Mirzapur Season 3 Teaser Trailer REVIEW in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बिना किसी शक इंडियन वेब सीरीज की दुनिया का सबसे बड़ा दिन आ चुका है क्योंकि किंग ऑफ मिर्जापुर नहीं किंग ऑफ इंडियन सिनेमा की डेट रिवील हो गई है सर Mirzapur सीजन 3 बैन यह सवाल पूछ पूछ कर शो के मेकर्स ने पब्लिक के कान से खून निकाल दिया था

इसलिए इतनी जल्दी ठंडे मत पर जाना और अब फाइनली वो डेट आ गई है जिसके बाद अगर दुनिया खत्म भी हो जाती है ना टेंशन नॉट Mirzapur सीजन 3 देखकर ही मरेंगे इस बात की खुशी कोई नहीं समझ सकता डेढ़ मिनट का टीजर देखकर ही ऐसा लग रहा है जिंदगी सफल हो गई

तो नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे Moviekreview ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं मिर्जापुर सीजन 3 के रिलीज हुए टीजर के बारे में तो चलिए बात करते हैं इसके टीजर के बारे में

Mirzapur Season 3 Teaser Trailer REVIEW in Hindi

8 Episodes of Mirzapur Season 3

तो पूरे आठ एपिसोड्स जब रिलीज होंगे उसके बाद जलवे अलग होंगे शो कैसा है कितना भयंकर है कितना बेस्ट एंड बेस्ट होगा यह सब बातें बाद में करेंगे पहले शो वालों की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी पे दो-तीन गालियां तो बनती हैं एक चीज होती है बर्दाश्त करना फिर आता है

सब कुछ जानते हुए भी सह लेना उसके बाद आता है ये Mirzapur 3 का बेशर्म प्रमोशन सच में गालियों की डिक्शनरी में नए शब्द ऐड करना पड़ेंगे इतना ज्यादा अपशब्द बोले गए हैं amazon Prime के सोशल मीडिया पेज पर पिछले कुछ दिनों में शर्म नहीं आयी भाई तुम लोगों को एक बार भी मतलब डेड दो हजार कमेंट्स में

लोग तड़प रहे हैं डेट के लिए और ये क ख ग घ खेल रहे हैं वो पोस्टर के साथ देखो प्राइम वीडियो के अनाउंसमेंट में सिर्फ 5 सेकंड काफी थे Mirzapur के लिए बाकी सारे शोज को लाइन में अपने पीछे खड़े करने के लिए और यह लोग पिछले 50 दिनों से जो नौटंकी मचा रहे हैं

उसकी माफी सिर्फ तभी मिल सकती है जब सीजन थ्री का भौकाल पिछले दोनों सीजन से 200 गुना ज्यादा निकले टीजर के बाद गुड न्यूज़ यह है

ये भी पढ़ें

Mirzapur Season 3 tesear Review

कि भोकाल 200 नहीं कम से कम 500 600 गुना ज्यादा भयंकर होगा क्योंकि Mirzapur में इस बार इंसान नहीं जानवर मिलेंगे यह आईडिया जिस भी बंदे का था ना कि बाउजी की आवाज में टीजर को नरेट किया जाए डिस्कवरी चैनल की तरह बॉस आज के आज इसका प्रमोशन कर दो

सैलरी ट्रिपल अच्छा वैसे कितने लोगों ने नोटिस किया कि टीजर के लास्ट शॉट में गद्दी के पास शेर की परछाई दिख रही है भागते हुए नहीं किया ना थैंक यू बोलो भैया ये तो ट्रेलर भी नहीं है सिर्फ टीजर है

और यहीं पे शेर बाहर निकाल दिए तैयार रहना इस बार मिर्जापुर कमजोर दिल वालों के लिए नहीं होने वाला है नेक्स्ट लेवल भाई साहब ऑनेस्टली ये एकलौता ऐसा शो है जिसको आप मास क्लास किसी कैटेगरी में फिट नहीं कर सकते ये खुद में अलग कैटेगरी है अलग सिनेमा है

घर वालों के साथ देख नहीं सकते और छुपकर शांति से देख लोगे ऐसा हो नहीं सकता हर दूसरे सीन पे जोश में होश खोने का मन करने लगता है और सीजन 3 का पागलपन तो नेक्स्ट लेवल पे चला गया है

ये भी पढ़ें

Mirzapur Season 3 Casting

क्योंकि कौन सा कैरेक्टर हीरो है कौन सा विलन यह साला किसी को समझ ही नहीं आया है बॉस इसी को बोला जाता है परफेक्ट टीजर पूरा वीडियो देखने के बाद शरीर पर रोंगटे खड़े हो गए

और पता भी नहीं चला क्यों शो में होने क्या वाला है सब कुछ दिखा भी दिया जिससे पूरे दो सीजन की यादें दिमाग में वापस आ गई और सब कुछ छुपा भी लिया सीजन 3 का 1 पर हिंट भी नहीं दिया टू इन वन टीजर है

ये जो अनाउंसमेंट वीडियो में दो-तीन सींस रिवील किए थे ब से लेकर आज तक दिमाग का बदोरी हो रखा है किसको सपोर्ट करें समझ ही नहीं आ रहा था और अब आया है यह टीजर जिसने पूरा गेम ही बदल दिया है त्रिपाठी जी पे दया आ रही है और गुड्डू भैया पे गुस्सा ये कैसे हो गया गुरु इस बार लग रहा है

सारी लिमिट्स क्रॉस कर देंगे शब्दों में वायलेंस में इमोशंस में अडल्ट कंटेंट में यहां तक कि पॉलिटिक्स का नंगा नाच भी हो सकता है वैसे एक न्यूज़ पढ़ी थी मैंने कहीं पे जिसके हिसाब से ये Mirzapur सीजन 3 का बेसिक कांसेप्ट महाभारत से उठा के अडॉप्ट किए हैं

ये भी पढ़ें

Mirzapur Season 3 Story in Hindi

इस बार तो मतलब शो में कुछ ऐसी चीजें भी हो सकती हैं जो काफी अनस एक्सपेक्टेड होंगी धोखा सबसे इजी है कोई किसी के भी साथ कर सकता है

सिर्फ गद्दी इंपॉर्टेंट है देख रहे हो कितने सारे कैरेक्टर्स को एक साथ लेकर आ गए हैं सीजन 3 में ताकि मेन कहानी के अंदर छोटी-छोटी कहानियां भी चलती रहे इससे होगा

यह कि शो में अचानक से कब किसके साथ क्या हो जाए पूरी कहानी अनप्रिडिक्टेबल हो जाएगी Mirzapur इस बार बॉक्सिंग नहीं चेस की तरह खेला जाएगा वैसे गुड्डू भैया का जो ओवर एक्साइटमेंट टीजर में दिख रहा है

सच बताना लग नहीं रहा इस बार इनका चैप्टर खत्म हो जाएगा मरने वाले हैं ये मतलब त्रिपाठी चौक तोड़ देना बीवी छीन लेना कुर्सी को लौना समझना और दुश्मन को बोना समझना बॉस गुड्डू भैया का उल्टा टाइमर चालू हो गया है और यह जितना मासूम इस इंसान का चेहरा दिखाया जा रहा है उतनी ही शैतानी इसके दिमाग में चल रही है बदला होगा इतना भयंकर जितना सोच नहीं सकते कालीन भैया जमीन पे हैं

ये भी पढ़ें

मिर्ज़ापुर सीजन 3 में होगी कुर्सी की लड़ाई

जबकि कुर्सी पे कोई और बैठा है यह चीज सोचने को दिमाग भी तैयार नहीं है तो शो में कैसे दिखाएंगे ट्विस्ट पे ट्विस्ट दूसरी बात जैसा मैंने आपको बहुत पहले बता दिया था Mirzapur सीजन 3 पिछले दोनों सीजन से बहुत अलग होगा क्योंकि इस बार मर्दों का नहीं औरतों का भौकाल होगा नारी शक्ति जिंदा बाद है क्योंकि मैडम सीएम वर्सेस गोलू डॉन वर्सेस बीना द मास्टरमाइंड ये सिर्फ युद्ध नहीं पूरा वर्ल्ड वॉर लड़ने वाले हैं

एक दूसरे के खिलाफ लास्ट टाइम वीडियो में आपको एक काम भी दिया था मैंने पता लगाना था यह मैडम कौन है क्योंकि इस बार सीजन थ की असली चैंपियन यही होने वाली है देखो 5 जुलाई 2024 डेट बहुत पहले ही पता चल गई थी यह घड़ी में जो सुइयां घूम रही हैं वो थोड़ी ना शो के मेकर्स की तरह बेईमान है तो सीजन 3 में होने क्या वाला है

Mirzapur Season 3 से क्या उम्मीद कर सकते हैं

क्या एक्सपेक्ट कर सकते हो आप इस बार शो से सबसे पहला सवाल मुन्ना भैया को लेकर है

आएंगे भी या नहीं गुरु 100% आएंगे वो भी शो के प्रोड्यूसर ने कंफर्म कर दिया है लेकिन जिस तरह से आएंगे वो नहीं बताया लालच देकर भाग गए माने फ्लैशबैक होगा कि सीधा कमबैक टीजर में तो घंटा समझ नहीं आया एकदम छुपा के रखा है बेचारे को ये तब आएंगे जब कोई तैयार नहीं होगा

और एक गलती जो मैं आज आप सबके सामने कबूल करने वाली हूं मिर्जापुर का बैकग्राउंड म्यूजिक ये अनड्रेस्ड हीरो बन जाएगा पूरा टीजर एक तरफ और लास्ट के 10 सेकंड में मिर्जापुर का बीजीएम एक तरफ इस म्यूजिक के साथ Mirzapur के इमोशंस हैं आज के बाद इग्नोर मत करना साहब

अब इतना सुन लिए कुछ अपनी तरफ से भी तो बोलिए कैसा लगा सरप्राइज मिर्जापुर 3 का टीजर किस तरफ खड़े हो तुम टीम त्रिपाठी वर्सेस टीम गुड्डू या फिर लोमड़ी गैंग

Credit – Prime Video India Youtube Channel

तो आपको कैसा लगा हमारा ये रिव्यु कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें |

ये भी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment