बर्थडे मनाना है बर्थडे सोचो कि आप 10 साल के हो आपके दो भाई हैं आपसे भी छोटे और एक छोटी बहन भी है आपके मां बाबा आपको बाहर जाकर आता हूं बोलक चले गए और कभी वापस ही नहीं आए तो यहां से शुरू होती है Raayan की कहानी मूवी मैंने देख ली है
हिंदी डब्ड वर्जन में तो कैसी है ये मूवी आइए बात करते हैं देखो यह फिल्म धनुष की 50वीं फिल्म है जिसके राइटर डायरेक्टर वो खुद है एंड ये मूवी कुछ एक मोमेंट्स में आपको गूस बम्स भी दे देती है
Raayan Movie Review in Hindi
जैसे इंटरवल के सीन एंड जब भाइयों वाला ट्विस्ट आता है तब एंड लास्ट क्लाइमैक्स में लेकिन मूवी ढाई घंटे की है जहां इसका ढाई घंटा फील होता है और वो जस्टिफाई नहीं होता क्योंकि फर्स्ट एंड सेकंड हाफ दोनों में मूवी बहुत सारे पॉइंट्स पर स्ट्रेच लगने लगती है कौन से सीन में वो नहीं बता सकता क्योंकि वो स्पॉयलर पे चला जाएगा लेकिन ये फिल्म आराम से दो घंटे में या दो घंटा 15 मिनट में खत्म की जा सकती थी
ये भी पढ़ें –
- Kalki Prabhas 300 Crore Day 1- 3 Lakh Tickets Booking Real or Fake
- Blackout Movie REVIEW in Hindi: Don’t miss The MasterPiece
बिल्डअप बिल्डअप के चक्कर में मूवी की लेंथ बढ़ा दी गई है लेकिन सिनेमेट ग्राफी एक्शन सीक्वेंसेस एंड म्यूजिक माइंड ब्लोइंग म्यूजिक वैसे भी हमारे रहमान साहब ने दिया है तो नो ऑब्जेक्शन टू इट बट कहीं ना कहीं ऐसी स्टोरीज जहां फैमिली इवॉल्वड है दो गैंगस्टर्स का ग्रुप इवॉल्वड है एक पुलिस वाला है रिवेंज स्टोरी चल रही है ऐसा प्लॉट हम लोग बहुत बार देख चुके हैं तो इसमें ज्यादा नयापन आपको देखने को नहीं मिलेगा
लेकिन आप अगर अगर ऐसे मूवीज कम देखते हो तो आपको यह मूवी अच्छी लग भी सकती है इसका एक्शन स्पेसिफिकली मुझे पसंद आया बीच-बीच में मुझे वो वुलन की भी याद दिला रहा था क्योंकि वैसे भी आज मैंने डेडपूल एंड ववन देखी है एंड रायन का लड़ने का स्टाइल भी जस्ट लाइक वुलन था उसके भी क्लॉज निकलते हैं आप मूवी देखोगे तो समझ जाओगे एक्टिंग परफॉर्मेंस सबकी बहुत बढ़िया थी धनुष ने तो कहर ढा दिया था
भाई इस रोल में पूरी जीजन लगा दी है लेकिन यू कांट से कि धनुष के फिल्म करियर में यह उनका बेस्ट काम है ना हां ऐसी फिल्म्स जब टीवी पर आती है
- ये भी पढ़ें –
- Kalki 2898 AD Advance Booking + Day 1 Box Office Collection REPORT |
- Munjya Movie REVIEW: देखने से पहले जाने ये जरुरी बातें – Kya Yeh Film Worth Watching Hai?
या ओटीटी पर आती है तो हम लोग साथ में बैठकर एंजॉय करते जरूर है लेकिन थिएटर ऑडियंस मिलना ऐसी फिल्म्स के लिए जिसका टॉपिक रेगुलर बेसिस पे है तो ना शायद नहीं मुश्किल हो जाएगा थिएटर ऑडियंस के लिए बट अगेन इस फिल्म का एक ट्विस्ट इंटरवल सीन इसके फाइट सीक्वेंसेस इसमें धनुष के डायलॉग्स एंड क्लाइमैक्स आप डेफिनेटली एंजॉय जरूर करोगे बाकी
मेरे लिए एक एवरेज फिल्म थी तो ओवरऑल देखते हुए मेरी तरफ से इस फिल्म को 2.5 आउट ऑफ फव स्टार्स फैमिली फ्रेंडली है मूवी बस बच्चे ना देखे तो ज्यादा अच्छा क्योंकि खून खराबा वगैरह है
ये भी पढ़ें –