Vedaa Trailer REVIEW: Stree 2 vs Vedaa Movie जॉन इब्राहिम नई मूवी – देखो यार पूरे 4 साल सिनेमा से गायब रहने के बाद शाहरुख खान ने जब कमबैक किया तो बॉक्स ऑफिस का धागा खोल दिया पठान के साथ बॉलीवुड सीधा हजार करोड़ पार हर कोई बोल रहा था बादशाह इज बैक लेकिन एसआर के भी ये बात बहुत अच्छे से जानते हैं
पठान कभी उस लेवल तक नहीं जा पाता अगर उसके सामने जिम खड़ा ना होता धूम हो या फिर पठान बॉलीवुड का सबसे आइकॉनिक विलन सिर्फ एक नाम जॉन इब्राम बंदे ने शाहरुख खान की कमबैक फिल्म में खुद शाहरुख खान का लैम लाइट छीन लिया लेकिन घमंड कभी नहीं किया क्या लगता है आपको जो पठान से नहीं डरा वो स्त्री से डर जाए जवाब खुद जॉनी ब्रा ने दिया है
Vedaa Trailer REVIEW
अपने अलग स्टाइल में विद उनकी नई फिल्म का ट्रेलर Vedaa फाइनली आफ्टर लंबी चौड़ी कंट्रोवर्सी जिसमें फिल्म को सेंसर बोर्ड फाइनल सर्टिफिकेट देने को ही रेडी नहीं था जबकि फिल्म रिलीज डेट के एकदम दरवाजे पे खड़ी थी
लेकिन अंत भला तो सब भला देर से ही सही फिल्म को बिना किसी कट या फिर बिना किसी चेंज रिलीज सर्टिफिकेट मिला और ट्रेलर की दुनिया का दरवाजा फॉर पब्लिक है खुला देखो बॉस आजकल के बच्चे जो किल देखकर खुश हो जाते हैं एनिमल के एक्शन पे थिएटर में गला फाड़ के सीटियां तालियां बजाते हैं वो सब क्या जाने कि बॉलीवुड में रॉकी हैंडसम जैसी फिल्म बना के जॉन इब्राहिम ये बच्चों वाला एक्शन ऑलरेडी करके छोड़ चुके हैं
Vedaa Movie Story in Hindi
वैसे ये बोलना गलत नहीं होगा बॉलीवुड मूवीज में बाकी एक्शन अलग और जॉन ब्राइम की फिल्म एक अलग कैटेगरी का एक्शन लेकर आती हैं और उसी लिस्ट में इस बार Vedaa ने एंट्री मारी लेकिन फिल्म स्पेशल इसलिए होगी क्योंकि जॉन सिर्फ एक्शन ही इमोशन पे पब्लिक को अपना सिनेमा बेचना चाहते हैं 99% लोग बोलते हैं बॉडी के अलावा और क्या है इस बंदे के पास एक्टिंग प सवाल उठाए जाते हैं
ये भी पढ़ें –
- Kalki 2898 AD Advance Booking + Day 1 Box Office Collection REPORT |
- Kalki 2898 AD Movie Review: आज रिलीज हो चुकी है प्रभाष की कल्कि 2898 ऐडी
- Kalki Prabhas 300 Crore Day 1- 3 Lakh Tickets Booking Real or Fake
- Kota Factory Season 3 Review on netflix
क्योंकि नो स्मोकिंग जैसा मास्टरपीस किसी ने देखा ही नहीं टेंशन नॉट गलती सुधार सकते हो आप क्योंकि Vedaa का ट्रेलर देखकर एक बात तो कंफर्म है एक्शन अलग हो ना हो लेकिन जॉन की एक्टिंग इस बार काफी अलग लग रही है हां तो 3 मिनट 10 सेकंड थोड़ा ज्यादा लंबा नहीं हो गया काफी ज्यादा कहानी भी रिवील कर गया बस क्लाइमैक्स देखना ही बाकी रह गया फिल्म कितनी अच्छी होने वाली है
यह दिखाने के लालच में एडिटर भैया ने कुछ ज्यादा ही रिवील कर दिया जो थिएटर के लिए बचाना था वो भी पता चल गया कास्ट सिस्टम पे बेस्ड फिल्म होने वाली है एक हार्ड हिटिंग सब्जेक्ट जैसे आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 पब्लिक के होश उड़ा दिए थे उसने वैसा ही कुछ जॉन इब्राहिम करने वाले हैं लेकिन सबसे इंटरेस्टिंग लगा मुझे ट्रेलर का नरेशन स्टाइल जिसमें भगवत गीता के श्लोक का इस्तेमाल किया भगवान कृष्ण की बातों से अपनी फिल्म को सिर्फ 3 मिनट में समझा देना ऑडियंस को यह वाली चीज काफी क्रिएटिव है
माने जॉन भैया रथ चलाएंगे जबकि अपनी फिल्म की अर्जुन शर्वरी है जिन्होंने कमाल का ट्रांसफॉर्म कर लिया यार इस फिल्म के लिए कोई बोल सकता है यह बंदी मुंजा को अपने पीछे नचा रही थी फ्रॉम ग्लैमर टू टैलेंट शर्वरी एक तरीके से वेदा के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज फैक्टर हो सकती हैं जॉन का एक्शन तो ठीक है
लेकिन ये आउट ऑफ सिलेबस आ गई वैसे जो काम जॉन ने किया था पठान में कुछ वैसा ही अभिषेक बैनर्जी कर रहे हैं वेदा के ट्रेलर में दिमाग वाला विलन इससे डर लगता है सच में हथौड़ा त्यागी वाला अवतार वापस लौट रहा है पाताल लोक वाले काम ही कर रहे हैं ये Vedaa के ट्रेलर में दुर्योधन बनकर ट्रेलर देखो इन शॉर्ट काफी दमदार है बस थोड़ा ज्यादा बड़ा है
ये भी पढ़ें –
- GOAT – The Greatest of All Time Teaser Review | Thalapathy Vijay new Movie
- Pushpa 2 new Released Date Out: Big Surprise – SRK & Yash Cameo
- Sarfira Trailer Review: ये भी रीमेक ? Akshay Kumar New Movie
- Kannappa Teaser REVIEW: अक्षय कुमार और प्रभास दोनों एक साथ मतलब फिल्म का बजट 1000 करोड़ पार
लेकिन इमोशंस एकदम सीरियस हैं और एक्टिंग वाइज कोई गलती नहीं मिलेगी एक्शन देसी ताबड़ तोड़ वाला लेकिन अभी से बता देती हूं आपको फिल्म का कंटेंट चाहे कितना पावरफुल क्यों ना हो लेकिन बॉक्स ऑफिस प जॉन भैया को थोड़ा नहीं काफी स्ट्रगल करना पड़ेगा वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है धूम के विलन को हरा भी सकती है
हल्के में लिया है जो श्रद्धा कपूर को उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा 101 पर इनफैक्ट दिल से बोलूं तो मुझे लगता है Vedaa को ओटीटी पर रिलीज करते ना तो फिल्म काफी ज्यादा ऑडियंस तक पहुंच जाती और रातों-रात हर तरफ तारीफ भी मिलती
अगर पब्लिक को कंटेंट ही देखना होता तो मैदान जैसी फिल्म का थिएटर में इतना बुरा हाल कभी नहीं होता समझो गुरु पब्लिक को चाहिए हाइप कुछ अलग Vedaa एक ऐसी फिल्म होगी जो अगर बॉक्स ऑफिस के रिपोर्ट कार्ड पर पिटती है तो उसमें गलती फिल्म बनाने वाले लोगों की नहीं हमारी ग्रेट इंडियन डि की होगी वैसे ट्रेलर में मोनी रॉय को नोटिस किया कि नहीं आपने काफी टाइम से मुझे लग रहा है इन्होंने नौरा फतेही को रिप्लेस कर दिया है
आपके क्या विचार हैं हां तो सीधे सवाल का सीधा जवाब दे दो स्त्री टू वर्सेस Vedaa वर्सेस खेल खेल में अरे हां इसका ट्रेलर भी तो कल आने वाला है
ये भी पढ़ें –
- Stree 2 Teaser REVIEW: क्या यह पहली फिल्म से बेहतर है?
- Border 2 Announcement Pushpa 2 Postponed Kill Trailer REVIEW
- 9 Secrets of Mahabharata in Kalki 2898 AD Trailer
- Kill Trailer Review: इतना खून खराबा देखकर दिमाग ख़राब हो जायेगा
फिर से पिक्चर रिमेक है यार वो सब छोड़ो सवाल का जवाब देकर जाओ अक्षय वर्सेस जॉन वर्सेस क्वीन श्रद्धा किसकी फिल्म का टिकट बुक करोगे और किसके लिए ओटीटी का वेट किसी को इग्नोर करना है वो भी बता दो बाकी वीडियो में कुछ पसंद आया हो या फिर कुछ शिकायत करनी हो तो मैं आपको वरना थोड़ा सा इंतजार करिए