Munjya Box Office Collection REACTION

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Munjya Box Office Collection – बचपन से हम लोगों को बताया जाता है भैया अपना पैसा बैंक में डालो सेफ रहेगा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इसका एक अकाउंट तो हर घर में होगा नहीं लेकिन नई जनरेशन कुछ नया ढूंढे हैं ये लोग पैसे डाल रहे हैं स्त्री बैंक ऑफ इंडिया में भूल गए क्या वह स्त्री है कुछ भी कर सकती है

वो कहानी सुनी है आपने शेर आया शेर आया वाली भैया अभी तो शेर आया भी नहीं है और लोगों ने डरना भी शुरू कर दिया मुंजा रिलीज हुई पिछले फ्राइडे थिएटर्स में और जैसा एक्सपेक्टेड था फिल्म ने अपनी कैटेगरी के हिसाब से खूब पैसा कमा लिया 4 करोड़ बहुत पैसा होता है

एक स्मॉल स्केल बिना ना कोई फेमस एक्टर वाली फिल्म के लिए स्पेशली जब इसको किसी बड़े एक्टर की फिल्म से कंपेयर करोगे तो समझ जाओगे लेकिन असली जादू शुरू हुआ डे टू पे जब सबको पता चल गया बॉलीवुड में एक लंबी रेस का घोड़ा आ गया है

Munjya Box Office Collection REACTION

Box Office Collection Report of Munjya Movie

जिसके जीतने की उम्मीद किसी को नहीं थी ऑलमोस्ट 75 करोड़ वो भी एक सीजीआई कैरेक्टर वाली फिल्म के लिए लोग थिएटर जा रहे हैं इसको देखने वही अचंभे वाली बात है 7 करोड़ कहां से आ गया फिर भी काफी लोगों को लगा तुक्का है तीसरे दिन मामला ठंडा पड़ जाएगा क्योंकि टीवी पे लाइव सबके घर में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का मैच जो चल जाएगा बस यहीं पे Munjya ने सब सबसे बड़ा खेल कर दिया है |

फिल्म ने अपने तीसरे दिन 85 करोड़ का बिजनेस किया है सिर्फ इंडिया के अंदर नेट फिगर्स में वो भी तब जब शाम को हर कोई घर में टीवी के सामने वर्ल्ड कप से चिपका हुआ था ऐसे में पब्लिक को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान छोड़कर थिएटर बुला पाना ये खुद में अचीवमेंट है इस हिसाब से सिर्फ तीन दिनों में मुंजा का बिजनेस ओनली इन इंडिया 20 करोड़ का नंबर क्रॉस कर गया है और अंदर की खबर टिकट प्राइस बाकी मूवी से काफी कम रखे थे इन्होंने अब जिसको यह 20 करोड़ थोड़ा छोटा लग रहा है

और अंदर ही अंदर सोच रहा है आजकल बॉलीवुड कितने छोटे कलेक्शन में खुश हो जाता है मिस्टर एंड मिसेस माही आई थी पिछले हफ्ते जिसने 2 लाख टिकट्स बेच दिए थे फर्स्ट डे पे वो भी 10 दिनों में 30 करोड़ तक पहुंच पाई है जैसे-तैसे जबकि वहां तो जानवी कपूर और राजकुमार राव जैसे बड़े-बड़े एक्टर्स मौजूद हैं

इसके मुकाबले मुंजा ती दिनों में 20 करोड़ बिना कोई एक्टर अब बोलो अब देखो चौथा दिन आएगा कलेक्शन धड़ाम से गिर जाएगा और इसमें चौक वाली बात बिल्कुल नहीं है

ये भी पढ़ें –

लेकिन सोच के देखो अगर फिल्म 3 करोड़ के आसपास भी कमा लेती है ना और यह 3-4 करोड़ की गिनती अगले चार दिन थर्सडे तक चलती रहती है फिर तो फिर से फ्राइडे टू संडे आएगा जब कलेक्शन डेली पांच से छ करोड़ डेली क्रॉस कर जाएगा विद ड्यू रिस्पेक्ट टू चंदू चैंपियन जो इस फ्राइडे रिलीज होगी वो Munjya का रास्ता रोक पाए ऐसा मुझे तो नहीं लगता

किसी भी एंगल से वैसे कार्तिक आर्यन का तो काम ही है अपने हेट्स को रॉन्ग प्रूफ करना और ट्रेलर में दिख रहा था बंदे ने काफी मेहनत की है

फिल्म के अंदर लेकिन सच में चंदू चैंपियन को अब किसी जादू की जरूरत है अपने फिल्म के बस को थोड़ा हाई करने के लिए फिलहाल इसके बारे में कोई खास एक्साइटेड नहीं है हां तो जो सोच रहे हैं ना हम लोग वैसा हो जाता है ना तो अगले मंडे इसी टाइम मैं और आप बैठकर बॉलीवुड की हाफ सेंचुरी देखेंगे

Munjya बड़े आराम से 50 करोड़ का नंबर क्रॉस कर सकती है क्योंकि शुरू के ती दिन 20 करोड़ तो बाकी सात दिन 30 करोड़ तो आ ही जाएगा कंटेंट बोलता है बॉस तो इतने में पिक्चर हिट है

ये भी पढ़ें –

Munjya Movie फ्लॉप है कि सुपर हिट हो जाएगी

फ्लॉप है कि सुपर हिट हो जाएगी यही सवाल दिमाग में घूम रहा है ना तो गुरु उसके लिए फिल्म का बजट जानना जरूरी है ना 30-35 करोड़ में बनके तैयार हुई है यह हॉरर कॉमेडी वाली फिल्म बड़ा नंबर नहीं है लेकिन जैसी आजकल बॉलीवुड फिल्म्स की हालत है इसको रिस्की बोलना पड़ता है और कमाल की बात जानते हो

मुंजा के डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में रिवील किया कि बजट का 50% पैसा सिर्फ मुंजा वाले सीजीआई क्रिएचर को बनाने में खर्च कर दिया

ये भी पढ़ें –

तो मतलब 15 करोड़ लगा के 50 करोड़ का बिजनेस कमाना इसको बोलते हैं ना बॉस असली इन्वेस्टमेंट और किसने बोला Munjya 50 करोड़ पे रुक जाएगी 27 जून को कल की जब तक आएगी ना थिएटर्स में मुंजा की गाड़ी तब तक फुल स्पीड में भागेगी पब्लिक के बीच में कोई ब्रेक नहीं लगा सकता कोई चालान नहीं काटेगा

ऑनेस्टली यहां पे सोचने वाली बात यह है कि जब मुंजा जो कि एक ऐसी फिल्म है जिससे किसी को कोई एक्सपेक्टेशन नहीं थी वो 60-70 करोड़ का बिजनेस ला सकती है

ये भी पढ़ें –

तो फिर स्त्री टू बॉक्स ऑफिस के साथ क्या करेगी शायद मैं और आप सोच भी नहीं सकते हम लोगों ने जो नंबर सोचा है ना स्त्री उससे बहुत आगे निकल जाएगी दोस्तों वैसे पता चला आपको मैंने 4 दिन पहले ही बता दिया था स्त्री टू का टीजर आने वाला है लंबाई 1 मिनट 23 सेकंड होने वाली है ज्यादा इंतजार नहीं करना है इसी हफ्ते रिलीज होगा बस कहानी में ट्विस्ट यह है

कि स्त्री किसी को बिना बताए आएगी तैयार रहना शायद कल ही दरवाजे की घंटी बज जाए इससे होगा यह कि स्त्री टू का हाइप जो ऑलरेडी 100% से ज्यादा है वो डबल 200 पर हो जाएगा साथ में मुंजा का कलेक्शन इन थिएटर्स उसको भी ऊपर ले जाएगा स्त्री टू इस हॉरर यूनिवर्स की फर्स्ट प्रॉपर क्रॉसओवर वाली फिल्म होगी

ये भी पढ़ें –

जिसमें अलग-अलग मूवीज के कैरेक्टर्स एक दूसरे से कनेक्ट किए जाएंगे कुछ ऐसा सीन अब बड़े आराम से सोचकर बताना मुझे मुंजा की सक्सेस का क्रेडिट किसको जाना चाहिए कंटेंट इज द किंग या फिर हर सफल चीज के पीछे स्त्री का हाथ होता है

तो आपको कैसा लगा हमारा ये रिव्यु कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें |

ये भी पढ़ें –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment