प्रभास की Kalki 2898 AD में किसने निभाया श्री कृष्ण का किरदार छोटे से ही रोल से लूट ली सारी लाइमलाइट दोस्तों सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म kalki 2898 AD ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया है फैंस के बीच इस वक्त नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है प्रभास द पदक अमिताभ बच्चन कमल हसन स्टार माथलॉजिक एंड साइंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है
इसका अंदाज इसके पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से भी लगाया जा सकता है पहले ही दिन प्रभास की फिल्म ने ना सिर्फ भारत में बल्कि वर्ल्ड वाइड भी काफी अच्छा कलेक्शन किया है जी हां जहां भारत में 95 करोड़ का आंकड़ा इसने पार कर लिया है वहीं दुनिया भर में इसने 180 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है इसी के साथ यह भारत की तीसरी बिगेस्ट ओपनर बन चुकी है |
कौन है Kalki 2898 AD का कृष्ण ?
इस बिग बजट फिल्म में कई स्टार्स के कैमियो भी है इस बीच फिल्म में जिस दिन की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है भगवान श्री कृष्ण के सीन की प्रभास दीपिका पदुकोण की kalki 2898 AD में एक सीन है जिसमें भगवान श्री कृष्ण की झलक दिखाई जाती है लेकिन इस सिंह को देखने के बाद दर्शक यह नहीं पहचान पाए कि आखिर यह एक्टर कौन है जिसने फिल्म में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया है
तो चलिए आपको बताते हैं कि वो एक्टर कौन है जिसने फिल्म में ये अहम रोल निभाया है हालांकि अब यह खुलासा हो चुका है कि फ्रेम में भगवान श्री कृष्ण की छबी में जो अभिनेता नजर आते हैं
वह तमिल अभिनेता कृष्ण कुमार उर्फ के के के थे जिन्होंने kalki 2898 AD में अपने कृष्ण अवतार से सभी को हैरान कर दिया है
ये भी पढ़ें –
- Kalki 2898 AD Movie Review: आज रिलीज हो चुकी है प्रभाष की कल्कि 2898 ऐडी
- Bad Newz Trailer Review – आ गया सबका ‘Baap’ Trailer
- Kalki 2898 AD Part 2 Release Date Announcement | Box Office Collection
- 7 Most Watched Indian Web Series 2024 on Prime Video, Netflix, Zee5, and Sony LIV
कृष्ण कुमार की अन्य फिल्मे
दरअसल गुरुवार को एक्टर केके ने अपनी कृष्ण कुमार एक जानेमाने तमिल अभिनेता है हालांकि सूर्या के सुरार पोट में चैतन्य और चाय की भूमिका निभाने के बाद वह एक लोकप्रिय नाम बन गए यही नहीं केके धनुष की 2022 की एक्शन थ्रिलर मारन का भी हिस्सा थे
इसके अलावा केके द लिटिल थिएटर ग्रुप के आर्टिस्टिक डायरेक्टर भी है उन्होंने कई स्टेज प्ले लिखे हैं और डायरेक्ट भी किए हैं फिलहाल प्रभास की फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया है
ये भी पढ़ें –
- Prabhas की Kalki 2898 AD ने Yash की KGF 2 और Shahrukh की Jawan का रिकॉर्ड तोड़ा| Deepika, Amitabh
- Kalki 2898 AD में सिर्फ actors ने कैमियो नहीं किया, असली सरप्राइज़ कुछ और है | Vijay Deverakonda
- Maharaja Movie Review: साऊथ की एक और मास्टरपीस मूवी आ चुकी है सिनेमा में |
- Top 10 Most Watched Netflix Movies in Hindi 2024
प्रभास और दीपिका की केमिस्ट्री
फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण की जोड़ी भी देखने लायक होगी। दोनों ही बड़े सितारे हैं और उनकी केमिस्ट्री पर्दे पर आग लगा देगी। फिल्म में उनके बीच के संवाद और दृश्य दर्शकों को जरूर पसंद आएंगे।
तो आपको यह फिल्म कैसी लगी हमें कमेंट्स में जरूर बताएं
ये भी पढ़ें –