तो भाई लोगों 2024 के अंदर जो वेब सीरीज सबसे ज्यादा देखी जा रही है सबसे ज्यादा पसंद करी जा रही है ऑडियंस के द्वारा उन वेब सीरीज के बारे में ही इस पोस्ट के अंदर बात करेंगे लेकिन हां बता दूं कि इनमें से कुछ सीजंस नए आए हैं कुछ पूरी पूरी सीरीज नहीं आई है जो मैं पोस्ट के दौरान आगे बताता रहूंगा ठीक है चलो सीधे स्टार्ट करते हैं
तो नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे Moviekreview ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं 7 Most Watched Indian Web Series के बारे में तो चलिए बात करते हैं इसके के बारे में
Web Series No. 1 सन फ्लावर
तो सबसे पहली सीरीज का नाम है सन फ्लावर, 2021 में इसका पहला सीजन आया था 2024 में सेकंड सीजन आया है कहानी जहां पे उसकी खत्म होती है भा ठीक वहीं से इसकी कहानी स्टार्ट होती है सनफ्लावर नाम की एक सोसाइटी होती है जहां पे एक आदमी का मर्डर हो जाता है और मर्डर किसने करा पुलिस इसकी इन्वेस्टिगेशन करती रहती है
और जैसा मूवी के पोस्टर के दौरान ट्रेलर वगैरह के दौरान देख सकते हो इसके मेन लीड में सुनील ग्रोवर है और सुनील ग्रोवर है तो मतलब समझ सकते हो इसके अंदर बेतहाशा कॉमेडी है इस तरीके की हरकतें करते हुए इस तरीके के डायलॉग बोले कि भाई आपको हंसी का मूड हो नहीं हो हंसी आ जाती है |
भाई इसके अंदर आपको कॉमेडी तो एक्सपीरियंस करने को मिलेगी ही जैसा मैंने अभी बताया लेकिन उससे भी तगड़ी जो इसके अंदर मिस्ट्री है भाई वो भी आपको पूरी तरह एंगेज करके रखेगी हाईली रिकमेंड करूंगा दोस्तों ये आपको zee5 पे देखने को मिल जाएगी
ये भी पढ़ें –
Web Series No. 2 वेरी पारिवारिक
नेक्स्ट है अपने पास वेरी पारिवारिक ये 2024 का ही शो है ये एक टीवीएफ द्वारा बनाया गया शो है जिसके अंदर एक मेरिड कपल होता है जो कि अपने काफी डेवलप्ड शहर के अंदर रह रहे होते हैं लेकिन वो लड़का जो जो होता है अपने पेरेंट्स को इनवाइट कर लेता है वहां पे रहने के लिए उनके साथ शुरू में इन्होंने सोचा था कि काफी ज्यादा मजा आएगा
उन लोगों के साथ रहने में लेकिन उनके साथ एडजस्ट करने में उनको काफी ज्यादा तकलीफ आने लग जाती है और उन्हीं तकलीफों की वजह से हमें इसके अंदर कॉमेडी एक्सपीरियंस करने को मिलती रहती है और कॉमेडी के साथ आपको बीच-बीच में डीप लर्निंग भी मिलती रहती है
जैसा टीवीएफ के शोज में अक्सर होता रहता है तो काफी क्यूट सा शो लगता है भाई मुझे तो हर हफ्ते इसके एपिसोड आते जाते हैं तो जरूर रिकमेंड करूंगा |
ये भी पढ़ें –
Web Series No. 3 पंचायत
अपने पास पंचायत 2020 में उसका पहला सीजन आया था 2024 में उसका थर्ड सीजन आया है अपने आप में काफी ज्यादा जानामाना शोस के बारे में जदा ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है लेकिन कुछ नहीं जानते उसके बारे में तो आईडिया दे देता हूं एक शहरी बंदा होता है जिसको वहां पर कोई नौकरी वगैरह नहीं मिल पा रही होती लेकिन उसको नौकरी की जरूरत होती है तो वो एक सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करता है
वो सिलेक्ट भी हो जाता है और उसकी जो पोस्टिंग होती है गांव इलाके के अंदर होती है शुरुआत में उन गांव वालों के साथ रह रहा होता है तो एडजस्ट नहीं कर पा रहा होता है लेकिन सीजर थ आते-आते वो काफी ज्यादा एडजस्ट हो चुका है और जो उसकी पुरानी दुनिया थी उससे ज्यादा मतलब नहीं रख के आज की जो उसकी गांव की दुनिया है
जिन लोगों के साथ उसका रात दिन का उठना बैठना है वो उसकी सारी दुनिया बन चुकी है तो अब इस बंदे की जर्नी कैसी रहती है उन गांव वालों की जर्नी कैसी रहती है क्या होता है इन सबके बीच में यही हमको शो के दौरान एक्सपीरियंस करना होता है और बहुत ही बहुत ही खूबसूरत तरीके से सार चीज एक्सपीरियंस कराई जाती है पूरा सेट है जो एक्टिंग है
जिस तरीके के डायलॉग है इसके अंदर जो लर्निंग मिलती है जो कनेक्शन है कैरेक्टर्स के बीच में हर एक चीज बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है तो अगर आपने अभी तक कुछ भी नहीं देखा इसका कोई सा भी सीजन नहीं देखा तो एक ब हाईली रिकमेंड करूंगा कि सारे जितने भी एपिसोड है सार को प्राइम वीडियो पे सारे सीजंस प्राइम वी पे ही देखने को मिल जाते हैं
ये भी पढ़ें –
- Panchayat Season 3 Review: Kitni Baar Dil Jeetoge
- Panchayat Season 3 Trailer Review: फुलेरा गांव में हंसी-मजाक का तूफान फिर से, क्या होगा इस बार?
- Panchayat Season 3 Ending Explained in Hindi
Web Series No.4 जमुना पार
नेक्स्ट शो है जमुना पार और ये 2024 का ई है इसके अंदर एक शैंकी नाम का बंदा होता है जो कि जमुना पार्क के एरिया के अंदर रह रहा होता है जो कि दिल्ली का ही एक एरिया है इस बात को लेकर उसको बड़ी शर्म आती है अपने आप में वो एक सीए स्टूडेंट होता है अपने आप में काफी उसके बड़े सपने होते हैं
वो काफी लग्जरियस लाइफ जीना चाह रहा होता है वो चाहता है कि उसको कोई देखे तो अपने आप में काफी जदा रईस वगैरह समझे लेकिन उसकी जो हकीकत होती है वो काफी ज्यादा अलग होती है वो काफी मिडिल क्लास फैमिली से बिलोंग करता है उसके पेरेंट्स उसको सपोर्ट नहीं करते जैसे नॉर्मली मिडिल क्लास फैमिलीज के अंदर होता है
तो ऐसे हालातों के अंदर शंकी क्या करता है या फिर आप कह सकते हो कि शंकी के साथ क्या होता है यही शो के दौरान आपको एक्सपीरियंस करना होता है ऑनेस्टली बताऊं ये शो काफी ज्यादा रिलेटेबल शो जरूर लगा क्योंकि हम भी कहीं ना कहीं इस तरीके की फैमिली को जरूर बिलोंग करते हैं
और यंग एज में हमारी थोड़ी सी एक एस्पिरेशन रहती है कि हम हम लोग भी एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीए तो वैसा ही ये आईडिया कहीं ना कहीं हमको एक्सप्लोर करने की कोशिश करती है सीरीज तो बढ़िया है ये वाली सीरीज हालांकि मैंने अभी पूरी खत्म नहीं करी लेकिन जितनी भी सीरीज देखी भाई अच्छी लग रही है
मेरे को तो तो मैं आपको जरूर रिकमेंड कर सकता हूं देखने के लिए ये अगर आपको देखनी है तो ये amazon Mini TV में इसका पहला सीजन आया था लेकिन 2024 में इनका सीजन फोर आया है
ये भी पढ़ें –
Web Series No.5 गुल्लक
और अगर आपको नहीं पता है तो मैं बता दूं गुल्लक मेरे वन ऑफ द मोस्ट फेवरेट सीरीज में से एक रहा है बहुत लंबे टाइम तक मतलब मैंने कितने सारे फैमिली शोज देखे हैं भाई अलग-अलग तरीके के हर महीने में आते रहते हैं लेकिन भाई हर बार जब भी मैंने उनको गुल्लक से कंपेयर कराया तो गुल्लक को ही उनसे ऊपर समझाया इसका आईडिया काफी सिंपल सा है
एक मिश्रा फैमिली होती है जिसके डे टू डे की लाइफ के किस्से हमको दिखाने की कोशिश करी जाती है अब उसके हर सीजन के हर एपिसोड अपने आप में अलग कहानी कैरी करता है लेकिन पूरे सीजन के अंदर एक ओवरऑल कहानी भी चल रही होती है तो जैसे-जैसे आप इन कैरेक्टर्स को देखते जाते हो उतनी ज्यादा इन लोगों से मोहब्बत होती जाती है हालांकि फोर्थ सीजन मेरे को पर्सनली सेकंड और थर्ड सीजन के मुकाबले उतना ज्यादा इंप्रेसिव नहीं लगा
लेकिन फिर भी जो बहुत सारे शोज अक्सर आते रहते हैं उनके मुकाबले तो काफी ज्यादा ऊपर रहा है तो आपने अगर अभी तक नहीं देखा है तो उसको मिस मत करो ये आपको सोनी लिफ पर देखने को मिल जाएंगे इके सारे सीजन तो जरूर जरूर देखना नेक्स्ट शो है अपने पास ये मेरी फैमिली और ये 2018 मेंस का पहला सीजन आया था अभी 2024 मस का सीजन थ्री आया है
और यकीन मानो भाई बहुत ही खूबसूरत सीरीज लगती है ये वाली मेरे को क्योंकि इस सीरीज के अंदर भी एक छोटी सी फैमिली होती है जो कि अपने रोज मरर के किस से हमको एक्सपीरियंस कराती है ऑलमोस्ट गुल्लक जैसा आईडिया ही है लेकिन इस लेकिन इसके अंदर टच ये है कि हमको 90s के जमाने में कहानी ले जाती है तो जैसी जैसी चीजें दिखाई जाती है
हमको ऐसा लगता है कि ये वाली चीज भाई हमने अपने बचपन में करी है ये वाली चीज हमने अपने बचपन में देखी है तो इस तरीके का जो नॉस्टैल्जिया फील होता है पूरे शो के दौरान वो काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है तो आपने अगर अभी तक नहीं देखा है तो यह मैं जरूर रिकमेंड करूंगा यह भी आपको amazon Mini TV का ही शो है
ये भी पढ़ें –
- Stree Universe Future is Fire / Munjya insane box office
- Maharaja Movie Review: साऊथ की एक और मास्टरपीस मूवी आ चुकी है सिनेमा में |
- Pushpa 2 new Released Date Out: Big Surprise – SRK & Yash Cameo
Web Series No.6 मामला लीगल है
और भाई मैंने जितने भी कोर्ट रूम वाले शोज देखे उन सब में सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग लगा है ये वाला मतलब भाई शो के अंदर एक-एक कैरेक्टर ने इतना ज्यादा शानदार काम करा है कि उनको कैरेक्टर्स को बुलाना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है मैंने जब से भाई ये वाला शो देखा है कोई मेरे से पूछता है उसके बाद कि कोई बढ़िया सा शो बता जो नया आया हो उन्होंने नहीं देखा हो तो भाई सबसे पहले मेरे दिमाग के अंदर इसी शो का नाम आता है
मैं इसी शो के बारे में बोलता हूं कि ये वाला शो भाई एक बार जरूर देखो हाईली रिकमेंड करूंगा दोस्तों अभी तक नहीं देखा है तो जरूर ट्राई करना इसको मजा आएगा भाई इस शो को देखने में बस इनमें से जितने भी शोज बताए मैंने कोई सा भी फैमिली के साथ मत देखना हालांकि फैमिली फ्रेंडली शो है
वैसे तो इनके अंदर का गाली गलोज भी कहीं कुछ नहीं है लेकिन कहीं ना कहीं थोड़ा सा अन कंफर्टेबल हो जाता है कहीं कहीं प कुछ कुछ सीन आ जाती है ऐसे करके जो आप शायद फैमिली के साथ खासकर पेरेंट्स के साथ नहीं देखना चाहोगे खैर इस पोस्ट के दौरान मुझे ये सारे शोज कवर करने थे उम्मीद है
निष्कर्ष
आपको लिस्ट यूजफुल लगी होगी आपको कुछ शोज मिले होंगे अपना टाइम बताने के लिए और अगर आप अभी तक पोस्ट पढ़ रहे हो तो किसी का नुकसान मत करो पोस्ट को शेयर करते चले जाओ आपका भी भला हो हमारा भी भला हो चलो मिलते हैं अगली पोस्ट में