Kalki 2898 AD Trailer REVIEW in Hindi: Flop or Hit

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

वो आ चुका है जिसका हम सारे इंडियंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कल्की(Kalki 2898 AD ) का ट्रेलर आ चुका है भाई साहब एंड जो भी एक्सपेक्टेशन हम इंडिया की इस साइंस फिक्शन मूवी से लगा रहे थे क्या ट्रेलर से यह मूवी हमारे उम्मीदों पर खरी उतरेगी आइए बात करते हैं

कल्की सिनेमेट यूनिवर्स से हमारे सामने ऑलरेडी बुज्जी एंड भैरवा एनिमेटेड सीरीज के दो एपिसोड्स रखे गए थे जिससे उनके यूनिवर्स का आईडिया तो अब लग चुका है लेकिन ये ट्रेलर देखने के बाद बहुत सी बातें और भी सामने आती है

Kalki 2898 AD Trailer REVIEW

Honest Review on Kalki 2898 AD in Hindi

इसका वर्ल्ड बिल्डअप इसके वीएफएक्स एक सीजीआई इसकी स्टोरी लाइन कैरेक्टर सेटअप कैरेक्टर इंट्रोडक्शन इसकी यार सिनेमेट ग्राफी जो कि है नाम खुद ही पढ़ लो स्क्रीन पर जो बंदा हॉलीवुड की फिल्म में सिनेमेट ग्राफी कर चुका है इवन वीएफए डिपार्टमेंट संभाला है नेक कंपनी ने जो अगेन हॉलीवुड में से कई सारे बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स पर ऑलरेडी काम कर चुकी है

हैरी पॉटर सीरीज मिशन इंपॉसिबल एलियन वर्सेस प्रिडेटर बैटमैन बिगिंस इंसेप्शन अता द बैटल इंजल और ना जाने कितने तो वही टीम है वीएफएक्स का टीजर और ट्रेलर का स्क्रीन पर देखने में बहुत तगड़ा फील करा रहा है

ये भी पढ़ें –

Kalki 2898 AD Movie Budget

और इसका बजट भी तगड़ा है 600 करोड़ मतलब देखो ना 600 करोड़ सही जगह लगाओगे तो सही आउटपुट भी मिलेगा नहीं तो 600 करोड़ में तो आदि पुरुष भी बनी थी बट देर आए दुरुस्त आए वाला काम हो गया

भाई लोग बट एनीवेज ट्रेलर लुक्स एक्स्ट्राऑर्डिनरी टू मी डिस्टोपियन एरा कैसा होना चाहिए वो डायरेक्टर ने अपने विजन के थ्रू अच्छे से समझा दिया है 3 मिनट 3 सेकंड का ट्रेलर है एंड आई वंडर्स इतने जल्दी खत्म कैसे हो गया आई मीन ट्रेलर ही इतना इंगेजिंग था कि मैं उसके वर्ल्ड में कहीं खोसा गया था कि यार कैसे कैसे इतना बड़ा सोच लिया नाग अश्विन ने

ये भी पढ़ें –

Kalki 2898 AD Movie Story in Hindi

एंड ट्रेलर से पता चल रहा है कि स्टोरी जो है वो दुनिया का आखिरी शहर काशी में स्टेज्ड होंगी जहां अब सिर्फ एक जगह खाना पानी एंड अदर रिसोर्सेस है वही हवा में जो उल्टा पिरामिड बना हुआ है यानी कि कॉम्प्लेक्टेड एक बहुत बड़ी बात नोटिस की है मैंने 57 सेकंड में महाभारत का युद्ध दिखाया है भाई लोग जो वॉरियर दिख रहा है

वो कोई और नहीं अश्वथामा होंगे यानी डी एज्ड अमिताभ बच्चन एंड क्या प्रेजेंटेशन है अश्वथामा के कैरेक्टर का आई मीन उनका एक्शन सीन देखो यार एंड इसका पूरा क्रेडिट जाता है नाग अश्विन एंड टीम को कि वो कैरेक्टर्स को इस तरह से रिप्रेजेंट करने वाले हैं

एंड 1 मिनट 46 सेकंड के आसपास एक और चीज मैंने नोटिस की कि भैरवा जो है वो विलन के साथ मिलकर काम करेगा एंड दीपिका के बच्चे के पीछे पड़ जाएगा जो और कोई नहीं भगवान विष्णु का रूप रहेगा एंड अश्वथामा उसी की रक्षा करने के लिए भैरवा से लड़ेगा – 9 Secrets of Mahabharata in Kalki 2898 AD Trailer

यार अश्वत्थामा बुज्जी को रोक दे रहे हैं अपने एक पैर से व्हाट अ प्रेजेंटेशन तो सोचो कि उनको कितना ज्यादा ताकतवर दिखाया जाएगा एज अश्वथामा एंड लास्ट में कमल हसन का वो लुक मां कसम डेडपूल के जले हुए थोड़े की याद आ गई थी लेकिन यार कमल हसन लुक्स ग्रेट इन दिस विलन लुक एंड उनके बस पा सेकंड के ग्लिम्स ने ही हिला के रख दिया है नाग अश्विन 100 तोपों की सलामी है

ये भी पढ़ें –

आपको भाई सच बोल रहा हूं अगर ट्रेलर की तरह मूवी ने फाड़ डाला तो बॉक्स ऑफिस क्या आसमान का छप्पर फाड़ के पैसा बरसेगा और हिस्ट्री रची जाएगी मुझे ट्रेलर बहुत पसंद आया है एंड आई एम रियली लुकिंग फॉरवर्ड फॉर दिस अरे हां प्रभास के बारे में बात नहीं की

क्या अपन ने आई मीन सीरियसली बट यार उनका प्रेजेंस भी काफी अच्छा अच्छा लग रहा है ही लुक्स फिट एंड फाइंड एंड लास्ट में बुज्जी से कूदने वाला एक्शन ओ हो हो हो हो हो थिएटर में सीटिया तालियां बरसने वाली है फॉर शोर मूवी आएगी 27th जून को थिएटर्स में एंड अगर आपने ट्रेलर देखा है तो बताओ जरा कमेंट में कि आपको कैसा लगा

ये भी पढ़ें –

Credit – Vyjayanthi Network Youtube Channel

ये भी पढ़ें –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment