Tumbbad Re-Release 13 September – जो लोग पिछले 5 सालों से मेरे चैनल को फॉलो कर रहे हैं वो एक बात बहुत अच्छे से जानते हैं जब भी कोई पूछता है ना कि बॉलीवुड की नंबर वन फिल्म कौन सी है सिर्फ एक एक नाम बोलती हूं मैं तुं बार सिर्फ हॉरर में नंबर वन नहीं सिर्फ बॉलीवुड में नंबर वन नहीं पूरे इंडियन सिनेमा में सबसे बेस्ट और टॉप नंबर वन फिल्म मेरे लिए अच्छा लगता है काफी लोगों ने मेरी वजह से फिल्म को देखा और शायद वो भी मानते हैं
कि आज तक इंडियन सिनेमा में तुं बार जैसा दूसरा कुछ नहीं बना और ना ही बनेगा अगर एक छोटा सा आईडिया लेना है ना तो जैसे स्त्री टू जो फिलहाल बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म बनने जा रही है जिसका रास्ता सिर्फ एसआर के कमबैक जवान ने रोक रखा है स्त्री टू का हॉरर अगर 10 पर है ना तो Tumbbad का हॉरर 110 पर के बराबर है स्त्री टू का कंटेंट अगर 50 पर तो Tumbbad का सीधा 50000 पर जैसा होगा ब्रह्मांस जब रिलीज हुई तो काफी लोगों ने पहली बार वीएफ एकस नाम का शब्द सुना था
Tumbbad Re-Release 13 September
हर तरफ उनको क्रेडिट मिला बॉलीवुड को एक नए लेवल के स्पेशल इफेक्ट्स देने के लिए बहुत कम लोग जानते हैं यह काम हम 6 साल पहले ही 2018 में तुं बाड़ के अंदर कर चुके थे हस्तर एक ऐसा शब्द जिसने वीएफ एक का गेम बदल के रख दिया था और सबसे बड़ी शिकायत इंडियन सिनेमा फैंस की कि वो दिन कब आएगा जब फाइनली कुछ ऐसा बनेगा जो हॉलीवुड को टक्कर दे पाएगा आपका सवाल ही गलत है
काश अगर तुं बार थिएटर में देख ली होती तो यह पूछते कि वो दिन कब आएगा जब हॉलीवुड कुछ ऐसा बनाएगा जो इस फिल्म से कंपीट कर पाएगा कहां कंजरिंग और एनाबेल के चक्कर में पड़े हैं बेटा जी तुं बार के ओवरऑल एक्सपीरियंस के सामने ये सब छोटे बच्चे जैसे हैं चौक जाओगे आप ये सुनके कि इस फिल्म को बनाने में पूरे 21 साल लग गए 1997 में इसको लिखना शुरू किया गया जबकि बड़ी मुश्किल से 2018 में
ये रिलीज हो पाई हॉरर जैसा आज तक देखा नहीं होगा यकीन करोगे ये सेम एक्टर ने दोनों रोल प्ले किए लेकिन आप पहचान नहीं सकते रीजन डर जो आपके दिमाग को पकड़ लेगा स्त्री वन में जैसे था ना नाले बा माने कल आना वैसा फोक टेल कांसेप्ट भी है
तुंबाड में आंखों से ना देखो सिर्फ कान से सुनके आत्मा कांप जाए ऐसी कहानी साथ में तुंबाड का क्लाइमैक्स ये ऑल टाइम ग्रेटेस्ट सींस में आता है सिनेमा की हिस्ट्री में ऐसा खतरनाक शॉकिंग ट्विस्ट जो आप सपने में भी इमेजिन नहीं कर सकते इतनी बड़ी-बड़ी तारीफें फिर भी फिल्म का नाम सिर्फ 1 पर लोग ही क्यों जानते हैं बाकी 99 शायद पहली बार इस वीडियो में तुंबाड के बारे में सुन रहे हैं है ना
क्योंकि जब आप google2 के बारे में पढ़ोगे तो सबसे ऊपर लिखा दिखाई देगा फ्लॉप इंडिया की नंबर वन फिल्म और बॉक्स ऑफिस पे फ्लॉप ये कैसे पॉसिबल है
वो ऐसे कि फिल्म का बजट पूरे 15 करोड़ है लेकिन कलेक्शन इसका उससे भी 2 करोड़ कम 13 करोड़ लाइफ टाइम बिजनेस ये सबसे बड़ा तमाचा है फॉर इंडियन ऑडियंस चलो 6 साल पीछे चलते हैं 5 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई थी अंधाधुन फिल्म का हाइप उसकी एंडिंग की वजह से ऐसा बना कि बाकी सारी फिल्में गायब सी हो गई जबकि ठीक उसके अगले हफ्ते 12 अक्टूबर को थिएटर्स में तुंबाड को रिलीज किया गया था स्क्रीन्स बहुत कम मिली थी
क्योंकि लोग अंदाज उन के पीछे पागल थे सोचो क्या बेस्ट वीक रहा होगा वो बॉलीवुड के लिए जब सात दिनों में दो ऑल टाइम क्लासिक मूवीज एक साथ थिएटर में चल रही थी मैंने दोनों देखी वीडियो भी डाला था लेकिन हुआ वही जो 2023 में हुआ था गदर टू वर्सेस ओमजी 2 के क्लैश में लोगों ने गदर को सर पे बिठा लिया जबकि ओमजी 2 जिसका कंटेंट हजार करोड़ वाला था वो दब गई तो सिंपल शब्दों में
बोलूं तो तुं बाड़ के आगे जो फ्लॉप लिखा है उसका सबसे बड़ा रीजन आप लोग हो ऑडियंस मे मेरी तरफ मत देखो मैंने फिल्म थिएटर में देखी थी लेकिन इस गलती को सुधारने का एक फाइनल चांस मिल रहा है आप लोगों को 2018 रिलीज के तीन-चार साल बाद जब लॉकडाउन में फिल्म काफी पॉपुलर हो गई थी तब 99 पर लोग यही सेम बात बोल रहे थे
कि काश इस फिल्म को मैंने 2018 में थिएटर एक्सपीरियंस के साथ देखा होता तो इंडियन सिनेमा का रिस्पेक्ट 100 टाइम्स बढ़ गया होता तब ना सही तो अब सही जो मांगा वो मिल रहा है तुंबाड अपनी सेकंड इनिंग शुरू करने को वापस लौट रही है ऑल ओवर इंडिया इन सारे के सारे थिएटर्स सोज वरना हस्तर आ जाएगा फिल्म का आइकॉनिक डायलॉग दोबारा से आपको डराने वाला है
वो भी इस बार थिएटर्स की बड़ी स्क्रीन पे सपना नहीं सच है यह अंदर की खबर बताऊं तुं बार का पार्ट टू इन मेकिंग है फुल तैयारी चल रही है अचानक से लोगों को सरप्राइज करने की
लेकिन उससे पहले जिसने पार्ट वन नहीं देखा उनके लिए बेस्ट न्यूज़ सिर्फ दो हफ्ते से भी कम का इंतजार और आपको मौका मिलेगा इंडियन सिनेमा की नंबर वन फिल्म को फाइनली थिएटर्स में एक्सपीरियंस करने का 13 सितंबर लाइफ बन जाएगी वैसे ये रिरिलीज वाला कांसेप्ट काफी जबरदस्त रहा है स्पेशली फॉर बॉलीवुड लैला मजनू का नाम जानते हैं कांग्रेचुलेशन सिनेमा में आपका टेस्ट टॉप लेवल है पता है उस फिल्म को अभी रिरिलीज किया गया दोबारा और जानते हैं
पिछली बार उसका लाइफ टाइम बिजनेस उससे ज्यादा पैसा बनाया फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों के अंदर इस हिसाब से अगर चलोगे ना तो गुरु तुंबाड अपना 13 करोड़ का कलेक्शन ना सिर्फ क्रॉस करेगी बल्कि डबल ट्रिपल कहीं तक भी ले जा सकती है बस एक छोटी सी शर्त है
फिल्म को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स मिलनी चाहिए और वो तब होगा जब आप थिएटर जाओगे सिर्फ घर बैठकर सोशल मीडिया पे उंगलियां नहीं चलाओगे क्या कमाल का रिरिलीज पोस्टर बनाया है पोस्टर ऐसा है तो समझ जाओ थिएटर्स में आपकी मुलाकात किस लेवल के टॉप यूनिक कंटेंट से होने वाली है अब सच सच ईमानदारी से कमेंट सेक्शन में बताओ कितने लोगों ने फिल्म ऑलरेडी देखी है और कैसी लगी बाकी बचे हुए लोग 13 सितंबर टिकट्स बुक कर लेना