Adbhut Movie REVIEW in Hindi: iska Climax nahi Sadma hai tere liye

Adbhut Movie REVIEW in Hindi – आपको याद होगा बॉलीवुड में एक टाइम हुआ करता था जब हर कोई कंटेंट इक्वल्स टू नवाजुद्दीन सिद्दीकी बोला करता था ऐसी एक्टिंग किसी ने लाइफ में नहीं देखी थी फिर वही थोड़ा ज्यादा मूवीज करने का लालच और फिल्मों की क्वालिटी खास से धीरे-धीरे मामूली हो गई जिस वजह से पब्लिक नवाज सर से एकदम दूर सी हो गई

Adbhut Movie REVIEW in Hindi

Adbhut Movie REVIEW in Hindi

लेकिन लेट आए ग्रेट आए क्योंकि सिनेमा छोड़ो ओटीटी छोड़ो इस बार सीधा टीवी पे फिल्म लेकर आए हैं जिसमें हॉरर सस्पेंस थ्रिलर तीनों एक साथ मिल जाएंगे फिल्म का नाम Adbhut है और अपने नाम को जस्टिफाई करते हुए इसकी कहानी सच में काफी अद्भुत है

स्पेशली एंडिंग आपने सपनों में नहीं सोची होगी इस फिल्म का क्लाइमैक्स इतना अनप्रिडिक्टेबल है कि जब रात के ठीक 3:00 बजे आपकी आंख खुल जाए और बिस्तर के ऊपर कोई उल्टा लटका दिख जाए और गले से आवाज निकलना बंद हो जाए इसके बाद आपके साथ क्या-क्या हो सकता है

आप प्रिडिक्ट कर सकते हो क्या अरे करना भी नहीं चाहोगे क्योंकि सिर्फ सोच सोच के ही एक्चुअली में उससे कई ज्यादा डर जाओगे

Adbhut की कहानी

Adbhut की कहानी भी बस यही करना चाहती है आपके साथ जो आंखों के सामने है वो सेकेंडरी है लेकिन दिमाग में ऐसे ख्याल आए जिससे डर की शुरुआत हो जाए एक बार जब आप फिल्म का ट्रेलर राज वाले दिन वापस आ जाएंगे थोड़ा-थोड़ा 1920 की झलक भी दिखा जाएंगे एक लड़का है

एक लड़की है नए बड़े घर में इनकी पहली रात कटती है और अंधेरे में समझ आ जाता है कि कोई और है जो इन परे चोरी चुप के नजर रखना चाहता है भाई नजर रखने तक तो फिर भी संभाल लेते लेकिन चलती हुई मिक्सी का दीवार से जाके टकराना और फिर झूलते हुए पंखे का इन दोनों की तरफ उड़ के आना मामला समझ गए होंगे

आप नॉर्मल से पैरानॉर्मल हो चुका है माने भूत पिशाच वाला कोई तो एंगल है जिसमें फंसने वाला अपना अजीबोगरीब कपल है अजीब क्यों बोला यही सोच रहे हो क्योंकि जब कोई आपको मारना चाहेगा तो आप नॉर्मली पुलिस के पास जाओगे लेकिन ये दोनों मदद ले रहे हैं एक जासूस डिटेक्टिव की बस यही है जो इस फिल्म को राज 1920 जैसी मूवी से अलग एकदम Adbhut बनाते हैं

Thalapathy Vijay आखिरी फिल्म Thalapathy 69 के लिए भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे ज़्यादा fees लेंगे

क्योंकि इनके पास सिक्स सेंस की पावर है पास्ट प्रेजेंट फ्यूचर तीनों दिख जाते हैं लेकिन एक चौथा कैरेक्टर भी है इस कहानी में जो कुत्तों से बहुत ज्यादा प्यार करती है और कुछ इंसानों से उतनी ही ज्यादा नफरत स्पेशली जो शहर में नए आते हैं फिर होता है

कुछ ऐसा जिससे डिटेक्टिव बाबू भी हिल जाते हैं भूत तो छोटा सा बच्चा है असली शैतान तो वो है जो इंसान का जन्म लेकर धरती पे आते हैं नहीं समझ आया गुड फिल्म देखोगे तो खुद दिमाग लगाओगे और इतना वादा है मेरा आपसे जो सोचा है वो गलत होगा क्योंकि अद्भुत का क्लाइमैक्स सच में अद्भुत होगा वैसे सॉरी टू डिसपिटर फैंस इस फिल्म में भूत प्रेत वाला कंटेंट उतना ज्यादा भयानक नहीं है और ज्यादा सींस उस टाइप के दिखाने की कोशिश भी नहीं है श्रेया बहुत कमाल का काम करती हैं

आप ऑलरेडी स्कैम में देख चुके होंगे और अकेले रात में घर पे ये फिल्म देखोगे तो इनके कुछ सींस देखकर जरूर डरो ग लेकिन Adbhut को आप हॉरर की जगह एक सस्पेंस थ्रिलर पकड़ के चलोगे तो फिल्म से टाइम सूल वाला फील ज्यादा महसूस करोगे कोई शिकायत नहीं होगी इन शॉर्ट मैं बोल रही हूं पिक्चर की कहानी ही इसका असली हीरो है लेकिन दिल टूट जाएगा यह सुनके कि भूत प्रेत वाले सिनेमा में पहली बार फिल्म का म्यूजिक एकदम जीरो है

Most Powerful Phone in the Segment at a Mind-Blowing Price – POCO X6 Pro & POCO X6 5G

मतलब गाने हैं ही नहीं यार जो राज सीरीज या फिर 1920 जैसी मूवीज की रीड की हड्डी की तरह काम करते हैं ऐसी फिल्मों का प्रमोशन अक्सर यही तो किया करते हैं उनकी जगह इस बार नवाज सर के डायलॉग्स ने ले ली है जिनके कैरेक्टर में देसी शेरलॉक होम्स की झलक दिखाई दे रही है सीरियस रोल है नो हंसी मजाक 100 बात की एक बात यह एक टाइम पास फिल्म है कुछ देखने को नहीं मिल रहा तो देख सकते हो

Adbhut Movie Review: Conclusion

हां कुछ एक्स्ट्रा नहीं मिलेगा और राज 1920 जैसा हॉरर भी नहीं जिससे हर कोई डरेगा पिक्चर को पांच में से तीन स्टार्स मिलेंगे एवरेज से थोड़ा सा ऊपर है कहानी बढ़िया फिल्म की स्पीड भी फास्ट है और क्लाइमैक्स का एक स्टार एक्स्ट्रा 100% अनप्रेगनेंट लॉजिकल बिल्कुल नहीं है ये जो मेडिकल प्लस हॉरर वाला कांसेप्ट है इससे आहर जैसे एपिसोड बन सकते हैं चांस मिस्ड

YRF की Dhoom 4 को Pathaan, Tiger जैसी दमदार बनाने के लिए मेकर्स ने Suriya को अप्रोच किया है?

Leave a comment