RAMAYAN :Ranbir Kapoor to play double role and Amitabh Bachchan also play this Character ! – क्या फिल्म रामायण में डबल रोल में नजर आएंगे रणबीर कपूर श्रीराम के अलावा निभाएंगे एक और दमदार किरदार तो क्या रणबीर दशरथ वाला किरदार भी खुद ही करने वाले हैं या फिर कोई दूसरा रोल करेंगे साथ ही फिल्म में अमिताभ बच्चन की जो एंट्री होने की जो खबर है
तो फिल्म में अमिताभ बच्चन किस किस्म का रोल अदा करेंगे आइए जानते हैं कि फिल्म पर क्या और कैसे अपडेट आया है लंबे वक्त से चर्चा है
RAMAYAN: Ranbir Kapoor to play double role
कि रणबीर कपूर Ramayan में भगवान राम का किरदार प्ले करने वाले हैं हालांकि अब ऐसी जानकारी सामने आई है कि इसके अलावा रणबीर एक और रोल प्ले करने वाले हैं साथ ही अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म से जुड़ चुके हैं दरअसल भगवान राम के अलावा रणबीर जो दूसरा किरदार निभाएंगे वह भगवान विष्णु के अवतार परशुराम का है पीपिंग मून की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कहानी में परशुराम का रोल छोटा है
लेकिन उसका काफी महत्व है इसीलिए मेकर्स इस किरदार को पर्दे पर दिखाना चाहते हैं यह तय किया गया है कि इस किरदार को भी रणबीर ही प्ले करेंगे उनके गेटअप पर काम किया जा रहा है मेकर्स उन्हें परशुराम के रोल में ऐसा लुक देना चाहते हैं कि पहचान में ना आए रणबीर के डबल रोल प्ले करने के साथ-साथ
इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म से जुड़ रहे हैं हालांकि वो इस फिल्म में कोई किरदार नहीं निभाएंगे बल्कि सिर्फ आवाज देंगे वो जटायू को अपनी आवाज देने वाले हैं रामायण में जटायु का खास अहमियत रहा है
Jr NTR और Sandeep Reddy Vanga की फोटो सोशल मीडिया पर Viral,फैन्स बोले, साथ में फिल्म बन रही है?
जब मां सीता का हरण हुआ था तो उस समय उन्हें बचाते हुए जटायु को अपने पंख खोने पड़ गए थे मेकर्स जटायु को भी पर्दे पर अच्छे से पेश करना चाहते हैं इसीलिए आवाज देने के लिए अमिताभ बच्चन को चुना गया है इतना ही नहीं मेकर्स ने अमिताभ बच्चन की आंखों को स्कैन भी किया है
जिसका इस्तेमाल वीएफए के जरिए जटायू के किरदार को बिल्कुल रियल दिखाने के लिए किया जाएगा फेमस वीएफ एक कंपनी डीएनईजी के फाउंडर नमित मल्होत्रा साउथ सुपरस्टार यश की कंपनी मनस्टर माइंड क्रिएशंस के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं
इस प्रोजेक्ट पर नमित किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि साल 2026 में यह फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हो सकती है