वरुण धवन की फिल्म Baby John के ट्रेलर का बम फूटने वाला है जिसके लिए एक शुभ डेट भी तय कर दी गई है फिल्म पंडितों से एक अच्छा सा दिन देखकर मेकर्स ने Baby John के ट्रेलर को आउट करने की फुल प्लानिंग कर ली है जिसका तगड़ा कनेक्शन अजय देवगन से है
baby John Trailer Review in Hindi
यानी कि अजय और वरन साथ में आने वाले हैं धमाका करने वाले हैं ऐसे में फिल्म के सूत्र ने ने वरुण धवन स्टारर baby Johnके बारे में दिलचस्प खुलासे किए हैं जो कि शानदार है फिल्म के ट्रेलर को लेकर सूत्र ने कहा हम इसे लेकर एक्साइटेड है क्योंकि यह अटली के साथ हमारा पहला कोलाब है जो जिस भी चीज को छूते हैं उसमें अपनी एनर्जी और एक्स फैक्टर लेकर आते हैं
baby John लोगों के होश उड़ाओ देगी क्योंकि इसमें वरुण धवन की ऐसी परफॉर्मेंस है जो पहले कभी नहीं देखी गई इसे बहुत बड़े लेवल पर बनाया गया है विषय बहुत ओकेज है यह क्रिसमस पर आ रही है क्योंकि हमें फिल्म के लिए बहुत बड़ी तारीख चाहिए म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर बेहतरीन है
Sunny Deol की Lahore: 1947, Varun Dhawan की Baby John और Ranveer Singh की अगली फिल्म पर बड़ा अपडेट
साउथ के फिल्म निर्माता अपने एक्टर्स को बहुत अलग और स्टाइलिस्टिक तरीके से पेश करते हैं और आप baby John में ऐसा होते हुए देखेंगे और मुझे लगता है कि इस किरदार के साथ हमारी एक और फ्रेंचाइजी बनने वाली है इसके बाद सूत्रों से पूछा गया कि क्या उनका मतलब यह है कि baby John का सीक्वल आने की उम्मीद है
इस पर सूत्र ने जवाब दिया यह एक और किरदार आधारित फ्रेंचाइजी है जिस पर आपको नज नजर रखनी होगी सिंघम अगेन की रिलीज के बाद इसकी मार्केटिंग शुरू होगी जब उनसे पूछा गया कि क्या इसका प्रोमो सिंघम अगेन के साथ जोड़ा जाएगा तो उन्होंने कहा हां बिल्कुल उन्होंने साफ कर दिया कि अजय देवगन की फिल्म जिस दिन थिएटर में दहाड़ लगाएगी उस दिन फैंस को डबल ट्रिपल ट्रीट मिलेगी यह पक्का है
सिंघम अगेन देखने पहुंचे दर्शकों को फिल्म के साथ ही वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का ट्रेलर भी देखने को मिलेगा बताद सिंघम अगेन दिवाली यानी 1 नवंबर को रिलीज होगी जबकि बेबी जॉन 25 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है अब ऐसे में मेकर्स की प्लानिंग है कि सिंघम अगेन के साथ बेबी जॉन के ट्रेलर को अटैच किया जाए ताकि दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर बस हाई लेवल का सेट हो सके और जब फिल्म रिलीज हो
PM Free Washing Machine Yojana: हर राज्य में बांटी जाएंगी 50000 फ्री वाशिंग मशीन
तब वरुण की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में भोकाल काट दे खैर अब देखना होगा कि वरुण के लिए यह सारी प्लानिंग उनके फेवर में काम करती है या फिर नहीं बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यू गॉसिप फिल्म रिव्यूज सॉन्ग रिव्यूज के लिए सब्सक्राइब करें हमारे चैनल क्रेजी फॉर बॉलीवुड को एंड यस डोंट फॉरगेट टू प्रेस द बेल आइकन ताकि हमारे चैनल पे आई कोई भी नई इंफॉर्मेशन आप बिल्कुल भी मिस ना कर पाएं
Salman Khan, Sikandar के लिए Rashmika Mandanna के साथ दो गाने शूट करेंगे, लोकेशन पर मुहर लग चुकी है