Kanguva Trailer REVIEW in Hindi: Rajamauli Fail |  Suriya | Bobby Deol | Devi Sri Prasad | Siva |

Kanguva Trailer REVIEW in Hindi – तो यार फ्रॉम पठान जवान टू कल्की 2898 ए ये पैन इंडिया गेम बॉलीवुड वर्सेस तेलुगु सिनेमा के बीच में घूम रहा है पिछले एक साल से लेकिन फिर एंट्री होती है महाराजा की तमिल सिनेमा का ऐसा न्यूक्लियर वेपन जिसने कंटेंट में बड़ी-बड़ी हजार करोड़ वाली मूवीज को भी छोटा साबित कर दिया

Kanguva Trailer REVIEW in Hindi

अब आप बोलोगे कंटेंट वर्सेस थिएटर एक्सपीरियंस दोनों में काफी फर्क है भाई तो नो प्रॉब्लम तमिल सिनेमा मास कंपटीशन में अपना नया वेपन लाया है

Kanguva Trailer REVIEW in Hindi

फिल्म का नाम आप जानते हो Kanguva लेकिन ट्रेलर के बाद जो काम ये करने वाली है उसके बारे में शायद थोड़ा अंदाजा लगाने में जल्दबाजी कर गए हो डेढ़ साल बाद किसी सूर्या फिल्म का ट्रेलर आया वो भी ऐसी जिसको बनाने में पूरे ढाई साल लग गए सोशल मीडिया पे ट्रेंडिंग तो होना ही था हो भी गया ट्रेलर वन साइडेड है

बॉस पूरा अलग वर्ल्ड क्रिएशन कर दिया है जैसे हॉलीवुड मूवीज में होता है थिएटर में घुसते ही किसी नई दुनिया में पहुंच जाना vfxdownload.com Kanguva परफेक्ट लग रही है सिर्फ ढाई मिनट के ट्रेलर में काफी कुछ दिखाने का ट्राई किया है एकदम फास्ट स्पीड पे चीजें हो रही हैं म्यूजिक एक्शन स्टोरी टेलिंग बहुत कुछ देखने को मिला फिर भी बेस्ट चीज यह है कि ट्रेलर ने फिल्म के बारे में कुछ भी रिवील नहीं किया वॉर फिल्म है

ये तो पता था पहले से इसके अलावा और कुछ समझ नहीं आया एक मिस्ट्री फैक्टर पूरे ट्रेलर में डाल दिया है जिससे दिमाग लगाने का मन कर रहा है थेरी पर डिस्कशन करते हैं लोग वैसा ट्रेलर काटा है बॉबी देवल एकदम आउट ऑफ सिलेबस आ गए हैं Kanguva के ट्रेलर में उनका स्क्रीन प्रेजेंस एकदम खतरनाक सा लग रहा है विलन वो भी एंड गेम जैसा एनिमल के ट्रेलर को भी ऐसे ही हाइप मिला था क्योंकि रणबीर को तो सब ने एक्सपेक्ट किया था

Credit – Filmi indian

लेकिन बॉबी ल ने पूरे ट्रेलर का गेम बदल दिया था इस ट्रेलर से पहले शायद किसी ने इमेजिन तक नहीं किया होगा सूर्या वर्सेस बॉबी देवल एक फ्रेम में ये फेस ऑफ इतना एक्साइटिंग कैसे लग सकता है ट्रू सिनेमा पावर इवन ट्रेलर के लास्ट फ्रेम में एक शैडो दिखा के कंगवा के मेकर्स ऑडियंस को टीज भी कर गए पार्ट टू के लिए कार्ति का नाम ले रहे हैं

काफी लोग फिलहाल वो चीज सिर्फ फैन बेस तक लिमिटेड है लेकिन फिल्म देखने के बाद कारती वर्सेस सूर्या का इमेजिनेशन रिकॉर्ड ब्रेक कर दे अच्छा हां वैसे एक बहुत बड़ी शिकायत है मेरी पूरे ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा फील नहीं हुआ आपको कि सूर्या पे बहुत कम फोकस किया गया है

हो सकता है जानबूझ के थिएटर एक्सपीरियंस के लिए सूर्या को छुपा के रख रहे हो क्योंकि ट्रेलर में उनको देखकर वो समवन स्पेशल वाला फील नहीं आया सॉरी जैसे रोलेक्स का सिर्फ एंट्री सीन इन विक्रम उसने 3 मिनट में 3 घंटे की बाकी फिल्म को आउट ऑफ फोकस कर दिया था

इतना पावरफुल स्क्रीन प्रेजेंस किसी विलन का वाओ गलत मत समझो अभी तक Kanguva टीजर इवन फायर सॉन्ग उसमें सूर्या के अलावा फिल्म के अंदर बाकी चीजों पे ध्यान नहीं गया था बट ट्रेलर डिफरेंट निकला यह भी हो सकता है

वन मैन शो की जगह Kanguva एक टीम वर्क वाली फिल्म होगी जिसमें मल्टीपल कैरेक्टर्स कहानी में इंपॉर्टेंट बन करर आएंगे जैसे ps1 पीए 2 तमिल सिनेमा का बिग बजट प्रोजेक्ट कुछ वैसा ही स्टोरी बेस्ड सिनेमा जिसमें कोई एक हीरो नहीं कहानी ही फिल्म की असली हीरो बनके आती है

इसमें रिस्की बात यह होती है कि अक्सर फिल्म एक इंडस्ट्री तक लिमिटेड रह जाती है क्योंकि ज्यादा लोग उस कहानी को समझ नहीं पाते बाकी लैंग्वेज इसीलिए थोड़ा सा डर लग रहा है

मुझे ट्रेलर के बाद Kanguva तमिल में रिकॉर्ड्स बनाएगी लेकिन नॉर्थ में फिल्म का फ्यूचर थोड़ा ठंडा रह सकता है ऑनेस्टली मैं तो वेट कर रही थी सूर्या के पास्ट और प्रेजेंट वाले ट्रांसफॉर्मेशन का एक दूसरे के आमने-सामने खड़े होने का सोच के गुस बम्स आ रहे हैं अच्छा वैसे नोटिस किया आपने जब से फिल्म अनाउंस हुई है

हर कंटेंट में एनिमल्स का यूज बहुत ज्यादा किया जा रहा है मैंने कुछ सीक्रेट रेफरेंस देने वाले हैं मुझे अंदर से फील हो रहा है सेम टू सेम जैसे एसएस राजा मौली ने आरआरआर में ये आउट ऑफ इमेजिनेशन वाला एक्सपीरियंस बना के सबके होश उड़ा दिए थे टीम कंगवा भी कुछ वैसा ही प्लान करके बैठी है

जो थिएटर्स में ऑडियंस का एक्सपीरियंस 100 टाइम स्पेशल बना देगा राजा मौली से याद आया ये जो लड़ाई वगैरह दिखा रहे हैं ट्रेलर में दो ट्राइब्स के बीच में कुछ-कुछ बाहुबली जैसा सिमिलर नहीं दिख रहा है इंस्पिरेशन तो पक्का लिया है एसएस राजामौली के क्रिएशन से और यह बुरी बात नहीं है क्योंकि कंगवा बाहुबली को कॉपी नहीं बैटर करने का ट्राई कर रही है प्लस कारती वाला भी एंगल है ना फिल्म में कहीं बाहुबली की तरह भाई वर्सेस भाई तो नहीं होने वाला है

जिसको पार्ट टू में सेटअप करने के लिए Kanguva वन को यूज किया जाएगा 10 अक्टूबर में अभी टाइम है बॉस तब तक टीम कंगवा को फिल्म का हाइप पार इंडिया तक लेकर जाना है ठीक जैसे एसएस राजा मौली का करते हैं सूर्या की एक्टिंग परफेक्ट होगी पार्ट टू के लिए पिक्चर की कहानी भी स्मार्ट होगी लेकिन यह सब कुछ वेस्ट होगा अगर सही से कंगवा मार्केट नहीं होगी फिंगर्स क्रॉसड बॉक्स ऑफिस पे रिस्पेक्ट फिल्म को कितना मिलेगा देखने में मजा आएगा

महाराजा ने दिल जीता तो क्या Kanguva मास में नंबर वन बन पाएगा ऑनेस्ट ऑपिनियंस ट्रेलर के बारे में फटाफट नीचे कमेंट्स में 10 में से कितने स्टार्स आपकी तरफ से फॉर सूर्या एंड टीम ईमानदारी से बोलो

Credit – Saregama Tamil Youtube Channel

Leave a comment