इस साल दिवाली पर रोहित शेट्टी की Singham Again और अनीश बजमी की Bhulaiyaa 3 का क्लैश होने वाला है दोनों ही बड़ी फिल्में हैं Singham Again की कास्ट में अजय देवगन अक्षय कुमार रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण टाइगर शॉफ और अर्जुन कपूर जैसे नाम हैं
Ajay Devgn की Singham Again से Bhool Bhulaiyaa 3 के क्लैश पर क्या बोले Anees Bazmee
वहीं Bhulaiyaa 3 में कार्तिक आर्यन तृप्ति डिमरी माधुरी दीक्षित और विद्या बालन जैसे एक्ट्रेस नजर आएंगे हाल ही में खबर आई थी कि Bhulaiyaa 3 के मेकर्स ने Singham Again के मेकर्स से फिल्म को आगे खिसका के लिए कहा था कोई m.com की रिपोर्ट के मुताबिक Bhulaiyaa 3 के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने पिछले हफ्ते रोहित शेट्टी और अजय देवगन के साथ मीटिंग की
यह मीटिंग दोनों फिल्मों के क्लैश को लेकर थी भूषण कुमार ने रोहित और अजय से कहा कि वह अपनी फिल्म को थोड़ा बाद में रिलीज कर ले ताकि दोनों ही फिल्में अच्छा बिजनेस कर सके
मगर अजय देवगन ने Singham Again की रिलीज को पोस्टपोन करने से मना कर दिया क्योंकि उनकी फिल्म ऑलरेडी देर से आ रही है ऐसे में वो ये नहीं चाहते कि फिल्म को और डिले से रिलीज किया जाए अब अनीश बजमी ने इस बारे में बात की है मिडडे को दिए एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया क्या वह अजय देवगन से फिल्म पोस्टपोन करने के लिए कहेंगे तो उनका कहना था मैं अजय देवगन से बात क्यों करूं यह प्रोड्यूसर्स के बीच लिया गया
एक व्यापारिक फैसला है और मैं तो सिर्फ एक डायरेक्टर हूं Singham Again की टीम चाहते हैं कि वह दिवाली पर ही अपनी फिल्म रिलीज करें क्लैश कभी भी सही आईडिया नहीं होता मैं जानता हूं कि हमने भूल भुलिया 3 की रिलीज डेट 1 साल पहले अनाउंस कर दी थी लेकिन अब हम कर भी क्या सकते हैं मैं हमेशा से यह मानता आया हूं कि एक अच्छी फिल्म किसी खास तारीख की मोहताज नहीं होती
Vijay की Thalapathy 69 अनाउंस हुई, कास्ट के बारे में क्या पता चला
बॉक्स ऑफिस के आंकड़े और रिलीज डेट के चक्कर में उलझने वाला मैं आखिरी इंसान हूं इसका हिसाब प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर करते हैं मुझे बिजनेस का कोई ज्ञान नहीं है स्कूल में मैं गणित में कमजोर था और फिल्म बनाते वक्त भी मुझे कभी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन समझ में नहीं आए मैं एक क्रिएटिव इंसान हूं मैं बस एक अच्छी फिल्म बनाना चाहता हूं
जो लोगों का मनोरंजन करे और साथ में पैसा भी कमा ले अनीश ने आगे कहा कि दोनों फिल्में अच्छी लग रही हैं दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर सकती हैं अजय अक्षय और रोहित मेरे करीबी दोस्त हैं वह जानते हैं कि अनीश भाई कभी भी उन्हें फोन करके रिलीज डेट बदलने को नहीं कहेंगे
Tumbbad 2 Post Credit Scene Explain in Hindi
मैंने कभी ऐसा नहीं किया हर फिल्म की अपनी तकदीर होती है आपको बताते चलें कि Singham Again पहले 15 अगस्त पर रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म पर काम पूरा नहीं हो सका इस वजह से इसे दिवाली के लिए पोस्टपोन कर दिया है इस पूरी खबर पर आपकी जो भी राय है आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा