Thangalaan फाइनली मैं देख आया हिंदी डब्ड वर्जन में बड़ी दिक्कतों के बाद क्या ही बताऊं पहले हिंदी में लगी ही नहीं और फिर लगी भी तो दो-दो थिएटर्स में कैंसिल हो गई लेकिन अब फाइनली देख ली है और जहां मैं देखने गया था वहां अच्छी खासी भीड़ आई थी
Thangalaan Movie Review
तो मूवी कैसी है आइए थोड़ा बात कर लेते हैं वेल हेलो मेरा नाम है योगी और हमारी मुलाकात बार-बार होगी मूवी है कोलर गोल्ड फील्ड की जी हां नॉट यश वाला केजीएफ इस केजीएफ की स्टोरी में है चिन विक्रम जहां स्टोरी में माय इथोलॉजिकल टच दिया गया है
वो भी स्टोरी है 1850 सीई की सीई यानी कॉमन एरा यानी ऑलमोस्ट आज से 250-300 साल पुरानी मतलब बहुत ही ज्यादा पुरानी स्टोरी है जिसमें भी मेन कैरेक्टर के परदादा की भी बैक स्टोरी है जहां कोलर गोल्ड फील्ड का सोना पाने की कोशिश में लोकल लोग एंड अंग्रेज कैसे पीछे पड़ जाते हैं एंड उसके कंसीक्वेंसेस क्या होते हैं उसे फैंटेसी एंड भरपूर एक्शन के साथ दिखाया गया है
मूवी का रन टाइम है ऑलमोस्ट ढाई घंटे का जिसमें माइंड इट इंटरवल कैसे आ गया पता भी नहीं चला फर्स्ट हाफ खत्म भी हो गया एंड आई वाज व्हाट जल्दी आ गया क्या इंटरवल आई मीन इट्स काइंड ऑफ वेरी फास्ट पेड मूवी इन फर्स्ट हाफ इवन दो सेकंड हाफ भी उतना ही फास्ट पेस्ट है लेकिन
Brinda Web Series REVIEW: इसके सामने Maharaja Movie को भी भूल जाओगे
लेकिन हर फास्ट पेस्ट का मतलब परफेक्ट नहीं होता यहां मूवी को फास्ट पेस्ट करने के चक्कर में लिटरली मूवी के सींस को भगाया गया है ऐसा लगा मानो उन्हें बहुत कुछ दिखाना है बहुत कुछ शोकेस करना है है
लेकिन उनके पास टाइम की बहुत कमी है इट फील्स रश आउट जिसके वजह से क्लाइमैक्स का पार्ट पूरे फिल्म के साथ कनेक्ट होने में दिक्कत करता है बट ऑन दी अदर हैंड मूवी को अपने कंधों पर उठाकर चलते हैं अपने चिन विक्रम सर जिस तरीके का नेचुरल परफॉर्मेंस वह दे रहे थे भाई साहब आगे आएंगे
तो यार कसम से चिपक के झप्पी दूंगा मैं उनको क्या ब्रिलियंट परफॉर्मेंस दीी है यार उन्होंने एकदम एंड मैं स्पेशली बस उनको एंड उनकी परफॉर्मेंस को ही देखने गया था
Visfot Movie REVIEW in Hindi – एक फिल्म में 110 ट्विस्ट VS Stree 2
आई स्वेर लेकिन साथ में मुझे सभी एक्टर्स ने भी काफी इंप्रेस किया स्पेशली उनके और उनके वाइफ गंगम मा के बीच जिस तरह की केमिस्ट्री है वो एक तरफ नौटी भी है और दूसरी तरफ इमोशनल भी एंड इट फील्स वेरी वेरी नेचुरल ऐसा लग रहा था मानो दोनों सच में मिया बीवी है इसमें आरती का कैरेक्टर काफी इंटरेस्टिंग था
जो माइथोलॉजी एंड डिवोशनल एंगल से दिखाया गया है बट आई फेल्ड कि आरती के कैरेक्टर को और भी ज्यादा एक्सप्लोर करना चाहिए था पता नहीं क्यों ऐसा लग रहा था
कि उनके कैरेक्टर में और भी ज्यादा डेप्थ होनी चाहिए थी इटला इट कम्स एंड इट गोज बाकी जहां इसके फर्स्ट हाफ में आपको लगता है कि ओके स्टोरी तो खत्म भी हो गई अब आगे क्या तो सेकंड हाफ में दूसरा चैप्टर शुरू हो जाता है
REET new Vacancy 2024: राजस्थान में रीट भर्ती के लिए 30 हजार पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू
जो स्टोरी को कंटिन्यू तो करता है लेकिन पहले हाफ से कंपेयर नहीं कर पाता अगर इसका फर्स्ट हाफ 10 आउट ऑफ 10 है तो सेकंड हाफ सिक्स और सेवन आउट ऑफ 10 जहां क्लाइमैक्स को अच्छे से कंक्लूजन मल्स है सांप या एक ब्लैक पैंथर है इवन एक भैसा सा भी है वो बड़े स्क्रीन पर पता चलता है
कि ओ ये तो नकली है आई मीन वीएफए सीजीआई अगर फील हो कि वो सीजीआई है तो उसका लेवल उतना खास नहीं है यह कोई भी आराम से जान जाएगा अब क्योंकि मैंने शो हिंदी डबड में देखा तो उसकी भी बात कर लेता हूं तो मैं कहूंगा कि डिसेंट है डबिंग बहुत ब्रिलियंट नहीं और पहली बार एक्चुअली लाइफ में पहली बार आई फेल्ट के तंगल अन यानी जियान विक्रम के कैरेक्टर के लिए संकेत मात्री की आवाज सूट नहीं हो रही है
नहीं तो वह हर कैरेक्टर में आराम से जल अप हो जाते हैं यहां कोई और रफ वॉइस वाला जिनके आवाज में ग्रेंस हो खराश जैसी आवाज ऐसे आवाज ज्यादा सूट होती बाकी तो मूवी जरूर देखने लायक है फैंटेसी फिक्शन से भरी पड़ी है एंड एक्टर्स के परफॉर्मेंस के लिए तो मूवी देखनी ही चाहिए फिल्म में खून खराबा है
Saripodhaa Sanivaaram Movie REVIEW in Hindi
गालिया है बट उसे बीप कर दिया गया है एंड सेकंड हाफ में ब्लाउज को लेकर डायलॉग है कुछ एक यार अगर फैमिली के साथ देखोगे तो शायद ऑकवर्ड फील हो सकता है तो हां ब्रॉड माइंड के साथ देखना मूवी ओवरऑल देखते हुए Thangalaan मूवी को मेरी तरफ से 3.5 आउट ऑफ फाइव स्टार्स मिलते हैं