यशराज फिल्म्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म Dhoom 4 को लेकर सुगबुगाहट धीरे-धीरे तेज होने लगी है फिल्म की कास्टिंग और इसके प्री प्रोडक्शन को लेकर तरह-तरह की खबरें आने लगी हैं अब खबर आ रही है कि स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म के विलन को फाइनल कर लिया गया है
YRF की Dhoom 4 Announcment
सब कुछ ठीक रहा तो Dhoom 4 में सूर्या मेन विलन का रोल प्ले कर सकते हैं आपको बता दें पिछले कुछ सालों से यशराज फिल्म्स अपने हीरो के साथ-साथ अपने विलन पर भी बहुत फोकस कर रही हैं विलन का एक अलग और मजबूत किरदार गढ़ा जा रहा है
और फिल्मों की तरह स्पाई यूनिवर्स के विलन बहुत पावरफुल हैं फिर चाहे वह पठान वाले जॉन अब्राहम हो या टाइगर थ वाले इमरान हाशमी प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा अपने विलेंस को भी पूरी मजबूती के साथ स्क्रीन पर दिखाना चाहते हैं इसलिए Dhoom 4 में सूर्या को कास्ट करने की बातें चल रही हैं
Top 10 Most Watched Netflix Movies in Hindi 2024
डेकन हैरल की रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य चोपड़ा इन दिनों अयान मुखर्जी विजय कृष्ण आचार्य और श्रीधर राघवन के साथ मिलकर धूम फोर पर काम करना शुरू कर चुके हैं डेकन हेलर ने सोर्स के हवाले से खबर छापी है जिसमें बताया गया मेकर्स ने Dhoom 4 के लिए सूर्या को अप्रोच किया है
फिलहाल मेकर्स और एक्टर्स के बीच नेगोशिएशन चल रहा है सूर्या ने अभी फिल्म के लिए हामी नहीं भरी है क्योंकि वह फिलहाल किसी और कमिटमेंट्स और प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं वैसे अकेले Dhoom फ्रेंचाइजी पुरानी फिल्मों को देखें तो इसके तीनों पार्ट के तीनों विलन बहुत मजबूत रहे हैं
Tumbbad 2 Post Credit Scene Explain in Hindi
पहले पार्ट के जॉन एब्रे हम को दूसरे के ऋतिक रोशन या तीसरे के आमिर खान इसलिए यह तो तय है कि चौथे पार्ट में किसी मजबूत विलन को रखा जाएगा पिछले दिनों यह खबर आई थी कि धूम फोर को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर सकते हैं हालांकि इन दिनों ही खबरों पर अभी तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है
इसलिए यशराज फिल्म्स ने धूम फ्रेंचाइजी शुरुआत साल 2003 में की थी इनमें अभिषेक बच्चन जॉन एब्रे उदय चोपड़ा जैसे एक्टर्स थे जॉन इसमें विलन की भूमिका में दिखे थे इसके बाद साल 2006 में Dhoom 2 आई जिसमें ऋतिक रोशन विलन बने थे वहीं Dhoom 3 में आमिर खान ने विलन का किरदार निभाया था सूर्या की बात करें तो हाल ही में वो लोकेश कंगा की फिल्म विक्रम में दिखे थे
उनके किरदार रोलेक्स पर अब एक अलग फिल्म बन रही है इसके अलावा वो कंगवा में भी दिखाई देंगे जो 10 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी