GOAT Movie REVIEW in Hindi: क्या ये विजय थलापति की आखिरी फिल्म है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

तो बॉस इंडियन सिनेमा में फैन बेस कौन से एक्टर का सबसे ज्यादा होगा इस लिस्ट में एक नाम हमेशा होगा थालापट्टी बन चुके हैं और बाकी लोगों को यह साबित करने के लिए इसी नाम की एक फिल्म बना दी है इन्होंने GOAT जो थालापट्टी ओ जो इनकी लास्ट फिल्म थी उसने डे वन 142 करोड़ कलेक्शन करके बॉक्स ऑफिस को हिला दिया था

GOAT Movie REVIEW in Hindi: क्या ये विजय थलापति की आखिरी फिल्म है ?

GOAT Movie REVIEW

तो क्या GOAT उससे आगे निकल पाएगी 150 प्लस पॉसिबल और नॉट 100% यस क्योंकि प्रोफेशनल छोड़ो पर्सनल रीजंस बीच में आ गए हैं विजय सर के रिटायरमेंट के प्लान की वजह से GOAT उनकी सेकंड लास्ट फिल्म होने वाली है एंड यकीन मानिए थिएटर एक्सपीरियंस इस फिल्म का किसी फेस्टिवल से कम नहीं है अगर किसी एक्टर को फेयरवेल गिफ्ट देना है तो ऐसी पावरफुल फिल्म के साथ होना चाहिए बट हैप्पी एंडिंग होने से पहले गोड के फ्यूचर में छोटा सा ट्विस्ट है

Credit – Filmi Indian Youtube Channel

हिंदी रिलीज फिल्म की वो 99 पर थिएटर्स में कैंसल्ड है जीरो कलेक्शन नेशनल चेंस में लियो के जैसे ही गोट को हिंदी में रिलीज नहीं मिला माने जो कमाना है सिर्फ सिंगल स्क्रीन से कमाना पड़ेगा विजय स्टारडम का सबसे बड़ा टेस्ट काफी हाइप बन गया था ऑलरेडी इस फिल्म का क्योंकि ट्रेलर में विजय सर के मल्टीपल रोल्स को रिवील किया था प्लस ये डीएन वाला शॉट आउट ऑफ सिलेबस आ गया था

बट सच बोलूं ट्रेलर इस फिल्म के सामने कुछ भी नहीं है सिर्फ 1 पर देखा था आपने जबकि गोट का एक्चुअल रिजल्ट पीक मास सिनेमा को भी चैलेंज कर सकता है

GOAT : कहानी सिंपल है

कहानी सिंपल है एक स्पेशल टास्क फोर्स है जिसका मिशन है टेररिज्म को खत्म कर देना बस फैमिली को इस सब में इवॉल्व नहीं करना है वन एंड ओनली रूल थोड़ा-थोड़ा लियो वाला वाइब आएगा क्योंकि वहां भी फैमिली के लिए लीड कैरेक्टर वन मैन वर्सेस द वर्ल्ड सिचुएशन में फंस जाता है यहां भी वही इमोशंस हैं बट प्रॉब्लम यह है

विजय सर जब लाइफ के सबसे डेडलिएस्ट मिशन पे जाते हैं तो इनके रास्ते में कोई और नहीं ये खुद खड़े हो जाते हैं सेम टू सेम फेस है 100% लेकिन सिर्फ इतना नहीं है फिल्म में इनका एक तीसरा वर्जन भी है जो इस कहानी का सबसे बड़ा एक्स फैक्टर भी है मास सिनेमा में दिमाग लगाने वाला सस्पें एंगल फिल्म के फर्स्ट सीन में विजय सर की एक्शन एंट्री थिएटर्स में पैसा वसूल कराने के लिए सफिशिएंट है

Mirzapur 3 Bonus Episode Explained मुन्ना भैया अभी जिन्दा हैं

मिशन इंपॉसिबल को भी रीक्रिएट किया गया है 400 करोड़ बजट को जस्टिफाई कर देता है ट्रेन के अंदर डेडली सीक्वेंस तो इंटरनेशनल एंगल फिल्म से रशिया का कनेक्शन जोड़ देना यह गोड का लेवल सेट करता है स्पेशली जो ये बीजीएम के साथ

थलापति विजय का टाइटल कार्ड जब थिएटर में प्ले होता है ना तो अपने आप समझ आ जाता है कि एक स्टार और एक एक्टर के बीच में क्या फर्क होता है क्यों किसी एक एक्टर के नाम पर 400 करोड़ लगा सकता है कोई इतना बड़ा रिस्क कैसे लिया जाता है

वो एक्टर ऐसा क्या करता है गोट इन सारे सवालों का बेस्ट आंसर है बट सबसे बड़ा पावर इस फिल्म का यह है कि गोट के अंदर एक नहीं डबल गोट से मुलाकात होगी क्रिकेट और सिनेमा इंडिया के दो सबसे बड़े फेस्टिवल एक साथ थाला पटी विद थाला जिस चालाकी के साथ फिल्म के क्लाइमैक्स को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम से कनेक्ट किया गया है

मास सिनेमा का डेफिनेशन बदलने वाला सीन है वो और फिर ये सोचो मल्टीपल विजय वर्जन का फेस ऑफ प्रेजेंट करना ये चीज गोड को सबसे आइकॉनिक फिल्म की कैटेगरी में डाल देगी

लाइफ टाइम करियर में यंग विजय ये सबसे बड़ा सरप्राइज पैकेज है ऑडियंस के लिए क्योंकि ट्रेलर में इसका 1 पर हिंट भी रिवील नहीं किया जबकि थिएटर्स में माइंड ब्लास्ट कर दिया ये सच में उस लेवल के इंपैक्ट को मैच करता है जैसे कल की में अमित सर के यंग अश्वथामा शॉट ने गेम बदल के रख दिया था

बेस्ट चीज स्क्रीन पे दो अलग-अलग कैरेक्टर्स को फील कराना ऐसा नेचुरल परफॉर्मेंस है विजय का इस फिल्म के अंदर और दोनों कैरेक्टर्स सुपर से भी ऊपर हैं 3 घंटे लंबी फिल्म आज के टाइम में सबसे बड़ा रिस्क है लेकिन थिएटर में अगर ऑडियंस रुक रही है

Tumbbad Re-Release 13 September को दुबारा से आ रही है सिनेमा घरों में

तो आईडिया लगा सकते हो स्क्रीन पे क्या-क्या नहीं हुआ होगा अच्छा एक टेंशन लोगों के दिमाग में था इतनी बड़ी कास्ट क्यों सिर्फ विजय को फोकस में डालो पैसा बना लो लेकिन कहानी में हर कैरेक्टर का इंटेलिजेंट तरीके से यूज हुआ है बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं जो टोटली अनएक्सपेक्टेड निकल जाते हैं और इसी सबके बीच में हम लोग फुली एंटरटेन हो जाते हैं एक्शन थ्रिल और किल तीनों एक साथ सिर्फ इतने पे अगर आप मुझसे बोलोगे ना कि इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्ट करो

तो मैं आराम से बोल देती 600 करोड़ लियो का लाइफ टाइम बिजनेस अब सेफ नहीं रहेगा बट एक प्रॉब्लम जो इस फिल्म को परफेक्ट बनने से रोक देगी वो है फैन सर्विस नहीं उसकी वजह से ही तो गोट एक फेस्टिवल बन गई है लेकिन ओवर सर्विस ये गड़बड़ है मासी सींस या फिर पुराने आइकॉनिक मूव्स को रीक्रिएट करना बेस्ट होता है

बट एक एक्टर को चार अलग-अलग सोंग्स पे नचा के फिल्म को आधे घंटे लंबा करना नॉट डन स्पेशली जब इन सोंग्स का फिल्म की स्टोरी पे 1 पर भी इंपैक्ट नहीं पड़ता तो उनको स्किप करने का ऑप्शन अगर होता तो बेस्ट रहता फिल्म की एडिटिंग थोड़ी क्रिस्प होनी चाहिए थी और इसकी वजह से ओवरऑल फिल्म के रिजल्ट पे असर पड़ता है

700 Crore Budget Salman Khan + Atlee Movie in Hindi

जब फिल्म ऑलरेडी 2 घंटे 50 मिनट लंबी जा चुकी है इसीलिए क्लाइमैक्स को फटाफट हड़बड़ी में खत्म करने का प्रेशर इसीलिए जो मल्टीपल विजय एंगल एक तूफान की तरह शुरू हुआ था

उसकी एंडिंग एकदम नॉर्मल सी हो गई जो लेवल होना चाहिए था क्लाइमेक्स का वो गायब रह गया मिसिंग GOAT को पांच में से 32 न स्टार्स नॉर्मल स्टोरी को बिग स्केल पे प्रेजेंट करना विद सस्पेंस एंड ट्विस्ट दूसरा विजय के तीन वर्जन से हाइप क्रिएट करना तीसरा क्रिकेट विद सिनेमा

बाकी हाफ स्टार फॉर हिंदी डबिंग अच्छा है मतलब घर वाले भी समझ जाएं ऐसा सिंपल एंड रियल नेगेटिव्स में वो बार-बार रिपीट वाले आइटम डांस नंबर्स और बाकी क्लाइमैक्स में फिल्म की स्पीड 2x पे चलाना

इससे फीलिंग्लेस फैंस के लिए नहीं है नॉर्मल मास सिनेमा लवर्स उनको गोट में बहुत मजा आएगा 100% थिएटर एक्सपीरियंस है ओटीटी का वेट मत करना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment