Stree 2 Teaser REVIEW: क्या यह पहली फिल्म से बेहतर है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बॉस बॉलीवुड के इतिहास में अगर सबसे ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड एंडिंग्स की बात होगी ना तो एक ऐसी फिल्म जिसने सच में दिमाग को शर्मिंदा कर दिया था वो है “Stree” यह सच में कुछ भी कर सकती है फिल्म के लास्ट सीन से एक्चुअली फिल्म को खत्म नहीं शुरू भी कर सकती है और अब थिएटर्स में घुसकर दो घंटे लंबी चौड़ी फिल्म से उसका क्रेडिट भी छीन सकती है

क्योंकि टिकट मुंजा का जरूर है लेकिन मिलने सब स्त्री से आए हैं Stree 2 का टीज़र आ गया है बहुत साल की सबसे बड़ी फिल्म जिसको एक्चुअली में काफी लोगों ने इग्नोर करने की भारी गलती कर दी थी लेकिन अब गलती अपने आप सुधार लोगे जब एक एक बार Stree 2 का टीजर देखोगे एकदम बवाल चीज है टोटली अनएक्सपेक्टेड जैसी फिल्म की एंडिंग वैसी इसकी शुरुआत है

तो नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे Moviekreview.in ब्लॉग पर इस पोस्ट के अंदर हम बात करने वाले हैं Stree 2 Movie के teaser के बारे में चलिए बात करते है इसके ट्रेलर के बारे में।

Stree 2 Teaser REVIEW

Teaser Review: Stree 2 Movie

जिस लेवल का सस्पेंस स्त्री के क्लाइमैक्स में था ना उससे भी 10 कदम आगे निकल गया है Stree 2 का टीजर सिर्फ इस चोटी के साथ डाले गए सीन की वजह से टीजर का सबसे बड़ा एक्स फैक्टर पूरे एक मिनट सब कुछ आराम से देखने के बाद किसी को ढंग से समझ नहीं आया है अपनी स्त्री हीरो है या फिर खतरनाक विलन श्रद्धा के कैरेक्टर को लेकर जो मिस्ट्री पार्ट वन में बनाई गई थी

Stree 2 Movie Story in Hindi

उसको और ज्यादा भयानक बना दिया है Stree 2 के टीजर ने क्योंकि टीजर को देखकर ऐसा लगेगा फिल्म में श्रद्धा का सिर्फ एक रोल नहीं होगा मतलब इनके अलग-अलग डिफरेंट वर्जंस हो सकते हैं कहानी में इस बार शायद टीजर में ये टिडेल वाले कैरेक्टर का पास्ट भी दिखाया गया है

माने भूतनी बनने से पहले ये स्त्री की विलन की कहानी कहां से और कैसे शुरू हुई समझ रहे हो ना टीजर एक है लेकिन स्त्री डबल है एक तो वो अपनी ओरिजिनल वाली जिनको विक्की भैया ने आजाद कर दिया था पिछली वाली फिल्म में लेकिन ये दूसरी वाली श्रद्धा कपूर का कैरेक्टर इसको क्या चाहिए

और ये गांव वालों के पीछे क्यों पड़ी है टीजर ने इस सवाल को और ज्यादा उलझा दिया है प्लस बस इस बार फिल्म में किसी सरकटे शैतान की बात भी हो रही है

जिसका छोटा सा हिंट टीजर में भी डाला गया है एक बुक में छपी हुई फोटो की तरह मतलब इस बार स्त्री में सिर्फ स्त्री नहीं पुरुष कैटेगरी से भी कोई डेंजरस कैरेक्टर आने वाला है जिसको शायद मेन फिल्म के लिए छुपा के रखा जाएगा गुड न्यूज़ ये है कि पुरानी फिल्म के सारे एक्टर्स रिपीट किए गए हैं जिसमें स्पेशली पंकज सर को वापस देखकर काफी अच्छा लगा मुझे टीजर में पिछली बार की तरह प्रोफेसर साहब के पास उनके स्टूडेंट्स एक नई पहेली लेकर आए हैं

ये भी पढ़ें –

टीजर में कुछ खतरनाक सींस भी हैं

जिसको सब लोग थोड़ा डर के सुलझा रहे हैं लेकिन इस बार बात पंकज सर के हाथ से निकल गई है क्योंकि गांव वाले स्त्री के पास गए हैं मदद मांगने ओ स्त्री रक्षा करना इस बार टैगलाइन बदल गई है वैसे डर से याद आया टीजर में कुछ खतरनाक सींस भी हैं

भाई मेने अभी सब कुछ डिटेल में रिवील नहीं किया लेकिन हिंट दे दिया है पार्ट टू पार्ट वन से ज्यादा डरावना होने वाला है 6 साल बाद विजुअल्स में भी काफी इंप्रूवमेंट किया है तो अंधेरे से डरने को तैयार रहना वैसे मानना पड़ेगा श्रद्धा का स्क्रीन प्रेजेंस कमाल का है

उनको देखकर ऐसा लग रहा है कल ही तो थिएटर में मुलाकात हुई थी पूरे 6 साल बाद कनेक्शन सेम टू सेम वैसे का वैसा फील हो रहा हैइनको स्क्रीन पर देखते ही और श्रद्धा की चोटी को कोई कैसे इग्नोर कर सकता है लेकिन जो चीज स्त्री को 2024 की सबसे बड़ी फिल्म बनाने वाली है वो है इसका फैमिली कंटेंट एक कॉमेडी वाला साइड वो इस टीजर में भी क्लियर नजर आ रहा है

भूले तो नहीं हो गए आप वो फेमस डायलॉग विकी प्लीज और फिर राजकुमार राव का वो पलट पलट वाला सीन जब स्त्री का फेस रिवील हुआ था सेम वैसा ही कुछ रिपीट किया है Stree 2 के टीजर में इवन वो पुराना महल जहां इतना बड़ा कांड हुआ था उसकी झलक भी टीजर में डाली गई है अच्छा एक सरप्राइज है कमाल वाला स्त्री दो नहीं तीन-तीन भी हो सकती हैं

ये भी पढ़ें –

तमन्ना भाटिया भी इस फिल्म का पार्ट होने वाली है

तमन्ना भाटिया भी इस फिल्म का पार्ट होने वाली है सीक्रेट अनएक्सपेक्टेड रोल देखो टीजर में इनका सीन देखकर ऐसा जरूर लग रहा है कि ये सेम टू सेम वही काम करेंगी जो नौरा फतेही ने किया था फर्स्ट पार्ट में लेकिन अंदर की खबर बताऊं तमन्ना का रोल कहानी के लिए बहुत इंपॉर्टेंट हो सकता है ये जो सर कटा है ना वो किसी तरह इनके साथ कनेक्टेड हो सकता है

बॉस एक बात की गारंटी है स्त्री टू का टीजर देखने के बाद 15 अगस्त को थिएटर्स में सिर्फ एक फिल्म के टिकट्स बिकेंगे जिसके बाहर बड़ा-बड़ा लिखा होगा हाउसफुल अब टीजर में एक नहीं तीन-तीन स्त्री से मिलवा दिया और क्या बच्चे की जान लोगे श्रद्धा का कमबैक करा दिया

थैंक यू बोलो मंजिया भैया को हॉरर यूनिवर्स इज रेडी सर आप बस अगस्त तक का इंतजार कर लो सिनेमा में वो दिन भी जल्दी आएगा जब एक हीरोइन की फिल्म बाकी हीरोज पे भारी पड़ जाएगी और जो लोग टेंशन ले रहे हैं थिएटर नई गए तो टीजर कैसे देख पाएंगे कुछ घंटों की बात है गुरु स्त्री आपसे घर में मिलने आ जाएगी ऑनलाइन ओके

ये भी पढ़ें –

Credit – Unreal Films Youtube Channel

ये भी पढ़ें –

7 Most Watched Indian Web Series 2024 on Prime Video, Netflix, Zee5, and Sony LIV

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment