Blackout Movie REVIEW in Hindi: Don’t miss The MasterPiece

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हम लोग इंतजार करते रह गए थिएटर्स में बॉलीवुड के अच्छे दिन कब आएंगे इधर ओटीटी पे हिंदी सिनेमा का चुपचाप कमबैक भी हो गया हेराफेरी हंगामा धमाल ढोल ये सारी मूवीज जिस बंदे को देखना पसंद है उसने पक्की बात मडगांव एक्सप्रेस जरूर देखी होगी प्योर कॉमेडी फिल्म थी

वो जिसका थिएटर एक्सपीरियंस सच में काफी अंडररेटेड रह गया चलो घर से बाहर जाना था तो समझ सकते हैं आप नहीं गए होंगे ब्लैकआउट(Blackout) ये डायरेक्टली रिलीज हुई है

Blackout देख सकते हो ऑलमोस्ट फ्री थैंक्स टू jioCinema 1 साल हां तो ब्लैकआउट ये सच में नए जनरेशन की वो ढोल धमाल प्रॉपर कॉमेडी फिल्म बनने का पूरा पावर रखती है पागल हो जाओगे हंसते-हंसते और सिर्फ इतना नहीं कॉमेडी के साथ ये लोग थ्रिल सस्पेंस भी डाल दिए हैं

Blackout Movie REVIEW in Hindi

तो नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे Moviekreview ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Blackout Movie के बारे में तो चलिए बात करते हैं इसके के बारे में

Blackout Movie Story in Hindi

जिसके सेंटर पे अपनी गुथी मैडम बैठी हुई हैं कभी ना भूल पाने वाला सिनेमा होता यह है कि एक रात पूरे पूरे शहर की बत्ती गुल हो जाती है शायद शहर के सबसे बड़े ट्रांसफार्मर में कोई फॉल्ट हो गया जिससे काला अंधेरा हो गया ऐसे में एक सुनसान रोड पे अकेली गाड़ी तेज स्पीड से भाग रही है

जिसको अचानक से कुछ सेकंड बाद एक दूसरी गाड़ी जोर से टक्कर मार के खुद पलट जाती है देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के यह तो पक्का सुना होगा लेकिन देने वाला गाड़ी फाड़ के इतना कुछ दे सकता है यह तो कोई नहीं सोच सकता एक बड़ी सी वैन फुल ऑफ खजाना जिसका दरवाजा खोलते ही सीधा ऊपर वाले की तिजोरी के अंदर पहुंच जाओगे

आप कोई एक भी चीज उठा लीना बैंक बैलेंस सेट है इधर लालच में फंस गए हैं अपने लेनी भैया जो पेशे से मीडिया क्राइम रिपोर्टर हैं और मजबूरी से पत्नी के नौकर जिसके लिए अंडा पांव लेने निकल गए थे अब सोचो मैडम पांव खोले और अंदर से सोने का बिस्किट आ जाए कितनी शाबाशी मिलेगी फुल इज्जत विद बोनस सीधा एक बार में क्या सीन है

ये भी पढ़ें –

बट लेनी भैया के इस सपने के बीच में खड़ा है एक शराबी जो एक्चुअली आपको विक्रम बेताल की याद दिलाएगा लेनी की पीठ पे बेवड़ा चढ़ गया है

कहानी का सबसे बड़ा ट्विस्ट

अब कहानी का सबसे बड़ा ट्विस्ट जानते हैं क्या कुछ टाइम बाद वही गाड़ी पुणे शहर के अंधेरों से गुजरती है लेकिन इस बार ड्राइवर अकेला नहीं है कार के अंदर एक क्राइम रिपोर्टर साथ में अरबों का खजाना एक कम दिमाग शराबी लेकिन साथ में इन लोगों की घूम रही है एक जिंदा लाश ये जिंदा लाश का क्या सीन है वो तुम पता लगा लेना ऑन jio Cinema सिर्फ एक हिंट देता हूं आंखों से जो दिख रहा है उस परे यकीन मत करना बस रोते-रोते हंसना सीखो ये गाना तो सब जानते हैं

लेकिन हंसते-हंसते दिमाग लगाना ये काफी मुश्किल नहीं हो जाएगा कॉमेडी विद सस्पेंस ये कुछ नया ट्राई किए हैं इस बार देखो विक्रांत मैसी कितने कमाल के एक्टर हैं आप जानते ही हो बंदे के नाम इंडिया की नंबर वन फिल्म है 12th फेल जाके IMDB पे चेक कर लेना

और सुनील ग्रोवर बंदे को घमंड है कपिल शर्मा के शो में घुसकर उनके शो को अपने नाम से चलाने का इनके बिना शो ही बंद हो गया था अब ये दोनों एक साथ आए हैं एक गाड़ी के अंदर तो कितना बड़ा कांड होगा आप सोच भी नहीं सकते इस फिल्म की कहानी सबसे बड़ा सरप्राइज फैक्टर है एकदम डिफरेंट हट के कांसेप्ट लाए हैं Blackout का जिसमें कार एक्सीडेंट घुसे दिए फिर तो भैया ऐसे ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं जो किसी को भी पागल कर सकते हैं कमाल की बात यह है

ये भी पढ़ें –

Blackout Movie की कॉमेडी

कि कॉमेडी का लेवल सच में गजब है एकदम नेचुरल हंसी आएगी रियल वाली कोई डबल मीनिंग नहीं कोई वल्गर बातें नहीं होंगी फैमिली सिनेमा में कॉमेडी ढूंढना इसके लिए चाहिए होती है दमदार राइटिंग और यकीन मानो फिल्म के वन लाइनर्स पे आपके साथ पूरा परिवार हंसेगा इस बार और ऐसा भी नहीं है

कि सिर्फ हंसा हंसा के वापस भेज दिया जैसे हेराफेरी धमाल जैसी मूवीज में डब्लू वाला सस्पेंस हुआ करता था ना ठीक उसी लेवल का खतरनाक क्लाइमैक्स भी तैयार किया गया है फिल्म के अंदर एक बिल्कुल अनएक्सपेक्टेड सीन और पूरी फिल्म कॉमेडी से क्राइम थ्रिलर बन जाती है एक तरीके से ये Blackout वाली फिल्म किसी लव लेटर की तरह है जो फिल्म के डायरेक्टर ने हम सबकी बचपन वाली फेवरेट मूवीज को लिखा है

ये भी पढ़ें –

फ्री में देखें Blackout Movie on Jio Cinema

और आप इससे कनेक्ट करोगे तो यार हर फ्री में मिलने वाली चीज सस्ती नहीं होती गुरु कभी-कभी सैंपल फ्री में देकर आप आ मेन प्रोडक्ट के लिए पब्लिक को रेडी भी करना पड़ता है

Blackout Movie Rating

समझे मेरी तरफ से Blackout को मिलेंगे पांच में से पूरे साढ़े स्टार्स पहला जबरदस्त आउट एंड आउट कॉमेडी दो-तीन जगह पे इतना हंसोगे

जितना दो-तीन घंटे में नहीं हंसते होगे दूसरा कॉमेडी विद सस्पेंस ये वाला एक्सपेरिमेंट बॉलीवुड की जनता को 100% इंप्रेस करेगा तीसरा विक्रांत और सुनील ग्रोवर की आपस में जो केमिस्ट्री है

वो हीरो हीरोइन से भी बढ़कर है बाकी मोनी रॉय को आप इग्नोर कर सकते हो जैसे मैंने कर दिया इस वीडियो में हां आधा स्टार कमाल के वन लाइनर्स मतलब ऐसा कुछ बोला जाता है जो दिमाग में सोचकर बार-बार हंसी आएगी अकेले में भी हंस पड़ोगे

ये भी पढ़ें –

निष्कर्ष

हां तो नेगेटिव्स की बारी बड़ी वाली शिकायत यह हैकि Blackout सिर्फ नाम में है जबकि एक्चुअल फिल्म की कहानी में उसका इस्तेमाल 10 बार भी नहीं हुआ छोटी वाली शिकायत कुछ फालतू कैरेक्टर्स पर टाइम और कहानी दोनों वेस्ट करना एक्चुअली में उनकी वजह से फिल्म को ज्यादा फर्क पड़ता नहीं है तो भैया ब्लैक आउट 100% ग्रीन लाइट है मैं तो बोल रहा हूं सुबह की शुरुआत आज नाश्ते में कॉमेडी के साथ कर लो पूरा दिन सूरजमुखी जैसा फील करोगे

तो आपको कैसा लगा हमारा ये Blackout Movie रिव्यु कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें |

ये भी पढ़ें –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment