9 Secrets of Mahabharata in Kalki 2898 AD Trailer

हां तो भाई देख लिया Kalki ट्रेलर किसी को पसंद आया किसी को ठीक-ठाक लगा तो किसी ने बोला पिक्चर नहीं चलेगी लेकिन एक चीज इन तीनों के बीच में कॉमन है दिमाग हर कोई लगा रहा है फिल्म में कहानी क्या हो सकती है किस बारे में होगी हर कोई अपनी थ्योरी बना के कल्की को सॉल्व करना चाहता है

9 Secrets of Mahabharata in Kalki 2898 AD Trailer

फटाफट लेकिन अगर मैं आपसे बोलूं जो 3 मिनट का लंबा चौड़ा वीडियो हमने देखा वो एक्चुअली में कल्की का ट्रेलर है ही नहीं गाली देने का मन कर रहा है ना सच बोल रही हूं जो 3 मिनट पूरे इंडियन सिनेमा को बदलने की पावर रखते हैं ना वो सिर्फ नाम का ट्रेलर है क्योंकि कल्की इतनी आसानी से नहीं मिलेंगे बॉस 9 Secrets बताता हूं

9 Secrets of Mahabharata in Kalki

आपको जो कहीं पता नहीं चलेंगे गारंटीड आराम से सुन लो जबरदस्ती नहीं है अच्छा लगे तो मान लेना वरना अपनी थ्योरी कमेंट कर देना पहली बात तो ये कान खोलकर सुन लो आप लोग ट्रेलर में जो न्यू वर्ल्ड नई दुनिया की बातें हो रही है ना वो कोई पॉजिटिव चीज नहीं है लास्ट शॉट ट्रेलर का वो एक्लिप्स ग्रहण की तरफ इशारा कर रहा है इन शॉर्ट ऐसी दुनिया की शुरुआत जब असुर कली धरती पर जन्म लेगा फिजिकल फॉर्म में कॉमिक स्टाइल में समझना है

तो थनोस इन अवेंजर्स फर्स्ट पार्ट में जैसे हीरोज हार गए थे फिर नई दुनिया बन गई थी जिसमें थनोस सबका भगवान था तो ट्रेलर का ये लास्ट शॉर्ट वही दिखाना चाहता है हीरोज हार जाएंगे और डार्कनेस अंधेरा कली की दुनिया की शुरुआत होने वाली है एक नया युग दिखाया जाएगा हमें डायरेक्टर नाग अश्विन के विजन में जो कलयुग से भी बदतर होगा जहां असुर कली लोगों के बीच रहेगा

जब मैं और आप जानते हैं कि कलयुग किसी दिन खत्म होगा तो असुर कली भी जानता होगा और वह सारी कोशिश करेगा एक नया युग लाने की जिसमें कल्कि अवतार ना ले सके तो ये प्रोजेक्ट के उर्फ प्रोजेक्ट कल्कि उनको धरती पर लाने के लिए नहीं बल्कि उनको खत्म करने के लिए है जिसकी शुरुआत विलन साइड से की जाएगी समझे ये लोग टाइम लाइन ही बदल दे देना चाहते हैं

जिसमें कभी कलयुग खत्म ही ना हो बल्कि एक नए युग में चला जाए जहां कभी कल्की देवता का जन्म ही ना हो सके दूसरा कंफ्यूजन लोगों को दीपिका पादुकोण के कैरेक्टर को लेकर है जिनको ट्रेलर में 99.99% लोगों ने मान लिया है कि ये देवता कल्की की मां होने वाली है तो दोस्तों बैड न्यूज़ है मेरे पास आप सब गलत साबित होने वाले हो ट्रेलर में ही एक दूसरे सीन में इनके बारे में इंफॉर्मेशन कुछ और बोल रही है

ये भी पढ़ें –

फर्टिलिटी प्रोग्राम इन शॉर्ट बच्चा पैदा करने वाला एक मिशन कॉम्प्लेक्शन माने वो जगह जहां पे अमीर पावरफुल लोग रहते हैं फ्यूचर में दीपिका वाला कैरेक्टर इसी फर्टिलिटी प्रोग्राम की मेंबर है क्लियर पढ़ सकते हो आप ट्रेलर के सीन में जो प्रेग्नेंट हैं

अच्छा यह बच्चा कौन है कहां से आया इसके बारे में मैं भी नहीं जानता लेकिन बच्चा क्यों आया माने ये फर्टिलिटी प्रोग्राम चल क्यों रहा है वो बताता हूं देखो वेद और पुराण में क्लियर कुछ बातें मेंशन है

अगर वो सच होने लगेंगी तो मान लिया जाएगा कि कलयुग अब लास्ट स्टेज में है डी एंड होने वाला है इसमें दो बातें सबसे ऊपर हैं औरतों के पेट से किसी नए बच्चे का जन्म ना लेना और दूसरा पेड़-पौधों पे एक नई पत्ती तक का ना पैदा होना ये फर्टिलिटी प्रोग्राम चलाया इसीलिए जा रहा है ताकि कलयुग को खत्म होने से बचाया जा सके

इसीलिए मां के पेट में बच्चा और पेड़ पे पत्ती दोनों दिख रहे हैं इनफैक्ट मुझे तो लगता है दीपिका के कैरेक्टर के पेट में जो बच्चा है ना वो एक्चुअली में असुर कली से कनेक्टेड हो सकता है किसी तरह इसीलिए कॉम्प्लेक्शन समझ रहे हो ट्रेलर में एक डायलॉग है

ना जिसने अभी तक एक सांस नहीं ली वो कैसे इतने लोगों के मरने का कारण हो सकता है कल्कि प्रोटेक्टर हैं डिस्ट्रॉयर नहीं वैसे एक अंदर की बात ये भी है कि दीपिका का कैरेक्टर नेम एक्चुअली में पद्मा है पद्मा जो गॉडेस लक्ष्मी का ही दूसरा नाम माना जाता है और कुछ लोग बोल रहे हैं

ये भी पढ़ें –

डायरेक्टर नाग अश्विन ने जानबूझकर ट्रेलर में मृणाल ठाकुर के चेहरे को दीपिका से बदल दिया है लोगों को कंफ्यूज करने के लिए ये जो सम 80 वाला कैरेक्टर है ना ये एक्चुअली में फिल्म के अंदर मृणाल प्ले करने वाली है ऐसा कुछ हिंट्स मिले हैं मुझे भी जबकि दीपिका एक सीक्रेट आर्मी की मेंबर होंगी जो संभाला माने वो जगह जहां पर एक्चुअली में भगवान कल्कि अवतार लेंगे वहां पे ट्रेन हो रही हैं

अच्छा हम लोग लॉलीपॉप की तरह दीपिका वाला कैरेक्टर और उनके बच्चे को पकड़ के बैठ गए लेकिन संभाला वाले सीन सबने इग्नोर मार दिए ये जो चार-पांच सींस डाले हैं ट्रेलर में वो एक्चुअली में भगवान कल्की के अवतार को धरती पे लाने से कनेक्टेड हो सकते हैं ये जो कैरेक्टर है ना मानो या ना मानो ये भगवान परशुराम को रिप्रेजेंट करने वाले हैं जो भगवान विष्णु के सिक्स्थ अवतार हैं

ये चिरंजीवी हैं माने अमर हैं मरते नहीं है ऐसा लिखा हुआ है कि भगवान कल की जब अवतार लेंगे तो उनको खुद भगवान परशुराम ट्रेन करेंगे ट्रेलर में देखो ना कैसे ब्लू लाइट से इशारा किया गया है कि ये अच्छाई की लड़ाई है जिसमें वेपंस नहीं भगवान को ट्रिब्यूट दे रहे हैं इन सब चीजों को बड़ी चालाकी से नाग ने हम सबके दिमाग से हटा दिया इसको बोलते हैं

परफेक्ट ट्रेलर कट मिशन सक्सेसफुल इतने में आप लोगों के दिमाग में यह सवाल आ गया होगा कि अगर दीपिका के पेट में कोई शैतान है तो अमिताभ बच्चन वाला कैरेक्टर उसको भगवान क्यों बोल रहा है

देखो बॉस ट्रेलर में दो अश्वथामा है पहला वो जिसके सर से मणि गायब है और दूसरा वो जिसको मणि वापस मिल गई है अब ये जो मणि है ना ये महाभारत के बाद से कहां गया किसी को नहीं पता हिस्ट्री में ढूंढोगे तो ये पांडव राजा युधिष्ठिर के सर पे आखिरी बार देखा गया था लेकिन उसी महाभारत के युद्ध में अश्वथामा को भगवान कृष्ण ने श्राप दिया था

क्योंकि उसने द्रौपदी के पांच बच्चों को मार डाला था और तो और अभिमन्यु का बच्चा जब पेट के अंदर था उसको तक मारने की कोशिश की थी अश्वथामा ने लेकिन भगवान कृष्ण ने ऐसा होने नहीं दिया अब ये मान लो आप अश्वथामा अपने पुराने पाप का हिसाब बराबर कर रहे हैं दीपिका वाले बच्चे को प्रोटेक्ट करके और शायद उनको भी नहीं पता कि पेट में जो बच्चा है

वो किसी गॉड से कनेक्टेड नहीं है बल्कि एक इविल हो सकता है जो खुद की नई दुनिया बनाएगा वैसे ही मणि एक्चुअली में कहां से आया उसका छोटा सा हिंट नाग अश्विन ने ट्रेलर में दिया है कमल हसन वाले कैरेक्टर को पास से दिखा के ये निशान देख रहे हो यहीं से वो मणि निकाला गया है जो अब अश्वथामा के सर पे वापस लग चुका है

ये भी पढ़ें –

इसीलिए ट्रेलर को अगर ध्यान से देखोगे ना तो उसमें अलग-अलग टाइमलाइंस नजर आएंगी बहुत सारे सींस एक दूसरे से जोड़ दिए हैं पास्ट प्रेजेंट फ्यूचर के अब ट्रेलर में जो 6000 साल पहले की बात हो रही है वो डायरेक्टली कुरुक्षेत्र में होने वाले महाभारत वॉर से कनेक्टेड है और जिस शक्ति की बात ये कर रहे हैं

वो शायद भगवान शिव के काल भैरव अवतार की मूर्ति है जो ट्रेलर से गायब थी लेकिन टीजर में दिख गई थी डायरेक्टली इशारा कर रही है प्रभास की तरफ जिनका नाम भैरवा बड़ी चालाकी से रखा है नाग अश्विन ने जो फ्यूचर में भी अपनी काशी की रक्षा कर रहे हैं मुद्दे की बात यह है कि अगर प्रभास कल्की नहीं है तो फिर ये फिल्म में कर क्या रहे हैं

इस सवाल का जवाब बहुत एक्साइटिंग है ध्यान से सुनना मजा आएगा देखो रामायण हो या महाभारत ये दोनों भगवान शिव के बिना मुमकिन ही नहीं होते द्रौपदी के पांच पति या फिर राक्षसों को मिलने वाले वरदान सब शिव से कनेक्टेड हैं और कमाल की बात यह है जिस तरह अर्जुन और खुद भगवान कृष्ण शिव भगवान के सबसे बड़े भक्त थे भगवान विष्णु भी उनकी पूजा करते हैं

ठीक उसी तरह अश्वथामा भी अपने आप को शिव का सबसे बड़ा भक्त मानता था बस फर्क इतना है कि अर्जुन और कृष्ण शिवलिंग की पूजा करते हैं जबकि अश्वथामा भगवान शिव की मूर्ति की पूजा करता है बस वहीं से ये सीन फिल्म में डाला गया है जब अश्वथामा को ये पता चलेगा भैरवा है कौन हां तो प्रभास फिल्म में कर क्या रहे हैं वो तो मैं बताना भूल ही गया भगवान विष्णु दुनिया के प्रोटेक्टर हैं लेकिन खुद विष्णु के प्रोटेक्टर शिव हैं तो आप ये समझ लो जो प्रोजेक्ट के कमल हसन एंड टीम ने शुरू किया है

भगवान कल्की को धरती पर अवतार लेने से रोकने के लिए उस प्रोग्राम को रोकने की जिम्मेदारी अपने भैरवा की होगी जो यह बात कंफर्म करेंगे कि टाइमलाइन से कोई छेड़छाड़ ना हो और कलयुग के बाद कोई नई दुनिया शुरू ना हो सके अब कमल हसन वाले कैरेक्टर पे आते हैं मानो या ना मानो ये असुर कली नहीं है

ये भी पढ़ें –

बिल्कुल नहीं इवन थोड़ा सा एक्स्ट्रा इमेजिनेशन लगा के बोल रहा हूं मैं शायद ये खुद भी एक चिरंजीवी हो सकते हैं माने वो जिनको अमर रहने की शक्ति मिली है अब सब अच्छे लोग ही अगर फ्यूचर में जिंदा रहेंगे तो देवी देवता युद्ध किससे करेंगे दुनिया को किससे बचाएंगे कुछ राक्षस भी तो होने चाहिए ना एक इंटरेस्टिंग बात बताऊं हिस्ट्री में थोड़ा सा रिसर्च करोगे ना तो पता चलेगा कुछ लोग मानते हैं

महाभारत में कौरवों के राजा दुर्योधन यह दुर्योधन कोई और नहीं कलि का ही दूसरा रूप बताए जाते हैं जो अपना कलयुग जल्दी शुरू सिर्फ इसीलिए नहीं कर सके क्योंकि महाभारत में भगवान कृष्ण खड़े थे और ऐसा माना जाता है महाभारत के युद्ध के खत्म होने से ठीक पहले ही कलयुग की शुरुआत हो गई थी बस ये असली रूप में तब आया जब भगवान कृष्ण धरती से चले गए और कली जो अब तलाश कर रहा है

एक फिजिकल फॉर्म उसकी शक्तियां धीरे-धीरे बढ़ने लग गई पर्सनली मुझे ऐसा लगता है यह कमल हसन वाला कैरेक्टर महाभारत में दुर्योधन के टाइम से एजिस्ट कर रहा है और अब सही मौका मिलते ही यह प्रोजेक्ट के को शुरू करके नई दुनिया क्रिएट करना चाहता है जिसमें दुर्योधन उर्फ कली को वापस लाया जा सके इवन शाश्वता चटर्जी वाला जो कैरेक्टर है ना वो कली की आर्मी का सेनापति टाइप है जो हिस्ट्री में आपको कोका वि कोका के नाम से मिल जाएगा दो शैतान जुड़वा भाई जिनको मारना असंभव था क्योंकि जितनी बार इनको मारोगे ये उससे भी जल्दी एक नया जन्म ले सकते हैं

वरदान था इनके पास तो भैया ये पूरी शैतान टोली जिसको रेड लाइट से प्रेजेंट किया है नाग अश्विन ने ये इंतजार कर रहे हैं अपने सुप्रीम यस किन का ट्रेलर में बोला था य स्किन है असुर कली जो अभी आया नहीं शायद यहां से आने वाला है जिसके लिए न्यू वर्ल्ड क्रिएट किया जा रहा है जिसमें भगवान कल्की को एंट्री नहीं मिलेगी अब एक लास्ट फाइनल वाला सीक्रेट फिल्म में कैमियोस के साथ कनेक्टेड है 99.99% चांसेस हैं

कि नाग अश्विन फिल्म में महाभारत का वॉर दिखा सकते हैं पूरा वर्ड ना सही लेकिन भगवान कृष्ण और अर्जुन जैसे कैरेक्टर्स को पक्का दिखाया जाएगा विजय देवर कोंडा एज अर्जुन आ सकते हैं जबकि भगवान कृष्ण कौन बनेगा यह सिर्फ एक इंसान जानता है और कल्की कौन सा एक्टर प्ले करेगा वो हमें फिल्म के पार्ट टू ही पता चलेगा लॉर्ड हनुमान भी आएंगे पार्ट टू में उनके लिए भी तैयार रहना वैसे जूनियर एनटीआर भी फिल्म का पार्ट है

कैसे मैं नहीं जानता दुलकर सलमान का नाम भी है और सुपर फायर एक्टर सूर्या भी फिल्म में दिख सकते हैं हां तो भैया वीडियो खत्म पैसा हजम कमेंट मार के जरूर बताना आपको कौन सी थ्योरी में सबसे ज्यादा मजा आया और अपनी थ्योरी भी जरूर शेयर करना और हां कलकी किसको बनना चाहिए इसका कोई सजेशन है दिमाग में तो पक्का से नाम लिख देना

Leave a comment