हां जी तो बहुत दिनों बाद एक ऐसी सीरीज देखी मैंने जो म्यूजिक से रिलेटेड हो देखो फिल्मों में या सीरीज में गाने तो बहुत देखे होंगे आपने लेकिन गानों से रिलेटेड एंड उसी इंडस्ट्री के इंटरनल ड्रामे िक्स को दिखाता कंटेंट आपको रेयर देखने को मिलेगा सीरीज का नाम है Khalbali Records जो आप देख सकते हो तो मैंने तो देख ली है
Khalbali Records Web Series Review
और कैसे है यह सीरीज आइए बात करते हैं वेल हेलो मेरा नाम है योगी और हमारी मुलाकात बार-बार होगी सीरीज में है आठ एपिसोड्स सभी ऑलमोस्ट 35 से 40 मिनट के व्हिच मेक्स दिस सीरीज वेरी क्रिस्प जिसकी वजह से ये अपने पॉइंट पर आने में ज्यादा समय नहीं लगाती स्टोरी है
राघव नाम के एक लड़के की जिसके फादर प्लेड बाय राम कपूर उनकी एक बड़ी म्यूजिक कंपनी है गैलेक्सी रिकॉर्ड्स नाम से जिसमें बहुत सारे आर्टिस्ट अपना नाम बनाने के लिए जुड़ना चाहते हैं एंड एक बात तो बोलना चाहूंगा कि राम कपूर ने अपने आप को नेगेटिव शेड में बहुत बढ़िया कैरी किया है अब स्टोरी में इस कंपनी में होता है एक आर्टिस्ट मौज नाम का जिसको भरी कंसर्ट में पब्लिक के सामने मार दिया जाता है
और मौज का बहुत ही जिगरी दोस्त होता है राघव जो मौज के मरने के बाद उसका सपना पूरा करना चाहता है Khalbali Records नाम की कंपनी ओपन करके जो ऑफ कोर्स अगेन एक म्यूजिकल कंपनी होगी गैलेक्सी रिकॉर्ड्स की तरह यानी कि गैलेक्सी रिकॉर्ड्स की राइवल कंपनी अब राघव अपने ही फादर के खिलाफ जाके और गैलेक्सी रिकॉर्ड्स के कंपटीशन में खलबली रिकॉर्ड्स को क्या ओपन कर पाएगा
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trailer Review | Rajkumar Rao new Movie Trailer
और अगर ओपन कर पाया तो क्या रन कर पाएगा कैसे उसको अपने फादर अपने परिवार बाकी अदर आर्टिस्ट और कंपीटीटर से अपोजिशन मिलता है इस सभी का ब्लेंड है Khalbali Records वैसे आपको बता दूं सीरीज में स्टोरी के साथ-साथ बहुत ही बढ़िया से इंडी म्यूजिक को भी ब्लेंड किया गया है या यूं कहे
कि Khalbali Records ही रैप म्यूजिक को ऑथेंटिकली आगे ले जाना चाहती है इस सीरीज में और माइंड इट म्यूजिक पूरे स्टोरी में मेन अट्रैक्शन का काम करती है लाइक इट्स अ यूएसपी ऑफ दिस सीरीज तो इसको नॉर्मल म्यूजिकल ड्रामा समझने की गलती मत करना
क्योंकि इसमें रैप म्यूजिक भी है और अगर इंडी म्यूजिक का आपका टेस्ट है तो फिर आप इस सीरीज को बहुत एंजॉय करने वाले हो एंड अगर बहुत ज्यादा आपको म्यूजिक से लेना देना नहीं है और स्टोरी ओरिएंटेड सीरीज आपको देखना पसंद है
Tumbbad Re-Released Movie Review: This is Called Horror Moviev in Hindi
Khalbali Records: ऑलमोस्ट 30 से 35 कैमियोस है
तो भी आप डिसपिटर चीज म्यूजिक इंडस्ट्री से बहुत सारे दिग्गज छोटे-मोटे कैमियोस में आपको इस सीरीज में देखने को मिलेंगे जैसे कि अनु मलिक रेखा भारद्वाज अमित त्रिवेदी नीति मोहन शाहिद माल अभिजीत सावंत निकिता गांधी पलाश सेन और भी बहुत सारे ऑलमोस्ट 30 से 35 कैमियोस है
इसमें सारे म्यूजिक इंडस्ट्री के लोग एंड आर्टिस्ट इसमें आप देख पाओगे और साथ में पंजाबी रैपर प्रभदीप का अच्छा खासा रोल भी आपको इसमें देखने को मिलेगा अब क्योंकि ये एक रैप म्यूजिक वर्सेस कमर्शियल म्यूजिक लेबल्स की फाइट है तो म्यूजिक इसमें कमाल का है जिसको अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है एंड ही इज वन ऑफ माय फेवरेट कंपोजर एंड म्यूजिक डायरेक्टर ओवरऑल बात करूं
The Buckingham Murders Movie Review in Hindi
तो इतने सारे म्यूजिकल स्टार कास्ट के साथ इस साल की की ये बिगेस्ट म्यूजिकल सीरीज है एक्टिंग वाइज स्टोरी वाइज एक्टर परफॉर्मेंस वाइज एंड ऑफकोर्स म्यूजिक वाइज फुल ऑन एंटरटेनमेंट पैकेज है Khalbali Records जिसमें इमोशन थोड़ा बहुत नेसेसरी एक्शन एंड रिलेशन बिटवीन फादर सन एंड फ्रेंड्स दिखाए गए हैं थोड़ी बहुत गालियां है जो आपने ट्रेलर में भी सुनी होगी कुछ एक वल्गर वर्ड्स भी है
स्पेशली रैप में तो फैमिली के साथ शायद ऑकवर्ड हो सकता है बाकी ओवरऑल देखते हुए मेरी तरफ से 3.5 आउट ऑफ फाइव स्टार्स