Chandu Champion Movie REVIEW: एक मनोरंजक फिल्म या समय की बर्बादी?, चैंपियन या फ्लॉप?

Chandu Champion Movie REVIEW: एक मनोरंजक फिल्म या समय की बर्बादी?, चैंपियन या फ्लॉप?:- आपको पता है बॉलीवुड में वो कौन सा एक्टर है जिसके करियर पर सबसे ज्यादा शक किया जाता है कब तक चलेगा कितना लंबा चलेगा आज कल कब खत्म कार्तिक आर्यन काफी बड़े-बड़े लोग चिड़ते हैं इनसे इनके फिल्म सिलेक्शन को लेकर जो टॉपिक्स बंदा उठाता है

वैसा सिनेमा लोगों से हजम नहीं होता ऊपर से नेपोटिज्म वाला भूत जो अब दुनिया के सामने आ चुका है उसका तो काम ही है कार्तिक आर्यन जैसे एक्टस का शिकार करना लेकिन अच्छी बात यह है कि कार्तिक रुकता नहीं है बॉस और पब्लिक हमेशा इनकी मदद करती है दूसरे लोगों को गलत साबित करने में अक्षय के बिना भूल बुलेया नहीं चलेगी जवाब 265 करोड़ कमा के दिया

ओटीटी पे छोटे स्टार्स की मूवीज आती हैं फ्रेडी ने थिएटर वाली फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया आज कम बैक हो रहा है इनका थिएटर्स में पूरे एक साल बाद और फिर से कार्तिक के स्टारडम पे सवाल उठ रहा है क्योंकि एडवांस बुकिंग में उतने टिकट्स बिके नहीं हैं

Chandu Champion Movie REVIEW

Chandu Champion Movie चैंपियन या फ्लॉप?

Chandu Champion यह है कार्तिक के करियर पे सवाल उठाने वाली अगली फिल्म जिस फिल्म पे किसी एक्टर का सब कुछ दाव पे लगा है सोचो उसको कितना स्पेशल होना पड़ेगा और यकीन नहीं मानोगे आप इस फिल्म की कहानी ऐसे इंसान की जिंदगी पे बेस्ड है

जिसने काम भी कुछ ऐसा किया था जो दुनिया में कोई और नहीं कर सकता दुश्मन की बंदूक से नौ गोलियां खाने के बाद भी अगर कोई इंसान दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट ओलंपिक्स में जाने का सपना देख सकता है

अगर उसको फिल्म में उतारना है तो कार्तिक को सच में ऐसा काम करना पड़ेगा जिससे सिर्फ करियर नहीं पूरा बॉलीवुड बच जाए सबसे बड़ा एडवांटेज एक्चुअली में ये है कि मुरलीकांत पेटकर का नाम कई लोगों ने पहली बार सुना है इसीलिए बॉलीवुड में बाकी बायो पिक से डिफरेंट हो सकती है

ये भी पढ़े –

Chandu Champion Movie Story in Hindi

ये और जिस फिल्म के फर्स्ट सीन में ही इंडिया के प्रेसिडेंट पे पुलिस केस करने की बात कर दी जाए आप समझ जाओ इस बार कहानी चंदू की नहीं चैंपियन की होने वाली है बचपन में गांव की कुछ कुश्ती जवानी में टोक्यो शहर का बॉक्सिंग रिंग और जिंदगी की सेकंड इनिंग्स में बिना पैरों के स्विमिंग ये लास्ट वाली लाइन पे आपका ध्यान अटक गया होगा क्या लगा था ट्रेलर देख लिया तो पूरी कहानी समझ जाओगे बॉस एक्चुअली में फिल्म के अंदर बहुत सारे सरप्राइजेज हैं

क्रिकेट के बाहर भी एक दुनिया होती है साब जरा निकल के तो देखो लोग बिना पैर के स्विमिंग बिना हाथ के बॉक्सिंग और बिना आंखों के निशाना लगाते हैं यही चंदू चैंपियन का एक्स फैक्टर है नाम के पीछे चैंपियन तो है लेकिन किस में कौन सा खेल इससे फिल्म को इंटरेस्टिंग बनाया जाता है कॉमेडी के साथ ये सिनेमा शुरू होता है में एक्शन आता है वॉर लड़ा जाता है फिर आती है

ये भी पढ़े

ट्रेजेडी और लास्ट में आपकी आंखों से आंसू निकल आता है अरे पोस्टर पे ही सबसे बड़ा हिंट था यार एक ही इंसान के इतने सारे रूप वो भी एक ही फिल्म के अंदर एंटरटेनमेंट पक्का है इस बात पे शक मत करना लेकिन ऐसी कहानी जिसमें कोई हीरोइन नहीं है कोई आइटम सॉन्ग नहीं है कोई रोमांटिक एंगल तक नहीं डाला गया क्या सच में बॉलीवुड इसके बिना पिक्चर चला पाएगा जवाब है हां हां हां क्योंकि कबीर खान थिएटर्स में फिल्म रिलीज नहीं करते ये पोयम सुनाते हैं

जैसे बचपन में दादी नानी सुनाया करती थी सिर्फ ढाई घंटे में एक स्कूल के बच्चे को मूछों वाले दादाजी तक पहुंचा देना इसके लिए सिर्फ कहानी अच्छी होने से काम नहीं चलेगा कहानी सुनाना आना चाहिए एक चीज होती है फिल्म दिखाना दूसरा उसको फील कराना इसके बाद आता है कबीर खान का सिनेमा जिसमें आप खुद स्क्रीन के अंदर पहुंच जाते हो 83 शायद थिएटर्स में काफी कम लोगों ने देखी लेकिन बाद में घर पे तो देख ली होगी सच बोलो एक भी आदमी ऐसा था

जिसको क्लाइमैक्स में रोंगटे फील ना हुए हो ठीक वैसे ही ना Chandu Champion को कबीर खान ने इतना सीरियसली बनाया है कि खुद कार्तिक आर्यन आपको फिल्म में कार्तिक आर्यन जैसे नहीं लगेंगे सबसे बेस्ट चीज यही है कि फिल्म हर टाइप की ऑडियंस को दिमाग में रखकर बनाई गई है हर कोई इसे समझ सकता है हर कोई इसके बारे में बात कर सकता है हां लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि Chandu Champion कोई परफेक्ट फिल्म बन गई है

ये भी पढ़े

Chandu Champion Movie Week Points

तीन-चार बातें आपको ध्यान में जरूर रखनी चाहिए फिल्म में जो वॉर वाले सींस डाले हैं वो इतने असरदार भी नहीं है प्लस मजेदार भी नहीं है और हां सेकंड हाफ थोड़ा स्लो है ज्यादा मोटिवेशनल है और कभी-कभी आपको लगेगा यार यह चंदू इतनी आसानी से चैंपियन कैसे बन जाता है हर गेम में समझ रहे हो वो स्ट्रगल चैलेंज उतना क्लियर नहीं दिखाए हैं

Chandu Champion Movie Ending

लेकिन एक बंदा जिसकी वजह से फिल्म की एंडिंग में आपकी आंखों में आंसू होंगे वो है मुरलीकांत पेटकर उर्फ कार्तिक आर्यन इनका परफॉर्मेंस अच्छा है बुरा है पता नहीं लेकिन फिल्म खत्म होने के बाद मुरलीकांत पेटकर के बारे में जब भी सोचूंगा सिर्फ यही चेहरा दिमाग में आएगा

पूरे ढाई घंटे फिल्म देखने के बाद जब किसी एक्टर को उसके नाम से नहीं उसके कैरेक्टर से पहचानने लग जाओ ये अच्छा नाम नहीं है तो फिर और क्या होगा काफी लोगों को बोलते सुना है मैंने कि इस जनरेशन के लास्ट स्टार ऋतिक रोशन है

या फिर काफी लोग रणवीर कपूर के साथ बॉलीवुड को खत्म कर देते हैं भैया जी सॉरी टू डिसपे इस में एक लंगड़ा घोड़ा भी आ गया है पैर में रस्सी बंधी जरूर है लेकिन इतनी जल्दी रेस से बाहर नहीं होगा देखो ना क्या हुआ विजय राज के साथ टैलेंट इतना है

ये भी पढ़े

कि बॉलीवुड के 100 एक्टर्स का करियर खा जाएं लेकिन फिल्मों में साइड का सपोर्टिंग रोल दिया जाता है हर बार लेकिन बंदे ने कोई कसर नहीं छोड़ी है हर बार स्क्रीन प आते ही फिल्म में अपना रोल कितना इंपॉर्टेंट है ये फील कराने में अलग कैटेगरी का एक्टर है कुछ लोगों के चेहरे पे थोड़ी सी हंसी राजपाल यादव को देखकर भी आएगी जिनका फिल्म में छुटकू सा रोल है

Chandu Champion Rating

लेकिन पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी तो भैया Chandu Champion को पांच में से मिलेंगे साढ़े तीन स्टार्स पहला एक कंप्लीट फिल्म है फुल ऑफ इमोशंस फैमिली सिनेमा दूसरा कबीर खान का फिल्म की कहानी को सुनाने का एक मजेदार तरीका तीसरा कार्तिक आरणन का शानदार काम अब इतना श्यर नहीं हूं मैं कि रियल इंसान के कितना करीब जा पाए हैं

ये लेकिन इनका वाला वर्जन हमेशा याद रहेगा बाकी आदा छोटे लेकिन दमदार कैमियोस प्लस सपोर्टिंग रोल विजय सर आपकी विजय 100% पक्की है नेगेटिव्स में देखो वॉर सीन दिखाना नहीं आया या फिर मुझे उतना दमदार नहीं लगा प्लस हां फिल्म कहीं-कहीं पर थोड़ा ज्यादा इजी हो

गई मतलब काम असंभव और जवाब उसका इतना आसान कैसे लास्ट में बस इतना बोलूंगा चंदू चैंपियन बॉक्स ऑफिस वाली फिल्म नहीं है कलेक्शन कितना हुआ यह मत पूछना कुछ अच्छा देखना है तो मेरी तरफ से हां है

ये भी पढ़े

Leave a comment