हां तो भैया 2024 का सबसे बड़ा फेस्टिवल Stree 2 शुरू हो चुका है फिल्म कैसी है देखनी चाहिए भी या नहीं इन सारे सवालों से पहले एक बहुत जरूरी एडवाइस पिक्चर के द एंड होने के बाद उठ के चल मत देना फिल्म खत्म होते ही दो बड़े-बड़े बहुत इंपॉर्टेंट पोस्ट क्रेडिट सींस छुपे हुए हैं
गाना सुनते सुनते कैसे स्त्री टू के मेकर्स आपकी पॉकेट से हज करोड़ वसूल करने हैं उसकी प्लानिंग पोस्ट क्रेडिट सीन में बता के जाएंगे बस इतना सा हिंट बता सकती हूं एक तो इस हॉरर यूनिवर्स की अगली नई फिल्म का अनाउंसमेंट है और दूसरा वाला वो मोमेंट जिसका वेट आप Stree 2 का ट्रेलर जब से देखा है
Stree 2 Movie REVIEW in HIndi
ना उसी दिन से कर रहे हो ज्यादा नहीं बस यह फोटो दिखा सकती हूं आपको जितनी मेहनत आपने स्त्री वन की एंडिंग को समझने के लिए इंटरनेट प रात दिन की थी Stree 2 उतना ही बड़ा चैलेंज फिर से आपके लिए छोड़कर जाएगी तैयार हां तो एक घंटे में 45000 टिकट्स बोला था ना वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है 6 साल बाद वापस आके बॉलीवुड में एडवांस बुकिंग के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ भी सकती है
क्या रणवीर क्या शाहरुख क्या सलमान सब के सब हैं परेशान पब्लिक पागल हो गई है लेकिन सच बोलूं फिल्म देखने के बाद असली पागलपन शुरू होगा क्योंकि ऐसा कंटेंट बनाया है जो आपकी सारी इच्छाओं को पार कर देगा फिल्म का सबसे छोटा लेकिन असरदार रिव्यू इतना सा है
कि जो सपने एक्सपेक्टेशन आप बड़ी-बड़ी फ्रेंचाइजी स्पाई यूनिवर्स के साथ जोड़कर देखते हो वो काम टाइगर पठान से पहले मैड डॉक वालों ने कर दिया है इंडिया में बनने वाली आज तक की सबसे बेस्ट यूनिवर्स फिल्म आपके सामने है
लेकिन एक जोर की शिकायत भी है मेरे दिल में जिसको सुनने के बाद आपको लगेगा स्त्री तो धोखेबाज निकली इतनी चालाकी पब्लिक के साथ ठीक नहीं है गुरु
Stree 2 की कहानी
हां तो कहानी वहीं से शुरू हुई है जहां पर पिछली बार छोड़ दिया था भूले तो नहीं चंदेरी का राजकुमार एक छला वे के प्यार में पड़कर पूरे शहर को बचा लेता है एक पिशाच इन्ही स्त्री के डर से छलावा ये शब्द जो पहली बार सुन रहे हैं वही अपने Stree 2 का सब्जेक्ट है
एक साया एक धुआं जो असलियत है या धोखा वो वापस लौट आया है या फिर कहूं लौट आई है इतना पावरफुल कैरेक्टर जिसकी चोटी भी किसी फिल्म के हीरो हीरोइन जितनी मशहूर है वो चंदेरी में फिर दिखाई दे रही है आजकल रीजन है एक नया दानव सरकट पुरुष बिल्कुल सही फोटो आया आपके दिमाग में शरीर बड़ा है लेकिन जमीन पे यह बिना सर का खड़ा है एक्चुअली सर को काम पे लगा रखा है इसने दिन में चंदेरी की सारी लड़कियों पे नजर रखता है
और रात के अंधेरे में लड़की गायब सर भी गायब भाई सच में मैड डॉग वाले दुनिया के सबसे चालाक प्रोड्यूसर्स हैं इनके लॉजिक के हिसाब से पूरी धूम फ्रेंचाइजर में बन जाती देखो ना मुंजा भेड़िया और अब ये सरकट पुरुष फालतू किसी भी बड़े एक्टर पे पैसे ना खर्च करके सिर्फ स्पेशल इफेक्ट से कैरेक्टर बना दिए वाओ अब चलो इंसान तो भूत को नहीं देख सकता लेकिन भूत तो भूत को पहचान लेगा
ये भी पढ़ें –
- Panchayat Season 3 Trailer Review: फुलेरा गांव में हंसी-मजाक का तूफान फिर से, क्या होगा इस बार?
- Murder in Mahim Web Series REVIEW: माहिम का रहस्य: क्या खोलेगा ये कत्ल का राज?
स्त्री वर्सेस सर कटा पुरुष यहां पे वर्ल्ड वॉर की शुरुआत हो जाती है बट कमाल की बात यह है कि सरकटे का सच पता लगाने के चक्कर में फिल्म के अंदर ऐसा ट्विस्ट आता है कि खुद बेचारी स्त्री की सच्चाई सबके सामने आ जाती है ईमानदारी से कहानी वाइज फिल्म में ज्यादा स्कोप नहीं है क्योंकि जो फर्स्ट पार्ट था ना वो एक्चुअली में रियल घटना पे बेस्ड था इसीलिए खूब सारी स्टोरी दिखाई गई थी
लेकिन अपनी Stree 2 कहानी वाली नहीं कहानी में क्या हो रहा है उसपे बेची जाने वाली फिल्म है एक तरीके से मास सिनेमा है विद ढेर सारे सरप्राइजेज और हां यहां पे एक सीरियस बात बताती हूं फिल्म को बच्चों वाली फिल्म समझने की गलती मत करना क्योंकि हॉरर यहां पे सॉलिड वाला है
दिमाग वाला नहीं आंखों वाला डर जंस केयर वाले सीन बहुत सारे हैं ये मान लो सरक जबजब फिल्म में आएगा एक सीन तो ऐसा आएगा ही जिसके लिए आप बिल्कुल भी रेडी नहीं होगे लेकिन दूसरा इसके उल्टा एक चीज यह भी है
ये भी पढ़ें –
- GOAT – The Greatest of All Time Teaser Review | Thalapathy Vijay new Movie
- Pushpa 2 new Released Date Out: Big Surprise – SRK & Yash Cameo
Stree 2 फिल्म में कॉमेडी बहुत सॉलिड टाइप की है
कि फिल्म में कॉमेडी बहुत सॉलिड टाइप की है बहुत टाइम बाद इतनी नेचुरल हंसी आई होगी किसी बॉलीवुड फिल्म को देखते टाइम फैमिली के साथ जा रहे हो तो यहां पे थोड़ा सावधान रहना क्योंकि फनी के चक्कर में कुछ डायलॉग्स डबल मीनिंग भी है एक्चुअली कुछ नहीं बहुत सारे हैं पंकज त्रिपाठी का इस्तेमाल इस फिल्म में कॉमेडी को जिंदा रखने के लिए किया गया है वो जो बोलेंगे उस परे हंसी आनी ही आनी है एक भी बार फेल नहीं होते बेस्ट बात यह है कि फिल्म की राइटिंग इतने आसान शब्दों में लिखी गई है
कि यह हर एज ग्रुप को जोर से हंसा सकती है ऑडियंस के साथ भेदभाव नहीं होगा स्मॉल टाउन लेकिन बिग ऑडियंस फिल्म है ये इसको किसी कैटेगरी में नहीं डाल सकते स्त्री खुद में एक नई कैटेगरी बन गई है पैसों की नदी बहेगी एक तरीके से बोलूं ना जैसे वीडियो गेम्स में चीट कोड्स होते हैं ना जिनको डाल के मिशन पूरा करने से पहले आपको कोई मार ही नहीं पाता है ठीक वैसा ही चीट कोट सिनेमा है Stree 2 कॉमेडी के साथ हॉरर ऊपर से फैमिली ऑडियंस के साथ कनेक्शन और अब यूनिवर्स का चीट कोड यूनिवर्स बॉस आग लगा दी
ये भी पढ़ें –
- Maharaja Movie Review: साऊथ की एक और मास्टरपीस मूवी आ चुकी है सिनेमा में |
- Stree Universe Future is Fire / Munjya insane box office
इस श ने जिस तरीके से कहानी को जोड़ा है बाकी मूवीज के साथ अमर कौशिक ने हजार करोड़ का रास्ता खोल दिया अभी से फिल्म खत्म होते ही 50 पर ऑडियंस बोल रही थी जो काम अवेंजर्स करती है हॉलीवुड में वो काम Stree 2 ने कर दिया है बॉलीवुड में एक नई कहानी पुरानी कहानी से शुरू हो रही है माने सब कुछ आपस में जुड़ा हुआ है जिसकी वजह से सिंपल स्टोरी में भी भी दिमाग लगाने का मन करेगा जोरों से श्रद्धा कपूर का स्क्रीन प्रेजेंस इस फिल्म के अंदर पूरे बॉलीवुड के लिए सबक जैसा है
किस तरीके से एक्ट्रेस को इस्तेमाल करना चाहिए किसी फिल्म में झूठ नहीं बोलूंगी श्रद्धा का स्क्रीन टाइम जितना आप सोच रहे हो उससे थोड़ा सा कम है लेकिन जो बोलती हैं जितना बोलती हैं वही असली कहानी है वही यूनिवर्स है पहली बार ऐसा होगा जब किसी फिल्म का मेन हीरो एक हीरोइन की वजह से दब जाएगा राजकुमार राव की जबरदस्त एक्टिंग इस बार अंडर रेटेड रह जाएगी श्रद्धा की वजह से श्रद्धा पूरे हॉरर यूनिवर्स को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है तो राजकुमार इस फिल्म में आपके पैसे वसूल कराने के लिए एक्चुअली में ये स्त्री नहीं पुरुष की कहानी है
इसी धोखे की बात मैं शुरुआत में कर रही थी टाइटल बस फिल्म का स्त्री टू रख दिया लेकिन जो स्त्री देखकर डायरेक्ट Stree 2 देखने आए हैं आपके साथ चीटिंग हो गई बॉस एक्चुअली पहली वाली फिल्म और दूसरी वाली फिल्म दोनों के बीच में कोई कनेक्शन नहीं है सीधा-सीधा यूनिवर्स चलाने को श्रद्धा कपूर कॉमन है बस स्त्री वन की कहानी को आगे नहीं बढ़ाया है बल्कि स्त्री टू में नई कहानी शुरू कर दी है एक नया चैप्टर खोल दिया है लेकिन बुक सेम टू सेम है मैं ये नहीं बोल रही हूं कि खराब है लेकिन जिसने बीच में भेड़िया मुंजा यह सब नहीं देखे हैं
डायरेक्ट 6 साल बाद Stree 2 देखने आ गया उसको शायद यह फिल्म उतना एंटरटेनिंग ना लगे अवेंजर्स कैसे पसंद आएगी अगर आयरन मैन कैप्टन अमेरिका इन सबके बारे में किसी को पता ही ना हो तो समझ गए भाई लेकिन फिल्म का म्यूजिक बवाल बनाया है हॉरर कॉमेडी के चक्कर में गानों की तारीफ करना भूल ना जाना पवन सिंह से तमन्ना भाटिया सबका बेहतरीन इस्तेमाल तो यार फिल्म को मेरी तरफ से मिलने वाले हैं
पांच में से पूरे चार स्टार्स पहला तो यूनिवर्स शब्द के साथ जस्टिस करना कैमियोस का बेस्ट यूज किया गया है दूसरा फनी इजी थोड़ी सी एडल्ट कॉमेडी लेकिन चालाक राइटिंग के साथ दिखाना जिससे किसी को वल्गर फील ना हो तीसरा श्रद्धा कपूर का मैजिकल स्क्रीन प्रेजेंस इनको देखते ही 6 साल पहले वाली फिल्म दिमाग में एकदम वापस आ गई थी
स्ट्रांग कनेक्शन इनके साथ वाओ राजकुमार भी कमाल है इनको प्लीज इग्नोर मत करना फनी सींस को इतना नेचुरल बना दिया इन्होंने इसको बोलते हैं एक्टिंग चौथा चंदेरी पुराण वाला कांसेप्ट जिसकी वजह से स्त्री की कहानी में इतनी सारी डिटेल दिखाते हैं जैसे कोई असली कहानी सुन रहे हो एकदम रियल नेगेटिव पार्ट वन के कंपैरिजन में पार्ट टू की स्टोरी थोड़ा सा कम और कमजोर दोनों है
और दूसरी शिकायत स्त्री जो टाइटल है उसका बहुत कम इस्तेमाल ओरिजिनल स्त्री वेट क्या कर रहे हो श्रद्धा मैडम हिस्ट्री लिखने वाली है आप भी इसका पार्ट बन जाओ पिक्चर का टिकट बुक करके पूरे परिवार के साथ देख कर आओ