700 Crore Budget Salman Khan + Atlee Movie in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2024 ऑलमोस्ट खत्म है बॉस और कमाल की बात जानते हैं सबसे ज्यादा बात उस एक्टर की हो रही है जिसकी 2024 में एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई कैसे जब नाम Salman Khan हो तो कुछ भी पॉसिबल है बॉलीवुड के ओजी फादर ऑफ मास 2024 में सिर्फ इंट्रो हुआ है 2025 में इनका कमबैक 3.0 ऑलरेडी लोडिंग है सर सिकंदर के बारे में तो सब जानते हैं फिल्म की शूटिंग फास्ट मोड में चल रही है 45 डेज का मैराथन शूट चालू है

700 Crore Budget Salman Khan + Atlee Movie in Hindi

बिना रुके Salman Khan बैक टू बैक क्लाइमैक्स शूट के लिए 10000 गोलियां भी सेट पे ऑर्डर की गई है अंडर वाटर सीक्वेंस है जैसा कभी ट्राई नहीं हुआ और एक उड़ते प्लेन के अंदर दे दनादन एक्शन सिकंदर सिर्फ बॉलीवुड नहीं पूरे इंडियन सिनेमा को मास का नया डेफिनेशन लिखकर देने वाली फिल्म बन सकती है गजनी याद है बस उसका बाप आ रहा है लेकिन यह समझने की गलती मत करिएगा

700 Crore Budget Salman Khan + Atlee Movie in Hindi

Credit – Filmi Indian

कि Salman Khan सिर्फ सिकंदर पे रुक जाएंगे वो क्या डायलॉग था टाइगर घायल हुआ तो क्या शिकार करना कभी नहीं भूलता तो बॉस 2025 में सिकंदर तो 2026 की प्लानिंग भी ऑलरेडी शुरू हो चुकी है सलमान खान 3.00 के लिए शायद इंडियन सिनेमा का बॉक्स ऑफिस नॉट रेड डी है बॉस एटली नानाम तो सुना ही होगा शाहरुख खान के पठान वाले कमबैक को भी शर्मिंदा कर दे ऐसी फिल्म जवान बनाने का घमंड है

बंदे के अंदर शाहरुख खान का ऐसा मासी प्रेजेंटेशन बॉलीवुड के किसी डायरेक्टर के दिमाग में भी नहीं आया जिस तरह एटली ने उनके स्टारडम का इस्तेमाल करके कलेक्शन में बदल दिया 1100 करोड़ ऐसे एक्टर के साथ जो किंग ऑफ रोमांस माने जाते हैं तो सोचो उसके साथ एटली क्या करेंगे जिनको एक्शन सिनेमा का पापा माना जाता है हां जी सही सुना आपने सलमान खान इनटू एटली डायरेक्शन 100% कंफर्म हो चुका है सिर्फ कुछ दिनों में एक छोटा सा अनाउंसमेंट तैयार किया जाएगा फिल्म को बना के बॉक्स ऑफिस जलाने की इतनी जल्दी है

Tumbbad Re-Release 13 September को दुबारा से आ रही है सिनेमा घरों में

कि एटली इसी साल अक्टूबर में फिल्म का प्री प्रोडक्शन स्टार्ट कर देंगे और अगले साल जनवरी 2025 में शूटिंग शुरू वैसे अंदर की खबर यह है कि जो फिल्म एटली ने इमेजिन की थी विद एसआरके वर्सेस थाला पति विजय जिसको कैंसिल करना पड़ा बिकॉज ऑफ विजय साहब का अर्ली रिटायरमेंट डिसीजन ये वही फिल्म है जिसको अब एटली एक नया वर्जन देंगे विद सलमान खान अब उनके सामने शाहरुख खान होते तो मामला स्पाई यूनिवर्स का कॉपी बन जाता इसीलिए एटली अच्छे से जानते हैं

प्रॉपर पैन इंडिया फ माने नॉर्थ वर्सेस साउथ और इसी फॉर्मूला को क्रैक करने के लिए बंदे ने चीट कोड एक्टर ढूंढ निकाला है द लेजेंड कमल हसन फादर ऑफ इंडिया का सबसे बड़ा गैंगस्टर फ्रेंचाइजर सिनेमेट यूनिवर्स को अपनी उंगली प कंट्रोल करने का घमंड है और यहां पे जो शब्द इस्तेमाल किया गया है ऑफिशियल रिपोर्ट्स में वो है पैरेलल लीड माने ये मत समझना

कि कमल सर सिर्फ कैमियो करेंगे ना ना उनका इक्वल लीड रोल होगा तो यस सलमान खान वर्सेस कमल हसन 101 पर लोडिंग है सर फिल्म 2026 रिलीज के लिए रेडी की जा रही है जो एटली के करियर की सिक्स्थ और सबसे बड़ी फिल्म होगी जितना मुझे लगता है यह फिल्म एक देसी वर्जन होने वाला है

हॉलीवुड का मेगा प्रोजेक्ट सुपरमैन वर्सेस बैटमैन के जैसा माने दो हीरोज एक दूसरे के जानी दुश्मन लेकिन क्लाइमैक्स में कुछ ऐसा रिवील होगा जब ये दोनों आपस में लड़ाई माफ करके किसी तीसरे मेगा विलन से कंपीट करेंगे और थिएटर्स को स्टेडियम में बदल देंगे मेरे दिमाग में फिलहाल तो सबसे बड़ा सवाल ये आ रहा है कि जब हीरोज ऐसे हैं तो मेन विलन कैसा होगा बाप रे बाप किसको अप्रोच करेंगे एटली फॉर नेगेटिव रोल

अच्छा एक पॉसिबिलिटी ये भी है कि एटली अपना खुद का एक यूनिवर्स बना सकते हैं हैं जैसे लोकेश कनकराज ने ऑलरेडी बनाया हुआ है तमिल सिनेमा के अंदर बस फर्क इतना रहेगा कि एटली मास यूनिवर्स में सिर्फ साउथ नहीं नॉर्थ के एक्टस को भी बड़े स्केल पर प्रेजेंट किया जाएगा

जवान वर्सेस सलमान वर्सेस कमल बूम बूम अब जब इतने बड़े नाम ऑलरेडी फिल्म में शामिल हैं तो समझ लो आप पैसा पानी की तरह बहने वाला है माने सलमान खान के करियर की हाईएस्ट बजट फिल्म फिलहाल कोई भी नंबर बोलना जल्दबाजी होगा लेकिन मिनिमम 500 करोड़ से 700 करोड़ के बीच में कहीं तक भी इन्वेस्ट किया जा सकता है

इस मल्टी स्टार प्रोजेक्ट पे और जैसा सलमान न 3.2 का इंट्रो हुआ है 2024 में प्लस कमल हसन सर का कल्ट फैन बेस और एटली का जवान के बाद सुपर मासी डायरेक्शन पावर है 500 करोड़ कलेक्शन सिर्फ 3 दिन में ये बहुत छोटी चीज होगी

क्योंकि ऐसा पहली बार हो सकता है कि नॉर्थ प्लस साउथ दोनों ऑडियंस किसी फिल्म को अपना बना ले सोचो जवान का इंडिया से जो 640 करोड़ आया उसमें 580 हिंदी का था जबकि सिर्फ 60 करोड़ दूसरी लैंग्वेजेस ने कंट्रीब्यूट किया अब यही अगर 500 500 हिंदी प्लस साउथ दोनों से आ जाता है तो सिर्फ इंडिया के अंदर 1000 करोड़ पॉसिबल होगा और वर्ल्ड वाइड गिनती में कैलकुलेटर फेल हो जाएगा अच्छा वैसे एक चीज गलत बोल दी मैंने सलमान खान 2024 में भी बड़ी स्क्रीन पर दिखाई देंगे

क्योंकि एटली उनको अपनी एक और फिल्म का पार्ट बना चुके हैं वरुण धवन का मास कमबैक बेबी जॉन जो दिसंबर में थिएटर्स में आएगी वो अपने साथ एक और बड़ी खुशखबरी लेकर आएगी क्योंकि सलमान खान कैमियो इन बेबी डॉन 100% कंफर्म्ड हो चुका है एक मास रोल स्पेशली उनके लिए लिखा गया है जिसका शूट नवंबर में होगा अब यार आपका तो मुझे नहीं पता लेकिन मुझे लगता है

सलमान खान सिर्फ इन दो मूवी से इतना पैसा पीट देंगे जितने में कई लोगों का पू पूरा लाइफ टाइम करियर कलेक्शन फिनिश हो जाएगा सलमान वर्सेस कमल हसन इन एटी डायरेक्शन क्या बोलते हो इसमें मेन विलन किसको लेना चाहिए कोई नाम है दिमाग में तो कमेंट्स में छोड़ कर जाना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment