कुछ टाइम पहले न्यूज़ आई थी साउथ में एक ऐसी फिल्म बन रही है(Kannappa) – जिसमें अक्षय कुमार और प्रभास दोनों एक साथ आने वाले हैं तब लोग मान नहीं रहे थे क्योंकि इतने बड़े एक्टर्स मतलब फिल्म का बजट 1000 करोड़ पार कर जाएगा तो भैया एक ज जीरो कम कर लीजिए सिर्फ 100 करोड़ में यह काम हो चुका है
इधर हम लोग बिजी थे चंदू चैंपियन और स्त्री टू के टीजर में उधर साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने चुपके से प्रभास का बाहुबली वाला कमबैक भी करा दिया
तो नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे Moviekreview.in ब्लॉग पर इस पोस्ट के अंदर हम बात करने वाले हैं Kannappa Movie के teaser के बारे में चलिए बात करते है इसके ट्रेलर के बारे में।
Kannappa Teaser REVIEW & Story Prediction
बात Kannappa की है Kannappa का टॉपिक सिलेक्शन एकदम टॉप लेवल का होता है फिर से एक रिलीजन बेस्ड सिनेमा लेकर वापस आए हैं Kannappa की कहानी है ये जिनको दुनिया का फर्स्ट आई डोनर भी बोला जाता है वो जिन्होंने अपनी आंखें खुद भगवान शिव को दान कर दी थी जो बात सुनने में इतनी ज्यादा यूनिक और डिफरेंट लग रही है सोचो उसपे 2.5 घंटे की फिल्म बनाना गजब का सब्जेक्ट पकड़ा है
Kannappa: इस फिल्म की इंटरेस्टिंग सी कहानी है
इस फिल्म की टीम ने बड़ी इंटरेस्टिंग सी कहानी है और एक्चुअली में इसके बारे में काफी कम लोग जानते हैं इसीलिए जब फिल्म का टीजर आया तो नॉट वाली ऑडियंस सच में शॉक्ड रह गई और ज्यादा चौक का मत अगर फिल्म साउथ के कंपैरिजन में नॉर्थ थिएटर्स में ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर जाए इसके पीछे बहुत सॉलिड रीजन है
कार्तिकेय टू हो या फिर हनुमान इन सब मूवीज का बजट नहीं देखते हैं लोग सिर्फ इनका टॉपिक काफी होता है थिएटर्स में हाउसफुल बोर्ड लगाने के लिए Kannappa एक साइड लेकिन मैं और आप दोनों जानते हैं Kannappa का ग्लिम्स आया एज लॉर्ड शिवा वो ओमजी 2 वाली बेस्ट यादें एकदम से वापस आ गई बॉलीवुड की सबसे अंडररेटेड और स्मार्ट मूवीज में नाम आता है
ओमजी 2 का और यकीन मानिए अक्षय कुमार का वैसा स्क्रीन प्रेजेंस दोबारा फील हो रहा है लेकिन टीजर में आने वाले अगले शॉट के लिए हम लोग बिल्कुल तैयार नहीं थे पूरे प्रभास नहीं सिर्फ उनकी आंखें काफी हैं किसी फिल्म का हाइप क्रिएट करने के लिए अभी देखो फुल लुक तो रिवील नहीं हुआ लेकिन जहां तक मुझे लगता है टीम Kannappa में क्या कर रहे हैं अंदर की खबर है |
ये भी पढ़ें –
- Kalki 2898 AD Movie Review: आज रिलीज हो चुकी है प्रभाष की कल्कि 2898 ऐडी
- Mirzapur Season 3 Teaser Trailer REVIEW in Hindi
- GOAT – The Greatest of All Time Teaser Review | Thalapathy Vijay new Movie
- Kalki 2898 AD Advance Booking + Day 1 Box Office Collection REPORT |
Kannappa में कैमियो
बॉस Kannappa में आपने एक तीसरा कैमियो कंपलीटली मिस कर दिया द लेजेंड मोहनलाल सर इनका कैरेक्टर सबसे इंटरेस्टिंग होगा फिल्म में वैसे मेरे हिसाब से तो यह भगवान ब्रह्मा के रूप में नजर आएंगे लेकिन टीजर में इनका ट्रांसफॉर्मेशन तो कुछ और ही बोल रहा है फिल्म का वो मोमेंट सबसे स्पेशल होगा जब ये तीनों एक्टर्स अपने ओरिजिनल लुक में एक साथ त्रिमूर्ति वाले सीन में प्रेजेंट किए जाएंगे गुज बम्स लेकिन यहां पे एक छोटी सी एडवाइस मैं जरूर देना चाहूंगा
Kannappa Movie Budget
फिल्म के मेकर्स को क्योंकि 100 करोड़ दाव पे लगे हैं और पब्लिक उतनी आसानी से पैसा खर्च नहीं करती फिल्म के लीड एक्टर्स को थोड़ा और इंपैक्ट डालना पड़ गा क्योंकि कैमियोस के सहारे फिल्म का हाइप जरूर बन सकता है
लेकिन पिक्चर नहीं चल सकती टीजर के लास्ट सीन में एक डायलॉग है जिसमें डायरेक्टली भगवान शिव को बुलाया गया है कितना इंपॉर्टेंट सीन है वो कहानी वाइज शिव और Kannappa में सबसे बड़ा ड्रॉबैक है इमोशंस का मिसिंग होना जबकि स्क्रीन पर खुद भगवान को उतार दिया है आपने चलो यह तो टीजर है ज्यादा ओवर जज नहीं करूँगा ट्रेलर का वेट करते हैं
तो आपको कैसा लगा हमारा ये Kannappa Teaser रिव्यु कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें |
ये भी पढ़ें –
- Kalki Prabhas 300 Crore Day 1- 3 Lakh Tickets Booking Real or Fake
- Pushpa 2 new Released Date Out: Big Surprise – SRK & Yash Cameo
- Sarfira Trailer Review: ये भी रीमेक ? Akshay Kumar New Movie
- Pushpa 2 Postponed = Kalki 2898 AD vs Kanguva vs Devara Date Changed
Credit – AVA Entertainment Youtube Channel
ये भी पढ़ें –