Godzilla Minus One Movie Review in Hindi | Moviekreview

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हां जी तो बड़ी फुर्सत के बाद मैंने देख ली है Godzilla Minus One Movie तो क्या यह मूवी उस हाइप के लायक है जितनी इसकी हो रही थी या बस इस मूवी का हवा उड़ाया जा रहा था आइए थोड़ा बात कर लेते हैं एक कामी एज ए पायलट है जो वर्ल्ड वॉर ट के दौरान भागकर अपने फाइटर प्लेन को एक टापू पर ले जाता है

उस समय उसी टापू पर हमला होता है गॉडजिला का और व पायलट उसे वहां घबराई हुई हालत में मार नहीं पाता जिसकी वजह से टापू पर जितने भी लोग थे उनकी जान चली जाती है

अब वो पायलट इसी ट्रामा में जी रहा है इसी गिल्ट में जी रहा है कि उसी की वजह से वहां इतने सारे लोगों की जान चली गई सो अब वो उस गोडजिला को मारेगा तो क्या वो उसे मार पाता है कि नहीं और यह गॉडजिला एगजैक्टली क्यों इतना आतंक मचा रहा है वो आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा

Godzilla Minus One Movie Review in Hindi

Godzilla Minus One Movie Review & Story

इस फिल्म ने ऑलरेडी 115 मिलियन डॉलर्स छाप डाले हैं थिएटर रिलीज पर जो बनी सिर्फ 12 मिलियन डॉलर्स में थी एंड इसका ट्रेलर भी ऐसा बनाया गया था कि आपको कहीं ना कहीं अंदर से लगेगा कि यार यह फिल्म अपने यहां थिएटर्स में क्यों नहीं लगी यार ऐसी मूवीज जो थिएटर एक्सपीरियंस रखती है

वही यहां थिएटर्स में नहीं लगेगी तो हम सिनेमा लवर्स का क्या होगा लेकिन रुको अगर आपने बाकी अमेरिकन मूवीज या हॉलीवुड वाली गॉड गिला फ्रा चाइजी मूवीज देखी है तो यह उसके सामने थोड़ा लो साइड में ही मैं रखूंगा क्योंकि यार गजला का नाम लेकर गोडजिला का बस कैमियो ही रखा है

मूवी में 2 घंटे की मूवी और 10 मिनट का गोडजिला क्या यह नाइंसाफी नहीं है ऐसी नाइंसाफी मैं आपके साथ नहीं होने दूंगा तो देखो आपका काम तो 1 मिनट में हो गया लेकिन इस फिल्म में godzilla’s एंड ड्रामा था अब यह जो ड्रामा या ह्यूमन इमोशन है

ये भी पढ़ें –

उसे जोड़ा भी गया है बड़े सेंसिटिव टॉपिक से पोस्ट वर्ल्ड वॉर ट में जहां लोग मारे गए लोगों के परिवार उजड़ गए रहने खाने की समस्याएं बढ़ गई उस समय जब वह अपनी दुखती दर्द भरी दुनिया से बाहर आ ही रहे थे आई मीन ऑलरेडी जीरो से स्टार्ट कर ही रहे थे

तो बीच में ही गोडजिला का आतंक शुरू हो गया जो अगेन किसी वर्ल्ड वॉर से कम नहीं था जिसकी वजह से इस मूवी को माइनस वन नाम दिया गया है लाइक अब वो लोग अपने जीरो रो लेवल से भी एक कदम पीछे चले गए थे

तो यह सब बड़े अच्छे से स्क्रीन प्रेजेंटेशन के साथ दिखाया गया है बट अगेन एक क्रिचर फैंटेसी मूवी से ज्यादा ये ड्रामा एंड पोस्ट वॉर मूवी ज्यादा लग रही थी जिसके लिए बहुत कम लोग एक्साइटेड रहते हैं लोगों को देखना है गॉडजिला गॉडजिला का आतंक एंड लिटरली जब-जब गोडजिला स्क्रीन पर है पूरे मजे देता है

ये भी पढ़ें –

एंड सीजीआई स्क्रीन प्ले एंड अगर बात एंगेजमेंट की भी करें तो सॉरी पहले 5 मिनट में गोडजिला दिखा देने के बाद आधा घंटा तक मैं वेट करते रहा कि यार यह लोग भूल तो नहीं गए इन्होंने एक मनस्टर मूवी बनाई है

तो वहां ह्यूमन इमोशंस के बीच मनस्टर वाला ड्रामा कहीं खो जाता है मैं तो भाई उसी माइंडसेट से मूवी देखने बैठा था कि हां भाई इतना हवा उड़ाया जा रहा है इस मूवी का इतना पैसा कमा लिया है बेस्ट विजुअल के लिए अवार्ड भी मिल चुका है

क्या आप भी इस मूवी को देखना चाहते हैं हमें बताएं कि आपको यह फिल्म कैसी लगी। आपके विचार और प्रतिक्रियाओं का हमें इंतजार रहेगा।

अधिक फिल्मी रिव्यूज और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी के लिए पढ़ते रहें Moviekreview.in

ये भी पढ़ें –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment