एक मराठी मूवी देखने गया था मैं Navra Maza Navsacha 2 मराठी लैंग्वेज में ही है लेकिन आपको मराठी नहीं आती तो सबटाइटल्स अवेलेबल है नेशनल सिनेमा डे चल रहा है टिकट्स 99 की है और उस वजह से आज सारे थिएटर्स हाउसफुल चल रहे हैं
Navra Maza Navsacha 2 Movie Review in Hindi
और मराठी मूवी नवरा Navra Maza Navsacha 2 तो इतना हाउसफुल है कि कुछ एक शो के तो टिकट्स भी नहीं मिल रहे लेकिन क्या यह मराठी मूवी अपने पिछले पार्ट की तरह ही अपने कॉमेडी को लेकर लोगों को हंसा पाएगी या नहीं आइए बात करते हैं
अगर आपने इसका पार्ट वन देखा है तो बहुत बढ़िया है क्योंकि पिछले मूवी से थोड़ा बहुत कनेक्ट करती है ये मूवी बेसिकली कैरेक्टर वाइज एंड अगर नहीं देखी है तो भी कोई दिक्कत नहीं है आप इसे भी मतलब सेकंड पार्ट को भी देख सकते हो
Navra Maza Navsacha 2 Movie Story in Hindi
तो स्टोरी है वैकी और भक्ति के बेटी की एंड उसके होने वाले हस्बैंड की सेम टॉपिक नया किरदार और वही अतरंगी अंदाज पिछली बार की स्टोरी बस में थी और गणपति पुड़े एंड नवस की थी इस बार भी स्टोरी नवस और गणपति पुड़े से रिलेट ड है
लेकिन बस की जगह ट्रेन है एंड कॉमेडी पूरी तरह फैमिली फ्रेंडली अब यहां स्टोरी वाइज अगर देखें ना तो आपको पुराने फिल्म की ही याद आती रहेंगी क्योंकि एग्जैक्ट सेम टॉपिक पे स्टोरी बनाई गई है थोड़ा बहुत इधर-उधर करके जो सिर्फ आपको नोटाल्जिया देने का काम ज्यादा करती है तो स्टोरी वाइज तो नयापन नहीं मिलेगा लेकिन उसके एग्जीक्यूशन एंड प्रेजेंटेशन में जरूर नयापन है
ऑलमोस्ट सारे किरदार पुराने फिल्म के ही है कुछ एक सेम एक्टर्स ने नए कैरेक्टर प्ले किए हैं जिनकी एक्चुअली एक साइड स्टोरी भी चलती रहती है जस्ट टू ऐड सम कॉमेडी एंड सम इमोशनल अटैचमेंट टू द फिल्म कुछ एक डायलॉग्स बहुत डीप डाउन भी जाते हैं जिससे आपको सीख देने की कोशिश भी की गई है और पिछले पार्ट के कैमियोस भी आपको देखने को मिलेंगे विद सम न्यू वन एक्टिंग वाइज सभी ने बहुत बेहतरीन काम किया है
Mahila Yojana 2024: सरकार महिलाओं को 10 हजार रुपए सालाना देगी आवेदन फार्म शुरू तुरंत लाभ मिलेगा
वैसे मराठी मूवीज अगर आती है वो भी स्पेसिफिकली कॉमेडी ड्रामाजूनियर्स को फॉलो करते चले जाते हैं और यहां भी कुछ ऐसा ही है कुछ एक जगह थोड़े बहुत एडल्ट्री वर्ड्स भी है व्हिच वाज अनएक्सपेक्टेड फॉर मी एंड मुझे लगा ये उन्होंने बस इसलिए किया है लाइक टू ऐड सम कॉमेडी फॉर न्यू जनरेशन बट ऐसा नहीं है
कि आप फैमिली के सामने ऑकवर्ड हो जाओगे वो एडल्ट्री वर्ड्स काफी अच्छे से ब्लेंड किए गए हैं विद द डायलॉग्स तो आराम से फैमिली के साथ बच्चों के साथ भी ये फिल्म आप देख सकते हो बस आई वाज एक्सपेक्टिंग समथिंग न्यू समथिंग फ्रेश जो इस फिल्म से स्टोरी वाइज मिसिंग था
बाकी ओवरऑल दिस इज अ गुड वच मेरे तरफ से इस मूवी को थ्री आउट फाइव स्टार्स
Shahrukh Khan की Jawan को पछाड़ Rajkummar Shradda की Stree 2 बनी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म