नमस्कार आज के सिनेमा शो में हम बात करेंगे अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन की रिलीज डेट की खबर है कि मेकर्स इसकी रिलीज को आगे नहीं खिसका जाएंगे यानी दिवाली पर ही यह फिल्म रिलीज होगी इसके अलावा इमरान की कमबैक फिल्म के बारे में भी बात करेंगे साथ ही Stree 2 के नए रिकॉर्ड के बारे में भी आपको बताएंगे
Stree 2 बनी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म
इस फिल्म ने शाहरुख खान की जवान को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है तो चलिए शुरू करते हैं आज की खबरों का सिलसिला रॉबर्ट पैटिंसन की फिल्म मिकी 17 का ट्रेलर आ गया है यह एक साईफाई थ्रिलर फिल्म है इसे बोंग जून हो ने डायरेक्ट किया है फिल्म की कहानी 2022 में आई एडवर्ड एस्टन की नोबल मिक्की सेन पर आधारित है
यह फिल्म 31 जनवरी 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी हॉरर और साइंस फिक्शन डीप एस डाकिस की कास्ट में राहुल कोहली का नाम भी जुड़ गया है यह एक एंथोलॉजिस्ट करने वाले हैं इसमें टिफनी स्मिथ भी अहम किरदार में नजर आएंगी
सिंघम अगेन की रिलीज डेट को आगे खिसका सकते हैं
बीते दिनों खबर आई थी कि मेकर्स अजय देवगन की सिंघम अगेन की रिलीज डेट को आगे खिसका सकते हैं अब ट्रेड एनालिस्ट तरना ने ट्वीट करके बताया कि फिल्म को दिवाली पर ही रिलीज किया जाएगा इसकी रिलीज को आगे नहीं खिसका जाएगा
इस बार दिवाली पर सिंघम अगेन के साथ कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 भी सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि इमरान खान जल्दी ही फिल्मों में कम बैक करने जा रहे हैं इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस करेंगे
लेकिन अब हिंदुस्तान टाइम्स ने इन खबरों को गलत बताया है खबर में बताया गया है कि इस फिल्म को इमरान और उनके दोस्त दानिश असलम मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं यह प्रोजेक्ट अभी शुरुआती स्टेज में है एक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म को यह कांसेप्ट पिच किया गया है
स्क्रीन प्ले अप्रूव होने के बाद भी इस पर कुछ और कहा जाएगा आयुष्मति गीता मैट्रिक पास का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो चुका है फिल्म में कशि का कपूर लीड रोल में है यह उनकी डेब्यू फिल्म है इसे प्रदीप खैरवार ने डायरेक्ट किया है फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है
Stree 2 सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म Stree 2 सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है इसने कमाई के मामले में शाहरुख खान की जवान के हिंदी वर्जन को भी पीछे छोड़ दिया है मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए इस जानकारी को कंफर्म किया फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 86 करोड़ की कमाई कर ली है
सेक मिल्क के आंकड़ों के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म जवान ने हिंदी तमिल तेलुगु तीनों भाषाओं में मिलाकर 640 करोड़ 25 लाख कमाए और हिंदी में इस फिल्म ने 5582 करोड़ 31 लाख कमाए जिसे Stree 2 ने पीछे छोड़ दिया है दिलजीत दोसांज और उनका इलुमिनाटी टूर इन दिनों चर्चा का विषय है
इस कंसर्ट के टिकट बहुत महंगे बिक रहे हैं अब दिल्ली में रहने वाली लॉ स्टूडेंट रिदमा कपूर ने दिलजीत को लीगल नोटिस भेजा है उन्होंने इलुमिनाटी टूर के आयोजक पर टिकट बिक्री प्रक्रिया के दौरान हेरफेर करने और उपभोक्ताओं के अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया है
Yudhra Trailer 2 Movie Review in Hindi | Siddhant Chaturvedi | Raghav Juyal
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 9 महीनों में करीना कपूर को कई बड़े प्रोजेक्ट्स के ऑफर आए हैं सोर्स के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि करीना को जो रोल ऑफर किए गए हैं वो ऐसे हैं जैसा उन्होंने कुछ पहले कभी नहीं किया है इस फिल्म के डायरेक्टर भी ग्लोबली पॉपुलर हैं करीना ने फिल्म के लिए हां भी कर दी है
12 23 तेलुगु क की रिपोर्ट के मुताबिक करीना महेश बाबू और राजामौली की एसएसएमबी 29 का हिस्सा हो सकती हैं सोहम शाह की तुंबाड हाल ही में सिनेमा घरों में दोबारा रिलीज हुई फिल्म बढ़िया कमाई कर रही है अब इसकी री रिलीज के बारे में बात करते हुए द बकिंग मर्डर के डायरेक्टर हंसल मेहता ने इंडिया टुडे से कहा मेकर्स ने फिल्म की रिलीज पर काफी पैसा खर्चा किया है
Mickey 17 Official Trailer Review in Hindi:
उन्होंने बकिंग मर्डर से ज्यादा होल्डिंग्स लगवाए हैं मैं इस बात के लिए सोहम शाह की तारीफ करता हूं कि वह अपना पैसा उस चीज पर लगा रहे हैं जो उनके दिल के करीब है प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा साथ में स्पिरिट नाम की फिल्म करने जा रहे हैं यह एक कॉप ड्रामा फिल्म होगी टूथ तेलुगु में छपे रिपोर्ट के मुता फिल्म को 00 करोड़ के बड़े बजट में बनाया जाएगा स्पिरिट जनवरी 2025 से फ्लोर पर जाएगी पाकिस्तानी फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट 2 अक्टूबर को भारत के सिनेमा घरों में रिलीज होगी
फिल्म में फवाद खान और माहिरा खान लीड रोल में है यह फिल्म 13 अक्टूबर 2022 को दुनिया भर में रिलीज हुई थी और अब 2 साल बाद ये भारत में रिलीज होने जा रही है फिल्म को बिलाल लशारी ने डायरेक्ट किया है यह पाकिस्तानी सिनेमा के इतिहास की सबसे कमाऊ फिल्म है सिधान चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की फिल्म युद्र की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है
Tumbbad Box Office Collection 2024 Report REACTION
इस फिल्म में राघव दयाल गजराज राव राम कपूर जैसे कलाकार भी महत्त्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे युद्र को रवि उद्यावर ने डायरेक्ट किया है यह फिल्म 20 सितंबर को सिनेमा घरों में आएगी अब बारी आज के फिल्म रिकमेंडेशन की मराठी फिल्म है लवी डार्क कॉमेडी फिल्म है हो सकता है
मैंने इसका प्रोनंसिएशन भी गलत किया हो एक आदमी की कहानी है जो अपनी पत्नी को मारना चाहता है क्यों मारना चाहता है मार पाता है या नहीं यह जानने के लिए फिल्म देखनी होगी z5 पर उपलब्ध देखकर बताइएगा कैसी लगी
Sunny Deol, Diljit Dosanjh, Varun Dhawan की Border 2 को लेकर मेकर्स का क्या प्लान है