GOAT – The Greatest of All Time Teaser Review | Thalapathy Vijay new Movie

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस वक्त हम लोगों का पूरा फोकस Kalki 2898 AD के ऊपर है इंडिया में बनने वाली अब तक की सबसे महंगी फिल्म जो प्रभास के लिए करियर डिसाइडर हो सकती है लेकिन इसके बीच में ही एक और साउथ इंडियन फिल्म जो हॉलीवुड को चैलेंज करने का प्लान बना रही है

उसने भी खुद को रिवील कर दिया है The Greatest of All Time – GOAT Thalapathy Vijay इसका टीज़र रिलीज हुआ है सिर्फ कुछ घंटों पहले और चैलेंज करता हूँ मैं आपको अगर आंखें बंद करके ये टीजर आप एक्सपीरियंस करोगे ना तो शायद कोई नहीं बोल सकता कि ये एक इंडियन फिल्म का टीजर है एकदम इंटरनेशनल सिनेमा के लेवल की चीज बनाई है

GOAT - The Greatest of All Time Teaser Review | Thalapathy Vijay new Movie

The Greatest of All Time Teaser Review in Hindi

स्क्रीन पर चल रही है गोलियां उधर बैकग्राउंड में फास्ट रेसी बैकग्राउंड म्यूजिक वाओ यार अपने नाम की तरह शायद ये 50 सेकंड 2024 में रिलीज होने वाले किसी भी बाकी फिल्म के टीजर से ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम जैसे लग रहे हैं जिस फिल्म के टीजर में ही एक नहीं दो-दो थालपति विजय एक साथ स्क्रीन पर देखने को मिल जाएं समझ जाइए फिल्म के अंदर और क्या-क्या देखने को मिल सकता है

यकीन मानिए इंडियन ऑडियंस ऐसे कंटेंट के लिए नॉट रेडी है बॉस टाइम ट्रेवल पास्ट प्रेजेंट फ्यूचर अपना देसी डॉक्टर स्ट्रेंज लोडिंग है सर काफी ज्यादा सिमिलरिटीज हैं वैसे kalki and GOAT दोनों फिल्मों के कांसेप्ट में फ्यूचरिस्टिक सिनेमा बनाया गया है

जिसमें वीएफएक्स एक सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है तो दोनों फिल्मों का बजट भी उतना है जितने में नॉर्मली 10-15 मिड बजट मूवीज बनके तैयार हो जाएंगी kalki और GOAT दोनों रिस्की प्रोजेक्ट्स हैं थोड़ा सा बोर हो गई होगी ऑडियंस थलापति विजय को बैक टू बैक मास मूवीज में देखकर एक्शन एक्शन एक्शन इसके अलावा कुछ और नहीं देखा काफी लंबे टाइम से तो इस बार GOAT में विजय सर ने टोटली डिफरेंट चीज ट्राई की है

ये भी पढ़ें –

GOAT MOVIE STORY IN HINDI

मास तो रहेगा लेकिन साथ में एक इंटरेस्टिंग कहानी जिसका का डायरेक्ट कनेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ है मैड साइंटिस्ट बनकर वापस आए हैं ये जिनका फेवरेट काम होगा टाइम के साथ छेड़छाड़ करकर पास्ट प्रेजेंट फ्यूचर तीनों को बदल देना लेकिन ये ऐसा क्यों कर रहे हैं

उसके पीछे होने वाली है एक सॉलिड बैकग्राउंड स्टोरी एक सीक्रेट मिशन जिसको पूरी दुनिया से छुपा के रखा गया है फिलहाल टीजर में जो आप देख रहे हो एक स्क्रीन पर विजय इन डबल रोल वो एक्चुअली में जुड़वा या फिर क्लोन टाइप कुछ भी नहीं है इतना इजी नहीं होने वाला ये पास्ट वाले विजय माने खुद का यंग वर्जन प्रेजेंट वाले साइंटिस्ट विजय के साथ बैठा हुआ है

टाइम ट्रेवल करने के बाद थोड़ा कंफ्यूज ंग हो गया नहीं इवन जो पोस्टर्स अभी तक फिल्म की टीम ने रिलीज किए हैं वो काफी डिफरेंट और यूनिक लगते हैं लेकिन कहानी क्या होगी उसका जरा सा भी हिंट नहीं मिलता वैसे अंदर की खबर तो यह भी है कि सिर्फ दो नहीं फिल्म में तीन-तीन विजय एक दूसरे के आमने-सामने खड़े हो सकते हैं

पास्ट प्रेजेंट फ्यूचर तीनों एक फ्रेम में अच्छा टीजर में कुछ अनएक्सपेक्टेड चीजें हो रही हैं शायद रशिया में विजय का पीछा कर रहा है कोई फिर अचानक से कुछ फास्ट फॉरवर्ड सींस डालना ये लास्ट के 5 सेकंड इन्होंने पूरा गेम बदल दिया टॉप लेवल का सस्पेंस क्रिएट कर दिया है

ये भी पढ़ें –

स्लो मोशन में देखोगे तो दिमाग हिल जाएगा सच में एक जीनियस साइंटिस्ट किसी का दुश्मन कैसे और क्यों बन गया वो भी इस हद तक कि सीधा गन पॉइंट पे रख दिया इनको खतरनाक कहानी हो सकती है टोटल सरप्राइज टाइम ट्रेवल तो एक्स फैक्टर है ही साथ में कुछ पर्सनल राइवल्री भी हो सकती है

विजय इस फिल्म में हीरो और विलन दोनों खुद ही हैं

कहीं ऐसा तो नहीं कि विजय इस फिल्म में हीरो और विलन दोनों खुद ही हैं बाप रे एक्शन अवतार भी दिख रहा है इनका मतलब फैंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा लेकिन इस बार न्यूट्रल ऑडियंस को भी कुछ नया देखने को मिले उसको भी इग्नोर नहीं किया देखो लियो ने 600 करोड़ वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया लेकिन उसका पूरा क्रेडिट थलापति को आप नहीं दे सकते हो

एलसीयू लोकेश सिनेमेट यूनिवर्स भी इंपॉर्टेंट है तो फिर GOAT – ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम को कितना अच्छा होना पड़ेगा क्योंकि यहां पे बजट 300 400 करोड़ के आसपास हो सकता है माने प्रॉफिट के लिए 600 करोड़ से ज्यादा चाहिए होगा

लेकिन यह भी तो सोचने वाली चीज है जब एक थालापोक्कम कलेक्शन के पीछे तीन जीरो नहीं लगा सकते क्या पब्लिक ओपिनियन टाइम गोट ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम क्या लगता है

सिर्फ तमिल में नंबर वन हो सकती है या फिर पैन इंडिया गेम में कल की जैसी मूवीज को चैलेज कर पाएगी कैसा लगा टीजर डिफरेंट स्पेशल या फिर थोड़ा सा कन्फ्यूजिंग फॉर नॉर्मल ऑडियंस कमेंट सेक्शन खुला है फटाफट एंट्री मार लीजिए

ये भी पढ़ें –

CREDIT – AGS Entertainment Youtube Channel

ये भी पढ़ें –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment