Patna Shukla Movie Review: एक लेडीज स्टूडेंट और एक लेडीज वकील की अनोखी कहानी के साथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Patna Shukla Movie Review: एक लेडीज स्टूडेंट और एक लेडीज वकील की अनोखी कहानी के साथ दिल चस्प मूवी पटना शुक्ला: कोर्ट रूम में गरजना, या फीकी कहानी का लम्बा सवाल?

पटना शुक्ला, ये नाम सुनते ही जहन में बिहार की गरमा गरम कोर्ट कचहरी और बेबाक वकील की तस्वीर आ जाती है. तो क्या वाकई ये फिल्म उसी धमाकेदार अंदाज़ में इंसाफ की लड़ाई दिखाती है?

रवीना टंडन कोर्ट कचहरी में वापसी कर रही हैं फिल्म “पटना शुक्ला” के साथ! मगर ये वापसी दमदार है, या टाइम पास के लिए एक और ऑप्शन? चलिए आज इसी का रिव्यू करते हैं, वो भी मसालेदार अंदाज में!

Patna Shukla Movie Review

Patna Shukla Movie Story in Hindi

कहानी का चस्का: शिक्षा माफिया से भिड़ंत – चलिए बात करते है इस मूवी की स्टोरी के बारे में

रवीना टंडन, यानी तन्वी शुक्ला, एक सीधी-सादी वकील हैं, जो छोटे-मोटे मामलों को लड़ती हैं. अचानक उनकी झोली में एक ऐसा केस आ गिरता है, जो किसी भूचाल से कम नहीं. एक गरीब छात्रा को न्याय दिलाना है, और सामने है बड़े नेता और शिक्षा घोटाले का दलदल! तन्वी इस लड़ाई में कूद पड़ती हैं, मगर क्या जीत उनकी ही होगी?

पटना शुक्ला की कहानी बिहार के एक यूनिवर्सिटी में घोटाले के इर्द-गिर्द घूमती है. एक तरफ हैं रिंकी कुमारी, एक छात्रा जिसे हक़ तो मिलता नहीं मिलते हैं फर्जी मार्क्स! और दूसरी तरफ वकील तन्वी शुक्ला (रवीना टंडन), जो इस केस को लड़ने का दम दिखाती हैं. मगर ये लड़ाई सिर्फ कोर्ट रूम तक सीमित नहीं रहती. सामना करना पड़ता है राजनीति के बड़े लोगों से, जिनके लिए शिक्षा एक धंधा है.

ये भी पढ़ें –

कहानी का पेंच

पटना शुक्ला यानी तन्वी शुक्ला एक ईमानदार वकील हैं, जिनके पास एक छात्रा रिंकी का केस आता है. ये छात्रा कॉलेज में हुए घोटाले की शिकार हुई है. तन्वी इस केस को लड़ने का फैसला तो करती हैं, मगर सामने होते हैं बड़े-बड़े राजनेता और रसूखदार लोग. अब सवाल ये है कि क्या तन्वी अकेली इन ताकतवर लोगों से लड़ पाएगी? क्या इंसाफ जीतेगा या दब जाएगा?

कहानी में थोड़ी कमी!

फिल्म की कहानी एक अच्छे विषय – शिक्षा व्यवस्था में भ्रष्टाचार – पर आधारित है. मगर कहानी को (parda) पर उतारने का तरीका थोड़ा कमजोर है. कहीं-कहीं कहानी बहुत तेज़ी से आगे बढ़ती है, तो कहीं रुक सी जाती है. साथ ही, फिल्म में कुछ किरदारों को और गहराई से दिखाया जा सकता था.

ये भी पढ़ें –

Patna Shukla फिल्म की खास बातें:

  • रवीना का दमदार अभिनय: रवीना टंडन ने तन्वी शुक्ला के किरदार में जान फूंक दी है. एक ईमानदार वकील का हौसला और संघर्ष पर्दे पर साफ झलकता है.
  • कोर्ट रूम का ड्रामा: फिल्म का ज्यादातर हिस्सा कोर्ट रूम में ही बीतता है. वकीलों की बहसबाजी और जज की तल्ख टिप्पणियां आपको बांधे रखती हैं.

रवीना टंडन का दमदार अभिनय: हथौड़ी से कम नहीं

रवीना टंडन ने तन्वी शुक्ला का किरदार शानदार ढंग से निभाया है. वकील के तीखे तर्कों से लेकर बेखौफ लड़ाई तक, उनके अभिनय में दम है. कोर्ट रूम में वो हथौड़ी की तरह जज करती हैं, सवालों से धाँवा करती हैं.

ये भी पढ़ें –

कहानी में कमी: कहीं-कहीं सुस्ती, कहीं-कहीं भारीपन

फिल्म की कहानी एक अच्छे मुद्दे को उठाती है. मगर कहीं-कहीं ये सुस्त पड़ जाती है. कोर्ट रूम के ड्रामे को थोड़ा और कसावट की जरूरत थी. वहीं, कुछ किरदारों को थोड़ा और गहराई से दिखाया जा सकता था.

तो देखनी चाहिए ये फिल्म? : फैसला आपका!

अगर आप कोर्ट रूम ड्रामा पसंद करते हैं और रवीना टंडन की एक्टिंग के फैन हैं, तो ये फिल्म जरूर देखें. वहीं, अगर आप एक नई और दमदार कहानी की तलाश में हैं, तो ये शायद आपको पूरी तरह से संतुष्ट न कर पाए.

तो फैसला आपका! ट्रेलर देखिए, फिल्म की कहानी के बारे में थोड़ा और पढ़िए और फिर लीजिए अपना डिसीजन.

ये भी पढ़ें –

तो देखना चाहिए ये फिल्म? (निष्कर्ष):

पटना शुक्ला एक औसत दर्जे की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है. रवीना टंडन का अभिनय फिल्म को संभालता है, लेकिन कहानी में नयापन की कमी खटकती है. अगर आप लीगल ड्रामा के शौकीन हैं और रवीना टंडन को पसंद करते हैं, तो ये फिल्म एक बार देखी जा सकती है. वीकेंड पर वैसे भी ज़्यादा ऑप्शन नहीं होते हैं, ना!

तो लीजिए अपना फैसला, लगाइए ओटीटी पर पटना शुक्ला, और बताइए कैसा लगा ये कोर्ट रूम का नजारा!

Patna Shukla Movie से जुड़े हुए कुछ सवाल जबाव

1. क्या फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है?

नहीं, अभी तक फिल्म के निर्देशक या किसी कलाकार ने ये नहीं बताया है कि “पटना शुक्ला” किसी सच्ची घटना से प्रेरित है. ये एक काल्पनिक कहानी है, जो शायद शिक्षा व्यवस्था में होने वाले भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है.

2. रवीना टंडन के अलावा कौन-कौन से कलाकार हैं फिल्म में?

फिल्म में रवीना टंडन के अलावा अनुष्का कौशिक, दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक और सलमान खान (कैमियो) भी अहम भूमिकाओं में हैं.

3. फिल्म(“Patna Shukla”) कहां देख सकते हैं?

“पटना शुक्ला” 29 मार्च 2024 को ही Disney+ Hotstar पर रिलीज हो गई है. तो आप इसे अपने सब्सक्रिप्शन पर ऑनलाइन देख सकते हैं.

4. क्या Patna Shukla फिल्म में कोई गाना है?

अभी तक फिल्म के बारे में मिली जानकारी के अनुसार इसमें कोई गाना नहीं है. फिल्म पूरी तरह से कोर्ट रूम ड्रामा और कहानी पर फोकस करती है.

Upcoming Movies

Pushpa 2 new Released Date Out: Big Surprise – SRK & Yash Cameo

Sarfira Trailer Review: ये भी रीमेक ? Akshay Kumar New Movie

Top Movies

Top 10 Most Watched Netflix Movies in Hindi 2024

Web Series

Kota Factory Season 3 Review on netflix

Patna Shukla Movie Trailer

Credit – DisneyPlus Hotstar Youtube Channel

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment