SRK की Pathan 2: शाहरुख खान ने 2023 में अपने करियर की दो बहुत बड़ी फिल्में दी Pathan और जवान 2023 जनवरी में आई यशराज यूनिवर्स की Pathan ने उनके करियर का ग्राफ ना सिर्फ ऊपर उठाया बल्कि उनके बड़े पर्दे पर सॉलिड कमबैक भी करवा दिया Pathan से ही वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत हुई पिक्चर में हजार करोड़ के पार कमाई की
SRK की Pathan 2 Big Announcement
अब इसके दूसरे पार्ट यानी Pathan 2 की चर्चा है रिसेंटली Pathan के राइटर अब्बास टायरवाला ने एक इंटरव्यू में पठान ट पर अपडेट दिया है यह पहली बार है जब किसी ऑफिशियल शख्स की तरफ से पठान टू पर कोई पुख्ता जानकारी आई है अब्बास टायरवाला सायरस ब्रोचा के पॉडकास्ट शो सायरस सेज में पहुंचे थे
जहां उन्होंने इंडस्ट्री के तमाम मुद्दों पर बात की पठान टू पर बोलते हुए कहा पठान टू शेड्यूल हो गई है स्क्रिप्ट भी पूरी हो चुकी है अब इसका डायलॉग लिखा जाना है मैं आशा करता हूं कि मेकर्स अब इसे मुझे ऑफर करेंगे फिलहाल तो वॉर्ड टू शूट हो रही है
अब्बास के इस बयान के बाद यह तो तय है कि Pathan 2 पर तेजी से काम चालू हो चुका है
अब्बास के इस बयान के बाद यह तो तय है कि Pathan 2 पर तेजी से काम चालू हो चुका है बीते दिनों कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा बहुत तेजी से स्पाई यूनिवर्स को बढ़ाने में लगे हुए हैं वह हर फिल्म को बिल्कुल अलग ट्रीटमेंट देना चाहते हैं
Pathan 2 Story
बिल्कुल अलग कहानी के साथ इसलिए वह पूरे दमखम के साथ Pathan 2 पर काम चालू कर चुके हैं यह भी खबर आई कि पठान टू को इस बार सिद्धार्थ आनंद नहीं बल्कि साउथ के कोई बड़े डायरेक्टर डायरेक्ट कर सकते हैं लोगों ने अनुमान लगाना भी शुरू कर दिया
Pathan 2 के लिए लोकेश कनगर या इटली के पास जा सकते हैं
कि आदित्य Pathan 2 के लिए लोकेश कनगर या इटली के पास जा सकते हैं हालांकि यह सिर्फ खबरें हैं इस पर कि किसी भी तरह से कोई ऑफिशियल मुहर नहीं लगी है हां यह जरूर तय है कि आदित्य चोपड़ा सिद्धार्थ आनंद से इतर किसी की तलाश कर रहे हैं पीपिंग मूनन की रिपोर्ट में बताया गया
कि आदित्य चोपड़ा नहीं चाहते कि स्पाई यूनिवर्स की किसी भी फिल्म में कुछ दोहराया जाए वो चाहते हैं कि स्पाई यूनिवर्स के अंडर बनी हर फिल्म में एक फ्रेशनेस हो शॉर्ट्स एक्शन या डायरेक्शन में किसी भी तरह का दोहराव ना हो इसलिए वो Pathan 2 को सिद्धार्थ आनंद के हाथ में नहीं सौंपना चाहते यही वजह है
कि वो किसी नए डायरेक्टर के नजरिए से पठान को दर्शकों के सामने पेश करना चाहते ते हैं पठान टू के बजट को लेकर भी खबरें आई बताया जा रहा था
कि Pathan 2 का बजट पहली वाली पठान से करीब 75 करोड़ ज्यादा होगा आदित्य इस बार कुछ झन नाट दार बनाना चाह रहे हैं
इसलिए वो फिल्म की स्क्रिप्टिंग और इसके वीएफएक्स में खुद इवॉल्व हो रहे हैं जहां तक बजट की बात है तो सिद्धार्थ तानन के डायरेक्शन में बनी दीपिका पादुकोन और जॉन इब्राहम स्टारर पठान का बजट करीब 50 करोड़ था अब पठान टू पर यशार्थ फिल्म्स करीब 325 करोड़ खर्च करने वाला है खैर पठान टू के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है
बताया कि पिक्चर इस साल दिसंबर से फ्लोर पर आ सकती है पठान टू से पहले स्पाई यूनिवर्स की वर्ड टू और अल्फा आने वाली है वर्ड टू में रेट क्रस जूनियर एनटीआर और क्यारा आडवानी होंगे अल्फा में आलिया भट्ट और शर्वरी बाग होंगी इस मामले पर आगे जो भी अपडेट आएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे लेकिन इस अपडेट पर आप क्या कहेंगे आप अपनी राय कमेंट में बताइएगा
कब आएगी Tumbbad 2 फिल्म? बताया सोहम शाह ने
Transformers One Movie Review: Ek Dum Dhansu Movie aayi hai Hollywood se