Call Me Bae – शक्ति देव भगवान क्या ही बोलूं मैं फिलहाल सर में थोड़ा सा दर्द और थोड़ा इमोशनल ट्रामा में हूं क्योंकि मैंने देख ली है प्राइम वीडियो पर आई अनन्या पांडे स्टारर कॉल मी बे और सच बताओ लग रहा है जैसे मैं इस दुनिया का हूं ही नहीं मैं इस दुनिया से बिलोंग ही नहीं करता ऐसी दुनिया बताई गई है
इसमें क्यों ऐसा बोल रहा हूं बताता हूं देखो डबल स्मार्ट के वक्त ही मैंने कहा था कि बहुत सारा अच्छा कंटेंट देख लेने के बाद हमारा जब दिमाग अच्छी चीजों से भर जाता है तो उसको इक्वल करने के लिए कुछ ऐसा कंटेंट हम कंज्यूम कर लेते हैं जिसको देखने की घंटा जरूरत नहीं होती लेकिन कीड़ा वो है कि मानता नहीं तो आई रियलाइफ कि हमारी स्ट्रगल क्वीन की कॉल मी बे बाई जो भी है
Call Me Bae Web Series Review in hindi
वो आई है प्राइम वीडियो पर और जब मैंने ये सीरीज देखी तो मेरी डबल स्मार्ट के लिए इज्जत ना बहुत ज्यादा बढ़ गई क्योंकि उसमें सिर्फ दोढाई घंटे टॉर्चर था और इसमें आठ एपिसोड का टॉर्चर है सब 40 मिनट के आसपास वाले एपिसोड यानी ऑलमोस्ट 5 घंटे और क्या है स्टोरी में क्या दिखाया या क्या सिखा रही है सीरीज देखो अगर तुमने सोशल मीडिया पर कोई भी चीज पोस्ट नहीं की मतलब कि वह तुम्हारे लाइफ में कभी हुई ही नहीं है
मतलब कई साल पहले तुम्हारे मां-बाप का जन्म ही नहीं हुआ उनकी शादी भी नहीं हुई उनके बीच में वह सब हुआ ही नहीं तुम पैदा भी नहीं हुए क्योंकि यह सब सोशल मीडिया पर पोस्ट ही नहीं किया गया और साला अमीरी इतनी दिखाई गई है कि आईआईएम पासआउट बंदे को सिर्फ टाय बांधने के लिए रखा हुआ है
Brinda Web Series REVIEW: इसके सामने Maharaja Movie को भी भूल जाओगे
भाई साहब बिजनेस इतना बड़ा है कि टेस्ला के इलन मस्क के साथ मीटिंग है पैसा इतना है कि साला लड़की खुशी-खुशी गोल्ड डिगर बन रही है और कॉन्फिडेंस इतना है कि गोल्ड डिगर के जगह डायमंड लवर बोलके कवर भी कर रहे हैं भाई अमरी दिखाओ ना नो प्रॉब्लम लेकिन इतना ओवर फेसिनेट करने की भी जरूरत नहीं है कि सब नकली लगने लगे या शायद अमीर लोगों का ऐसा ही होता है सही है गरीब लोगों को क्या पता कोई अमीर ये अगर वीडियो देख रहा है
तो कमेंट में बताना जरा कि तुम्हारे यहां भी कुछ ऐसा ही होता है क्या क्या तुम भी चॉपर से जाते हो शॉपिंग करने के लिए खैर लेकिन इतना पैसा होने के बाद भी जब तुम्हारे अपने साथ में नहीं है तो लाखों में सोशल मीडिया फॉलोअर होने का क्या मतलब और इस सीरीज में अनन्य पांडे का कैरेक्टर इसी प्रॉब्लम को फेस कर रहा है और उसके फ्रेंड्स में अब सिर्फ उसके हाई ब्रांडेड बैग्स ही है जिससे वह बातें करती रहती है
Mirzapur Season 3 Teaser Trailer REVIEW in Hindi
या फीलिंग्लेस लेकिन जब वह अपने इस अकेलेपन को दूर करने जिम ट्रेनर के पास जाती है तो उसका अमीर हस्बैंड उसे घर से बाहर निकाल देता है क्योंकि जिम ट्रेनर के साथ मैं मैं क्या बोलूं यार छोड़ो यार और अब इस ओवर प्रिविलेज लड़की का होता है रियल स्ट्रगल शुरू तो अगर इस स्ट्रगल को आपको देखना है
तो देख लो सीरीज वैसे बता दूं कि यह स्पेशली जनजी के लिए बनी हुई सीरीज है क्योंकि बहुत से जेंज स्टाइल्स के वर्ड्स एक्सेंट इसमें यूज किए गए हैं
ढेर सारी इंग्लिश है और बहुत बड़े-बड़े ब्रांड्स और सोशली एक्टिव लोगों का रेफरेंस है इसमें तो अगर तुमको थोड़ा बहुत जनरल नॉलेज है तो ही इसके डायलॉग्स आपको समझ में आएंगे नहीं तो गल करना पड़ सकता है और इन सबको दिखाने के चक्कर में स्टोरी पे काम करना भूल गए हैं मेकर्स बस फीमेल ओरिएंटेड स्टोरी है
Thangalaan Movie REVIEW in HIndi : Oscar Wining Movie
जिसमें स्टोरी कम और ग्लैमर ज्यादा है और इन फीमेल्स के पास हर प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए एक बहन कोड है ब्रो कोड की तरह बहन कोड एंड सम टाइम्स आई फिल् के इनके बहन कोड में एक लेटर मिसिंग है वैसे एक चीज अच्छी है
अनन्या पांडे के कैरेक्टर में कि वह एक अच्छे दिल की लड़की है जो बिलीव करती है कि काइंड नेवर गोज आउट ऑफ फैशन और काइंड भी इसलिए क्योंकि वह अमीर है खैर यह एक ऐसी वेब सीरीज है जिसको आप फोन पे रील्स देखते हुए टीवी पे न्यूज़ सुनते हुए नो रिकमेंडेशंस फ्रॉम माय साइड बाकी मर्जी आपकी नो स्टार्स फ्रॉम माय साइड अगेन स्टार्स को आज मैं इज्जत दूंगा मिलते हैं अगले वीडियो में बाय ऑल द बेस्ट
GOAT Movie REVIEW in Hindi: क्या ये विजय थलापति की आखिरी फिल्म है ?