Border 2 Announcement Pushpa 2 Postponed Kill Trailer REVIEW

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

तो भैया पिछले 24 घंटों में इंडिया की सबसे मारकाट वाली फिल्म जैसा आज तक कुछ नहीं बना सेंसर बोर्ड के डर से इंडिया का ऐसा सिनेमा जिसको देसी नहीं विदेशी लोग पसंद करते हैं

वो फिल्म जिसका इंतजार पूरी दुनिया कर रही है और तीसरी इंडिया की एक ऐसी फिल्म जो 27 साल बाद वापस आ रही है जिसका सिर्फ नाम सुनते ही पिक्चर अभी से हजार करोड़ पार हो गई है

Border 2 Announcement Pushpa 2 Postponed Kill Trailer REVIEW

Kill Trailer REVIEW

24 घंटों में एक साथ तीन इंपॉर्टेंट फिल्मों का अपडेट सिनेमा के अच्छे दिन सच में आ गए गुरु पहली फिल्म है Kill जिसका ट्रेलर कल रिलीज हुआ और इसको देखते ही दिमाग में दर्द होने लगा मेरे करण जोहर ये किस लाइन में आ गए आप हॉलीवुड में बनती है

भाई ऐसी आंख फोड़ू मूवीज पीछे म्यूजिक है जबकि स्क्रीन पे हीरो जो दुश्मन के खून से होली खेल रहा है 5 जुलाई को सच में पहली बार ऐसा होगा जब थिएटर्स में आपको डॉक्टर से परमिशन लेकर जाना पड़ेगा

क्योंकि 100% यह फिल्म कमजोर दिल वालों के लिए बिल्कुल नहीं है जिस सिनेमा को देखकर अनुराग कश्यप जैसा डायरेक्टर बोल दे भाई ये इंडिया की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म है

ये भी पढ़ें –

आज तक ऐसा कुछ नहीं देखा उस फिल्म के ट्रेलर से आप और क्या ही उम्मीद कर सकते हो पूरे 120 सेकंड में 120 बार आंखें बंद करनी पड़ेंगी ऐसे सींस बनाए हैं जो डायरेक्टर राघव जैसे कॉमेडियन डांसर को किसी फिल्म का विलन बना के प्रेजेंट कर सकता है वो सोचो अपने हीरो को कहां तक ले जाएगा खून खराबे में

अच्छी बात यह है बाकी करण जोहर मूवीज की तरह इस बार कोई सही गलत का मोरल साइंस नहीं है सिर्फ दे दनादन एक्शन होगा जब तक कोई मरेगा नहीं

Breaking News: Pushpa 2 Postponed

अच्छा दूसरी फिल्म जो एक्चुअली में गुड नहीं सबसे बड़ी बैड न्यूज़ लेकर आई है वो यह कि हम सबकी फेवरेट पुष्पा टू फायर समझा क्या ज्वालामुखी है ये तो भैया अच्छे से याद होगा आपको पुष्पा ने कम बैक करते ही अपने डायलॉग को थोड़ा सा चेंज किया था हर हरगिज झुकेगा नहीं साला लेकिन काम उसका एकदम उल्टा करके दिखाया है क्योंकि अंदर की खबर आई है

फिल्म अपनी ओरिजिनल रिलीज डेट को छोड़कर भाग गई है बहाना दे रहे हैं कि काम थोड़ा सा अधूरा है और डायरेक्टर सर सुकुमार को टाइम लगेगा पुष्पा टू को इंडिया की नंबर वन फिल्म बनाने के लिए लेकिन थोड़ा सा अटपटा लगेगा सुनने में कुछ लोग बोल रहे हैं

कल्की का ट्रेलर देख कर ना पुष्पा के मेकर्स थोड़ा अंडर कॉन्फिडेंट हो गए हैं एक तो वो जो दोनों गाने रिलीज किए हैं फिल्म से उनको पब्लिक का वैसा रिस्पांस मिला नहीं जैसा क्रेज पुष्पा वन के गानों का था लोगों के बीच में ऊपर से प्रभा की फिल्म का ट्रेलर सीधा हॉलीवुड को चैलेंज कर रहा है

ऐसे में पुष्पा भाऊ जब टॉलीवुड में नंबर वन नहीं होगा तो पूरा इंडिया कैसे जीतेगा बाद में कितना वजन है कितना सच कितना झूठ एक दो दिन में कंफर्म हो जाएगा जब फिल्म के मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया जाएगा इसमें नुकसान चाहे किसी का भी हो पब्लिक का या फिर पुष्पा के मेकर्स का लेकिन फायदा सबसे बड़ा इस बंदे को होने वाला है

ये भी पढ़ें –

सिंघम 3 और सिंघम अगेन

रोहित शेट्टी अब आराम से 15 अगस्त को थिएटर्स में आ सकते हैं 2024 में बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म सिंघम 3 और सिंघम अगेन के साथ अब रास्ता रोकने वाला कोई नहीं है थिएटर्स में आना है और बॉक्स ऑफिस प धमाल मचाना है अजय देवगन सच में शैतान से कुछ काला जादू सीख कर आए हैं अब आ जाओ

Border 2 Announcement 

तीसरी फिल्म पे यार 27 साल बाद वापस आ रही है ये फ्रेंचाइजर 565 करोड़ कमाए थे 1997 में जो अब 600 करोड़ से ज्यादा बैठेंगे बॉर्डर टू का अनाउंसमेंट आ चुका है सर और फिर से वही नाम इसको वापस लेकर आया है जिसने गदर टू से बॉक्स ऑफिस का पूरा गेम बदल के रख दिया था द सनी देओल नाम के आगे द लगाना पड़ेगा क्योंकि गदर टू जैसी फिल्म जो सच में लॉजिक सिनेमा और क्रिटिक्स वगैरह से बहुत आगे निकल गई थी

ऐसी फिल्म के साथ ऑलमोस्ट 700 करोड़ का बिजनेस कर लेना पूरी दुनिया में यह काम अगर कोई कर सकता है तो सिर्फ सनी देल कर सकते हैं और अब बॉर्डर टू की बारी है जो इंडिया में बनने वाली आज तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म होगी बजट काफी हाईफाई होगा उससे भी बड़ी होगी फिल्म की कास्टिंग अभी आयुष्मान खुराना का नाम 99 कंफर्म है जो सनी देओल के जूनियर होने वाले हैं इवन विकी कौशल का नाम भी घूम रहा है उरी 2.0 किसको नहीं चाहिए

ये भी पढ़ें –

अच्छा यहां पे सबसे इंपॉर्टेंट बात यह है कि टी सीरीज फिल्म को प्रोड्यूस करने वाला है और टी सीरीज मतलब अंधा पैसा यह बात आप अच्छ अच्छे से जानते हो बस मेकर्स को थोड़ा सा एक्स्ट्रा ध्यान रखना पड़ेगा ये इंडिया वर्सेस पाकिस्तान वाले एंगल को रिपीट बिल्कुल नहीं करना है क्योंकि सच में पब्लिक बोर हो गई है

कुछ नया लेकर आना पड़ेगा डिफरेंट ट्राई करना पड़ेगा और जिस फिल्म के साथ बॉर्डर के इमोशंस हैं उसको लोग थिएटर में भाग कर देखने जाएंगे

ये भी पढ़ें –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment