Vicky Vidya Ka Woh Wala Video नाम थोड़ा लंबा है और अपने नाम के तरह यह फिल्म लंबी चलेगी कि नहीं यह तो फिलहाल नहीं पता पर इस लंबे नाम वाले फिल्म का छोटा ट्रेलर आ चुका है
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trailer Out
तो आइए थोड़ा बात कर लेते हैं इस ट्रेलर के पहले भी इन्होंने एक अनाउंसमेंट वीडियो बनाया था जो क्रिएटिवली बहुत अच्छा था 90s का टीवी सेटअप दूरदर्शन में जैसे समाचार आते थे पहले वैसा पूरा सेटअप था और क्रिएटिवली उन्होंने अपने फिल्म के बारे में अनाउंस किया था
और अब ट्रेलर से यह कंफर्म भी होता है कि मूवी 1997 में टेक प्लेस करेगी जब दूरदर्शन रेडियो कैसेट्स एंड सीडी प्लेयर का जमाना था एंड स्टोरी घूमेगी एक सीडी एंड सीडी प्लेयर के इर्दगिर्द क्योंकि वो चोरी हो गया है एंड उसमें है विकी एंड विद्या के पहली सुहागरात का पहला वीडियो, वाओ नाइस इंटरेस्टिंग अच्छा हुआ
वो सोशल मीडिया का जमाना नहीं था नहीं तो उसका ऑलरेडी एमएमएस बन जाता आपको पहले ही बता दूं कि मूवी के डायरेक्टर है राज शैल लेयर जिन्होंने ने ड्रीम गर्ल वन एंड टू बनाई थी और वो मूवीज लोगों में काफी पसंद की गई एंड यहां तो राज सैंडलर इस मूवी के डायरेक्टर राइटर डायलॉग राइटर स्क्रीन प्ले राइटर सब कुछ है
Tumbbad Re-Released Movie Review: This is Called Horror Moviev in Hindi
तो या तो यह एक टैलेंट है या पैसा बचाने की कोई स्कीम खैर बात करें ट्रेलर की एक ही लुक में पसंद आ गया भाई मुझे ट्रेलर ट्रेलर पूरा देख के यार दो-तीन बार तो हंस ही दिया मैंने स्पेशली इसके क्रिएटिव डायलॉग्स जो लिखे गए हैं ना आई लाइक्ड इट पैसे की कमी नहीं है मेरे पास किसी से भी उदार मांग लूंगा मैं व्हाट अ हिलेरियस डायलॉग दैट इज एंड और भी बहुत सारे हैं
जो ट्रेलर में सुनाई दिए आई होप कि मूवी में और भी अच्छे-अच्छे डायलॉग्स एंड कॉमिक टाइमिंग वाले सींस हो बाकी पूरे ट्रेलर में भर-भर के तगड़े एक्टर्स देख सकते हो आप एक्टर्स की भरमार लगाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी गई है ऊपर से इस फिल्म में दूसरे फिल्मों का बहुत सारा रेफरेंस दिया जा रहा है इफ यू नोटिसड गोलमाल से सेम कैरेक्टर जल्दी बोल पनवेल निकलना है
The Buckingham Murders Movie Review in Hindi
वाला डायलॉग थोड़ा चेंज्ड है विथ क्रिएटिविटी लास्ट में विकी विद्या जब ग्रेव यार्ड में है तो पॉल करके देखना थोड़ा स्त्री का रेफरेंस दिया गया है उनके पीछे से लाल साड़ी में स्त्री जाते हुए दिखेंगी आपको तो यह रेफरेंसेस अगर क्रिएटिवली इस्तेमाल किए गए हैं तो काफी अच्छा इंपैक्ट छोड़ जाएंगे बाकी तो मूवी का म्यूजिक एक्टर्स कॉमेडी एंड ओवरऑल रा तो यही कह रहा है कि मूवी लंबी रेस का घोड़ा है
और वैसे भी आजकल तृप्ति डिमरी कहो या राजकुमार राव दोनों एक्टर्स अच्छे खासे चल रहे हैं राजकुमार की मिस्टर एंड मिसेस माही देख लो श्रीकांत देख लो स्त्री टू और अब ये बाकी तो मूवी में ही पता चले जो आने वाली है 11 अक्टूबर को सीधा बैड आस रवि कुमार को टक्कर देने भाई मैं तो पहले हिमेश भाई को ही देखूंगा बाकी आप बताओ कैसा लगा ट्रेलर कमेंट में बताओ जरा