Munjya Movie REVIEW: देखने से पहले जाने ये जरुरी बातें – Kya Yeh Film Worth Watching Hai?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देखो एक फिल्म जो मराठी बैकग्राउंड से बाहर निकल के आई और पूरे इंडियन सिनेमा को बदल दिया जबरदस्त हॉरर और फैंटेसी सिनेमा सीधा नंबर वन और अब एक और फिल्म उसी मराठी कल्चर से बाहर निकली है तो क्या तुंबाड वाला मैजिक रिपीट होगा या फिर पब्लिक का दिल बॉलीवुड फिर से तोड़ देगा बात “Munjya” की हो रही है

जिसके ऊपर बहुत सॉलिड वाला प्रेशर है हॉरर फैंस को खुश करने का क्योंकि हमने सपना देखा है पूरे देसी हॉरर यूनिवर्स का डायरेक्ट सवाल पे आता हूं आपके जो पूछने के लिए तड़प रहे हो कब से स्त्री Munjya भेड़िया इन सबके बीच में आपस में वाकई कोई कनेक्शन है भी या नहीं सीधा जवाब देता हूं 100% तीनों फिल्मों के बीच में सॉलिड कनेक्शन है

लेकिन वहां तक पहुंचने से पहले आपको Munjya के बारे में ढंग से समझना पड़ेगा एलियंस में मानते हो पक्का मानते होंगे क्योंकि साइंस के पास इसका प्रूफ मिल जाएगा तो फिर राक्षस को सच मानने में क्या दिक्कत है उसका प्रूफ है ना मुंजा सबसे पहले तो एक तगड़ा वाला कंफ्यूजन दूर कर लो इस फिल्म का नाम मुंजा है

Munjya Movie REVIEW: देखने से पहले जाने ये जरुरी बातें - Kya Yeh Film Worth Watching Hai?

Munjya Movie Story in Hindi

ये किसी फीमेल चुड़ैल की कहानी नहीं है Munjya नाम है इसका ठीक तो ये मुंजा है कौन एक तरीके का ब्रह्म राक्षस है जिसको श्राप मिलता है जीवन मौत के चक्कर से आजादी का मतलब मुक्ति कभी नहीं मिलेगी लेकिन ऐसा होता क्यों है पाप की वजह से जो मंजिया ने बहुत छोटी उम्र में ही कर दिया था

आप यकीन नहीं करोगे यह लड़का भूत प्रेत का ब्रैंड एंबेसडर था 70 साल पहले एक डरावने से जंगल में रात के अंधेरे में अजीब से पेड़ के सामने एक लड़का तंत्र विद्या का इस्तेमाल कर रहा है कौन आप जानते ही हो काला जादू समझते होगे इसमें बहुत शक्ति होती है

लेकिन सिर्फ एक शर्त है जो यहां हर किसी को माननी पड़ती है कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ेगा

Munjya की लाइफ का सिर्फ एक मिशन है

Munjya की लाइफ का सिर्फ एक मिशन है मुन्नी से लगन काम हो जाएगा टेंशन नॉट लेकिन बच्चे को ये नहीं पता कि उसके बदले इसको क्या देना पड़ेगा ये तो हो गया पास्ट वाला सीन अब प्रेजेंट में आ जाओ एक लड़का विद फैमिली अपने गांव वापस लौट रहा है

या फिर बोलूं इसका गांव इसको वापस बुला रहा है और फिर इस छोटे से शांत गांव में समुद्र के बगल में मिलती है एक गर्दन घूमी हुई लाश ऐसा काम जो किसी इंसान के बस के टोटली बाहर है बिल्कुल सही सोच रहे हो

ये भी पढ़ें

अब Munjya का कमबैक हो रहा है इन प्रेजेंट जो अब उसी जंगल के डरावने से पेड़ पे उल्टा लटका हुआ है पिछले 70 सालों से मुद्दे की बात यह है कि Munjya वापस आया क्यों है और उससे भी इंटरेस्टिंग सवाल पूरी दुनिया में सिर्फ ये लड़का उसको कैसे देख सकता है

कनेक्शन क्या है हंसी मजाक में मत लो भाई जो लड़का बचपन में तंत्र मंत्र का इस्तेमाल करके इंसान से शैतान में बदल सकता है वो क्या आपके घर नहीं पहुंच सकता सावधान देखो बॉस पहली एडवाइस मेरी उन लोगों के लिए है

क्या Munjya एक प्रॉपर भूतिया फिल्म है ?

जो Munjya को एक प्रॉपर भूतिया फिल्म मानकर टिकट बुक करने की जिद कर रहे हैं बिल्कुल मत करना बोल रहा हूं मैं सुन लो आराम से मुंजा का भूत आपको 1% भी नहीं डराए हां बट भूत होते क्यों हैं और बन कैसे जाते हैं यह जरूर सिखाएगा फिल्म ज्यादा फोकस करती है

भूत के बारे में डिटेल्स बताने में कहानी वाला सिनेमा जबकि भू दिखाना कैसे है यह चीज थोड़ा इग्नोर मार देते हैं वैसे भी ये वीएफएक्स ढूंढ निकालेंगे इसकी आवाज में और यह गलती आप मत करना बच्चों की तरह यह मत सोचना कि आज शाम को फैमिली के साथ एक मस्त सी कॉमेडी फिल्म एंजॉय करने का मौका मिलेगा ना ना सॉरी आप लोगों के लिए भी फिल्म में कुछ स्पेशल नहीं है

ये भी पढ़ें

Munjya फिल्म का टॉपिक कैसा है?

फिल्म का टॉपिक थोड़ा बचकाना सा है जिसमें घर वालों को शायद उतना इंटरेस्ट लेने का मन नहीं करेगा शायद देखो मुंजा बाहर से एक प्रॉपर हॉरर कॉमेडी फिल्म लगने की एक्टिंग जरूर करती है जिससे 90 पर लोगों को स्त्री की यादें दिमाग में घूमना शुरू हो गई होंगी देखो स्त्री की टैग लाइन थी मर्द को दर्द होगा मतलब उसका टॉपिक काफी बड़ा था जबकि Munjya सिर्फ एक कैरेक्टर की कहानी है

Munjya vs Stree

छोटा साइज है कहानी का स्त्री का सब्जेक्ट ऐसा था जिसके बारे में बच्चे नहीं जवान लोग ज्ञान देना पसंद करेंगे थोड़ा मैच्योर फिल्म थी वो कहानी वाइज Munjya उसके ठीक उल्टा है बच्चों को डराने के लिए जो कहानी दादी नानी बचपन में सुनाती थी अब उनको सुनकर कौन डरेगा समझ गए ना क्या बोल रहा हूं

ये भी पढ़ें –

Munjya Movie किसे देखनी चाहिए और किसे नहीं ?

तो ये फिल्म है किसके लिए हर उस बंदे के लिए जो बॉलीवुड में कुछ नया बनते हुए देखना चाहता है आप लोगों को टिकट खरीदना पड़ेगा मैडॉग वाले सिनेमा बनाते नहीं है यह लोग आविष्कार करते हैं नए टॉपिक्स नई कहानियों का रिमेक्स के चक्कर में पड़कर उल्लू नहीं बना रहे हैं स्त्री भेड़िया हिंदी मीडियम और अब मुंजा ये सारी मूवीज एक नए सब्जेक्ट पे बेस्ड होती हैं

कुछ नया ट्राई करना है बॉक्स ऑफिस नंबर गया तेल लेने, Munjya को देखकर घर जाओगे तो पता नहीं कितना अच्छा लगेगा या बुरा लगेगा लेकिन एक बात 100% गारंटी है कुछ अलग देखा यह जरूर महसूस होगा हां अब तुम तुं बाड़ वाली एक्सपेक्टेशन से जाने वाले हो थिएटर तो अभी से अपने पैसे और सपने दोनों में आग लगा दो |

ये भी पढ़ें –

Munjya वन टाइम फिल्म है जो टाइम पास के लिए बढ़िया है लेकिन कुछ डरावना देखना है तो इससे बेहतर घर पे परी देख लो अनुष्का वाली हां तो वो वादा जो मैंने आपसे वीडियो की शुरुआत में किया था स्त्री भेड़िया मुंजा तीनों का आपस में क्या कनेक्शन है अच्छा सॉरी थोड़ा सा स्पॉयलर की तरफ हिंट जाएगा लेकिन टेंशन नॉट उससे फिल्म के बारे में कुछ रिवील नहीं होगा

ये जो चार फिल्में हैं ना हॉरर यूनिवर्स की इनमें कॉमन चीज ये है कि ये चारों कहानियां इनकंप्लीट लव स्टोरी के बारे में है अधूरा प्यार जो पूरा नहीं हुआ और चारों की चारों फिल्म ओपन एंडिंग प खत्म की गई हैं जहां से एक्चुअली कहानी खत्म नहीं होती उसको दोबारा जिंदा करने की उम्मीद मिल जाती है

Munjya Movie Rating by me

तो भैया इस फिल्म को मेरी तरफ से मिलने वाले हैं पांच में से पूरे ढाई स्टार्स एकदम बैलेंस बीच में पहला कुछ नया कांसेप्ट लाए हैं

ट्राई तो किया ना कॉपी मार के पैसा छापने का शॉर्टकट नहीं पकड़ा दूसरा ब्रह्म राक्षस और काला जादू वगैरह को रियल लाइफ से उठाकर कहानी के साथ पब्लिक को कनेक्ट करना बाकी आधा फर कुछ-कुछ कमाल के विजुअल्स स्पेशली वो जंगल और पेड़ वाले सींस मजेदार हैं

ये भी पढ़ें –

Munjya में नेगेटिव्स में पहली शिकायत

साथ में हां अभय की एक्टिंग भी जोरदार है नेगेटिव्स में पहली शिकायत शर्वरी को थोड़ा ढूंढना पड़ेगा आपको फिल्म के अंदर उनका ज्यादा इस्तेमाल किया नहीं है पता नहीं क्यों दूसरे को मैच करने के चक्कर में ना मंजिया ना तो हॉरर बन पाई और कॉमेडी सिर्फ बच्चों के लेवल की है

बाकी छोटी वाली गलती ये कि बहुत बड़ा चांस मिस कर दिया अपने लोगों को प्रॉपर हॉरर यूनिवर्स से मिलवाने का अभी सिर्फ दिमाग में है आंखों के सामने लेकर आना था हां तो मुंजा थिएटर्स के हिसाब से मेरे लिए रेड लाइट होगी लेकिन घर पे ओटीडी के टाइम पक्का ग्रीन में बदल जाएगी टिकट सस्ता हो तो बुक कर सकते हो ओके

CREDIT – ZEE Music Company Youtube Channel

Upcoming Movies

Pushpa 2 new Released Date Out: Big Surprise – SRK & Yash Cameo

Sarfira Trailer Review: ये भी रीमेक ? Akshay Kumar New Movie

Top Movies

Top 10 Most Watched Netflix Movies in Hindi 2024

Web Series

Kota Factory Season 3 Review on netflix

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment