Panchayat Season 3 Ending Explained in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हां भाई देख लिया Panchayat Season 3 और ऐसा पहली बार होगा ना जब शो की एंडिंग दिमाग में घुस नहीं रही है एक से ज्यादा ऑप्शंस दिख रहे हैं गुड नहीं बेस्ट न्यूज़ तो यही है कि सीजन 4 जल्दी आएगा लेकिन वहां तक पहुंचना कैसे है वो रास्ता आप ढूंढ नहीं पा रहे हो खो गए हो थोड़ा सा टेंशन नॉट अभी हम जिंदा हैं

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका MovieKreview ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है पंचायत सीजन 3 वेब सीरीज की एंडिंग के बारे में |

Panchayat Season 3 Ending Explained in Hindi

Panchayat Season 3 Ending Explained in Hindi

आज की इस पोस्ट में आपको सीजन थ्री की एंडिंग समझाता हूं फुल डिटेल में साथ ही साथ सीजन फोर में क्या-क्या हो सकता है तो यार इस सीजन का सबसे बड़ा सवाल यही है कि शो के लास्ट एपिसोड में प्रधान जी पर गोली चलाई तो चलाई किसने यह बाइक वाले गुंडे कौन भेज सकता है सीधा जवाब नहीं है

इसका तीन ऑप्शंस बताता हूं जो बेस्ट लगे आपको वो सेलेक्ट कर लेना

1. सबसे इजी टारगेट है विधायक

1. सबसे इजी टारगेट है विधायक जी इनके ऊपर इल्जाम डाल सकते हो प्रधान जी और विधायक जी की दुश्मनी सीजन 2 से चली आ रही है और सीजन थ्री में तो जंग नहीं वर्ल्ड वॉर छिड़ गया था इन दोनों में अब चूंकि भूषण टीम विधायक जी का मेंबर है और सचिव जी के एग्जाम वाले दिन उसने फोन घुमा के किसी को इन लोगों की लोकेशन पहले से बता दी थी तो यार डेफिनेटली शक तो विधायक जी पे जाता है जो ऑलरेडी दो गुंडे भेज चुके थे

वो कबूतर मास्टर का गेम फिनिश करने के लिए और फिर सितारा सिंह की वजह से जो बदनामी हुई विधायक जी की उसका बदला कम से कम गोली से लिया जाए तभी हिसाब बराबर माना जाएगा है |

2. सांसद जी का नाम लेना

अब ऑप्शन नंबर 2 विधायक से एक स्टेप ऊपर सांसद जी का नाम लेना पड़ेगा जिनके एक फोन पे खुद विधायक जी का गुस्सा भी ठंडा हो गया था इनकी एक बात बड़ी इंटरेस्टिंग लगी मुझे राजनीति पहलवानी की तरह नहीं बल्कि शतरंज के गेम की तरह खेली जाती है

और क्या पता इसीलिए सांसद जी ने ने खुद को यानी राजा को बचाने के लिए अपने सामने खड़े होने वाले वजीर को बदलने का मन बना लिया हो नहीं समझे देखो विधायक जी हैं थोड़े शॉर्ट टेंपर्ड आदमी इनको कंट्रोल करना आसान नहीं है जिसका सैंपल आपने खुद लास्ट एपिसोड में देख लिया होगा और कुत्ता कबूतर के चक्कर में विधायक जी का पॉलिटिकल करियर वैसे भी ऑलमोस्ट फिनिश ही होने वाला है तो कोई नया सैनिक ढूंढना पड़ेगा ना बस यहीं से आता है

ये भी पढ़ेंKota Factory Season 3 Review on netflix

3. खुद प्रधान जी

सबसे खतरनाक सबसे डेंजरस ऑप्शन नंबर 3 खुद प्रधान जी हां जी मैंने बोला प्रधान जी ने खुद पे गोली चलवाई है मानोगे अरे आपके हाथों में बंदूक आ जाए और साम ने खड़े इंसान पर निशाना लगाना हो तो गोली कंधे पर कैसे लग सकती है भाई जानबूझ के निशाना मिस किए हैं 100 टके का सवाल यह है कि प्रधान जी अपनी जान रिस्क पे क्यों डालेंगे

जवाब बहुत कमाल का है नाम के आगे से प्रधान हटा के विधायक जी लिखना है और जब सर पे खुद सांसद जी का हाथ आ जाए तो रास्ता 50 पर वैसे ही पूरा हो गया बाकी 50 पर जीतने के लिए बस पब्लिक को अपनी साइड करना पड़ेगा अब इसके लिए कंधे पे एक छोटी सी गोली नहीं खा सकते अपने प्रधान जी अरे कब तक फुलेरा की गलियों में फंसे रहेंगे पूरे स्टेट को कंट्रोल करना चाहते हैं एक बात 100% कंफर्म है

ये भी पढ़ें7 Most Watched Indian Web Series 2024 on Prime Video, Netflix, Zee5 and Sony LIV

यह सांसद वाला कैरेक्टर सीजन 4 में सबसे बड़ा गेम चेंजर होने वाला है और प्रधान जी इनके ताश का इक्का होंगे और प्रधान जी को ज्यादा सीधा मत समझो इज्जत बचाने के लिए मंजू देवी को टूटे पैर से पंचायत ऑफिस चला के ले गए थे

सिर्फ फायदे के लिए और तो और वो कबूतर मास्टर की जान को खतरे में डाल दिया था बिना एक बार भी सोचे सिर्फ विधायक के अगेंस्ट खुद को खड़ा करने के लिए तो अब मुद्दे की बात यह है कि प्रधान जी अगर विधायक का चुनाव लड़ जाते हैं

ये भी पढ़ें

पंचायत सीजन 3 में अगला प्रधान कौन हो सकता है

तो फिर फुलेरा का अगला प्रधान कौन हो सकता है एनी गेसेस देखो बॉस नेचुरली यहां पे सचिन जी पब्लिक के फेवरेट बन जाएंगे जो आपको याद दिला दूं अब आईआईएम वगैरह नहीं कर सकते क्योंकि इन पर पुलिस केस लिखा जा चुका है तो एग्जाम वगैरह क्या तेल लेने उसका कोई फायदा नहीं है

सरकारी नौकरी भी जाने वाली है अब करियर बनाना है तो राजनीति में घुसना ही पड़ेगा और सबसे बेस्ट ऑप्शन है प्रधान की पोस्ट के लिए चुनाव में खड़े हो जाएं बाकी काम Panchayat के सारे दोस्त मिलकर कर ही देंगे जीत 101 पर पक्की होगी यह होता है

तो फिर विकास का भी प्रमोशन होगा ये डायरेक्ट सचिव बन जाएंगे और फैमिली प्लानिंग का प्रेशर थोड़ा हल्का भी हो जाएगा बाकी प्रहलाद चाचा तो बैठे ही हैं सचिव जी विकास भैया का ध्यान रखने के लिए क्या पता प्रधान जी विधायक बने तो इनको भी कुछ काम पे लगा दें यह सब तो चलो फिर भी ठीक है लेकिन सीजन फोर का असली ट्विस्ट जानते हो क्या सबसे बड़ा रायता फैलने वाला है

ये भी पढ़ें

रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी में

रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी में Panchayat में शायद पहली बार हम लोगों को लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा तीन डायरेक्शन वाला प्यार रिंकी सचिव जी और विधायक जी की बेटी अब चूंकि विधायक जी खुद मारपीट के चक्कर में जेल पहुंच गए हैं

और पिछला रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं है प्लस सांसद जी की टेढ़ी नजर है इनप तो बहुत ज्यादा चांसेस बनते हैं कि अगले इलेक्शन में ये खुद नहीं बल्कि अपनी जगह अपनी बेटी को चुनाव में खड़ा करेंगे तभी तो हर जगह साथ में घूम रही थी

ये प्रधान जी वर्सेस विधायक की बेटी के बीच में इलेक्शन लड़ा जाएगा तो सचिव जी से भी मुलाकात होती रहेंगी और इसी नोक झोक में लव स्टोरी पैदा होना मुश्किल नहीं है वैसे भी रिंकी एंड सचिव जी की लव स्टोरी फिलहाल दामाद जी एंड रवीना के कंधों प चल रही थी खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे टाइप का रोमांस कभी हुआ नहीं और वैसे भी जब यह सीक्रेट पता चलेगा ना कि प्रधान जी ने खुद पर गोली चलवाई है

ये भी पढ़ेंGOAT – The Greatest of All Time Teaser Review | Thalapathy Vijay new Movie

जिस वजह से सचिव जी का आईआईएम का सपना टूट गया और राजनीति में घुसना पड़ा पड़ा वहीं से आप समझ लो सचिव जी वर्सेस प्रधान जी का रिश्ता ऑलमोस्ट खत्म हो जाएगा जिस वजह से रिंकी के साथ इनकी लव स्टोरी भी सड़क पर आ जाएगी बहुत टेंशन होने वाला है

इन सबके बीच में दोस्ती बनी रहे यह जिम्मेदारी अगले सीजन में बेचारे प्रहलाद चाचा के कंधों पे आएगी जो कुछ तो इमोशनल कार्ड जरूर खेलेंगे इमोशन से याद आया दामाद जी वाला कैरेक्टर इस बार सबका दिल जीत लिया नहीं तभी तो मंजू देवी खुद बोली अब ये दामाद नहीं गांव के बेटे बन गए हैं

Panchayat के सीजन 4 में रेडी रहिए

सीजन 4 में रेडी रहिए इनका छोटा-मोटा कैमियो नहीं बल्कि पूरा अच्छा खासा लंबा कैरेक्टर होगा शायद Panchayat गैंग के न्यू मेंबर बन सकते हैं ये अब जरा डीएम मैडम प भी नजर रखिएगा क्योंकि अगला सीजन इलेक्शंस के बारे में होगा तो इनका रोल फुलेरा में सबसे इंपॉर्टेंट और अनप्रिडिक्टेबल होगा थोड़ा-थोड़ा दिमाग लगाइए

तो समझ में आएगा इनका भी कोई ना कोई इवॉल्वमेंट हो सकता है विधायक को रास्ते से हटाने के लिए प्रधान जी पे गोली चलवा में तो यार जैसे सीजन थ्री बाकी दोनों सीजन से एकदम अलग था ना Panchayat Season 4 अभी तक का शो का सबसे कॉम्प्लिकेटेड ट्विस्ट एंड टर्न्स वाला चैप्टर होगा असली मजा तब आएगा जब प्रधान जी वर्सेस सचिव जी का वर्ल्ड वॉर छिड़ और पूरा गांव दो हिस्सों में बटेगा

ये भी पढ़ेंTop 10 Most Watched Netflix Movies in Hindi 2024

निष्कर्ष

आप किस साइड खड़े हो गए अभी से सोच लो कोई और सवाल रह गया हो आपके दिमाग में या फिर कोई और थ्योरी है ऊपर वाले सवालों का जवाब देने के लिए कमेंट सेक्शन खुला हुआ है आ जाइए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment