Laila Majnu के बाद Tumbbad की री-रिलीज़ ने भी बॉक्स ऑफिस पर फोड़ दिया – बीते कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों को दोबारा रिलीज किया जा रहा है
पिछले महीने इमतियाज अली की फिल्म लैला मजनू सिनेमा घरों में उतरी फिल्म ने अपनी ओरिजिनल रिलीज़ के वक्त सिर्फ 2.89 करोड़ की कमाई की थी लेकिन फिर से रिलीज़ होने के बाद फिल्म करीब 9₹ करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है
इसी क्रम में राही अनिल वर्वे और सोहम शाह की Tumbbad को भी फिर से रिलीज़ किया गया यह फिल्म ओरिजनली साल 2018 में आई थी तब ऑडियंस के रडार पर नहीं आई फिर ओटीटी पर रिलीज हुई उसके बाद लोगों ने जमकर तारीफ हो गए कसीदे पड़े
Tumbbad Box Office Collection Day 2 Report
लेकिन उससे फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक 2018 में Tumbbad ने पहले वीकेंड पर 3.25 करोड़ की कमाई दर्ज की थी हालांकि दोबारा रिलीज के बाद फिल्म महज दो दिनों में इससे ज्यादा कमा चुकी है ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म के पहले दिन 1.65 करोड़ का नेट कलेक्शन किया
फिल्म ने दूसरे दिन के कलेक्शन में 2.65 करोड़ जोड़े दो दिनों की कमाई मिलाकर 4.3 ₹ करोड़ तक पहुंच चुकी है फिल्म फिल्म को जिस तरह का रिस्पांस मिल रहा है उसे देखते हुए लग रहा है
Ajay Devgn की Singham Again से Bhool Bhulaiyaa 3 के क्लैश पर क्या बोले Anees Bazmee
कि रविवार को यह अच्छे नंबर दर्ज करेगी बाकी फिल्म की हाइप को देखते हुए मेकर्स ने ऑफिशियल दूसरा पार्ट भी अनाउंस कर दिया है
Tumbbad के दोबारा रिलीज वाले प्रिंट के अंत में एक छोटा टीजर लगाया गया वहां सोहम का किरदार विनायक राव कहता है कि प्रलय आने वाला है फिर स्क्रीन पर Tumbbad लिखा आता है मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट नहीं बताई बस इतना कहा कि यह फिल्म जल्द आने वाली है
Vijay की Thalapathy 69 अनाउंस हुई, कास्ट के बारे में क्या पता चला
Tumbbad Part 2 Announcement
कुछ समय पहले शोहम शाह दी ललन टॉप के न्यूज़ रूम में आए थे वहां उन्होंने Tumbbad को लेकर बताया था Tumbbad 2 पांडुरंग की कहानी है फिल्म का आइडिया क्रैक करने में हमें 6 साल लगे पहली फिल्म में कहानी सोने के सिक्कों के लालच की थी वो कहानी है
अमर होने के लालच की कि कैसे मैं बीमार ना हो पाऊं अमर कैसे हो सकता हूं उसी लालच की ये कहानी है सो हमने बताया था कि फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है जल्दी वो लोग शूटिंग शुरू करने वाले हैं बाकी पहली फिल्म के डायरेक्टर राही अनिल वर्वे इस पार्ट को डायरेक्ट नहीं करेंगे उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था
Tumbbad 2 Post Credit Scene Explain in Hindi
कि Tumbbad को एक ट्रिलजी की तरह प्लान किया गया था लेकिन पहली फिल्म के आने तक वह इस प्रोजेक्ट से थक चुके थे वह अब दूसरे प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देना चाहते हैं बता दें कि राही गुलकंद और रक्त ब्रह्मांड पर काम कर रहे हैं