बॉस इंडिया में अगर ऐसे सिनेमा की बात होगी जो रियलिटी के एकदम नजदीक है माने स्क्रीन और असली जिंदगी का फर्क ऑलमोस्ट जीरो हो जाता है सिर्फ एक नाम The Kota Factory द लगाना ही पड़ेगा क्योंकि इसके जैसा ना तो कुछ कभी बना है और ना ही कभी बन सकता है
सोचो जिस शो के आखिरी एपिसोड का टाइटल प्रोडक्ट डिलीवरी रखा गया हो माने कोटा इंसान को प्रोडक्ट की तरह बेचता है जैसे amazon.in एक्चुअली में लोगों को कोटा की तरफ नहीं बल्कि कोटा कभी मत आना यह मैसेज देना चाहता है
यह अतरंगी सोच की वजह से ही Kota Factory मास्टरपीस बन जाता है जब पूरी दुनिया VFX स्पेशल इफेक्ट्स और पता नहीं कौन-कौन से कलर्स के पीछे भाग रही है
तो नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे Moviekreview ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Kota Factory Season 3 के बारे में तो चलिए बात करते हैं इसके के बारे में
Kota Factory Season 1&2 Review
ये इकलौता ऐसा शो है जो ब्लैक एंड वाइट में शूट किया जाता है सिर्फ इसलिए ताकि जो आईआईटी स्टूडेंट्स की जिंदगी ये लोगों को दिखाना चाहते हैं वो भी इस शो की तरह बाकी दुनिया से एकदम अलग होते हैं ब्लैक एंड वाइट इतनी ज्यादा क्लेरिटी जिस बंदे के दिमाग में होगी इस शो को बनाने से पहले सोचो वो अपनी कहानी से कितना ज्यादा असर डाल सकता है
इस शो को देखने वाले में हां तो पहला सवाल जो काफी लोगों के दिमाग में होगा सीजन 3 आया है तो क्या सीजन वन और सीजन टू देखना जरूरी है जी बिल्कुल है
उसके बिना कुछ समझ नहीं आएगा पूरी कहानी आपस में जुड़ी हुई है सारे कैरेक्टर सीजन वन से तैयार किए गए हैं अगर सच में Kota Factory के अंदर कदम रखना है तो आपको सीजन वन एपिसोड वन से इस गाड़ी में बैठना पड़ेगा तभी ड्राइवर किस रास्ते पे चल रहा है समझ आएगा
ये भी पढ़ें –
- 7 Most Watched Indian Web Series 2024 on Prime Video, Netflix, Zee5, and Sony LIV
- Murder in Mahim Web Series REVIEW: माहिम का रहस्य: क्या खोलेगा ये कत्ल का राज?
बट अच्छी बात यह है कि सिर्फ 3.5 से 4 घंटे में आराम से आप एक सीजन निपटा सकते हो इस बार भी बस पांच एपिसोड्स हैं लास्ट वाले को छोड़कर सब 40 मिनट में खत्म हां तो क्यों देखना चाहिए सीजन 3 सीधा जवाब है क्योंकि इस बार शो थोड़ा सा अलग है जीतू भैया बच्चों को नहीं बच्चे जीतू भैया को पढ़ाने वाले हैं
कभी ऐसा देखा है आपने स्टूडेंट्स को मोटिवेट करने वाले टीचर को खुद मोटिवेशन की जरूरत पड़ जाए उसके बाद क्या होगा वही जवाब इस शो ने दिया है जिस एग्जाम की तैयारी सीजन वन में शुरू हुई थी उसका फाइनल रिजल्ट पास या फेल इस बार पर्दा हट जाएगा और Kota Factory का असली सच बाहर आएगा
और हां भैया भैया बोलकर थोड़ा थक गए होंगे तो इस बार शो में एक दीदी की भी एंट्री हो गई है यह ब्रह्मास्त्र जैसी हैं वहां काम आएंगी जब सब फेल हो जाएगा
ये भी पढ़ें –
- Panchayat Season 3 Review: Kitni Baar Dil Jeetoge
- Panchayat Season 3 Trailer Review: फुलेरा गांव में हंसी-मजाक का तूफान फिर से, क्या होगा इस बार?
वैसे जो लोग ज्यादा फिलोसॉफिकल साइड से सिनेमा नहीं देखना चाहते उनको भी Kota Factory सीजन 3 में बहुत मजा आएगा क्योंकि लास्ट के 10 मिनट तक तगड़ा सस्पेंस है
Kota Factory Season 3 Story
इस बार कहानी एकदम अनप्रिडिक्टेबल हो जाएगी जब आपको समझ ही नहीं आएगा कि अगला सीन कैसे खत्म होगा और वहीं पे ये शो अपना न्यूक्लियर वेपन निकाल लेगा इमोशंस टीवीएफ का काम ही है इसका बनाया हुआ हर शो देखने वाले इंसान को बचपन में वापस ले जाकर इमोशंस के झूले प बिठा देना
अभी पंचायत आया तो उसको देखते वक्त हम लोग फुलेरा पहुंच गए अपनी असली जि जिंदगी की प्रॉब्लम्स को भूलकर टीवीएफ गांव में वापस ले गया सबको फिर गुल्लक आया तो लगा लाइफ में सब कुछ उतना बुरा भी नहीं है
जितना हम लोग सोचते हैं हर चीज को सीरियसली क्यों लेना फैमिली है ना कोटा फैक्ट्री भी अलग नहीं है स्पेशली इस बार जिस लेवल का क्लाइमैक्स तैयार किया है
इन लोगों ने यकीन मानो सेम टू सेम एग्जाम के रिजल्ट वाले दिन की याद आ गई मुझे बिना हाईफाई बजट बिना एक्शन रोमांस सिर्फ दो लोगों की बातों में चार घंटे शो को चलाना इसके लिए चाहिए दमदार राइटिंग जिसमें कोटा फैक्ट्री चैंपियन है वैसे एक चेतावनी देना चाहता हूं
ये भी पढ़ें – Mirzapur Season 3 Teaser Trailer REVIEW in Hindi
मैं आप सबको सीजन 3 अभी तक का सबसे ज्यादा भारी सीजन है हर कोई इसका लास्ट एपिसोड संभाल नहीं पाएगा टिशू पेपर साथ रखना वैसे इस बार शो का फोकस आईआईटी से थोड़ा खिसक करर पर्सनल रिलेशनशिप्स प ज्यादा जाता है
माने पीसीएम के साथ इस बार एक और सब्जेक्ट है ह्यूमन नेचर गुड न्यूज़ यह है कि जीतू भैया जो सीजन टू में थोड़ा सा सपोर्टिंग रोल में खिसक गए थे इस बार वो 99% शो को कंट्रोल करने वाले हैं और एक भी सीन ऐसा नहीं आएगा जब आप चाहोगे कि जीतू भैया टीवी से हट जाओ यार वो जितना बोलते हैं जो बोलते हैं आप अपनी जिंदगी से रिलेट करने लगते हो जितेंद्र कुमार बोलने में भी अजीब सा लगता है
इतना ज्यादा रियल लाइफ कनेक्शन है जीतू भैया का आईआईटी से और वो इस शो में उनकी एक्टिंग में क्लियर दिखता है यार जिस लेवल की डायलॉग डिलीवरी वो करते हैं ऐसा लगता है स्क्रीन के उस पार नहीं कमरे में सामने बैठकर हम लोगों को समझा रहे हैं
ये भी पढ़ें – Panchayat Season 3 Ending Explained in Hindi
निष्कर्ष
एक अलग सुकून है यार सारे कैरेक्टर्स जो इस शो का हिस्सा है वो रियल लाइफ में कौन है क्या करते हैं किसी को नहीं जानना ये पांच एपिसोड्स उनको हमारे दिमाग में हमेशा ऐसे ही रखेंगे भाई इतना टैलेंट बॉलीवुड की पूरी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं है जितना टीवीएफ के दो-तीन शोज के एक्टर्स में मिल जाएगा
बच्चे भी यहां बड़े-बड़े स्टार्स के बाप लगते हैं अब यार Kota Factory सुनने वाली चीज नहीं है इसको देखकर ही फील किया जा सकता है हर बंदा इसके साथ अलग लेवल पे कनेक्शन फील करेगा रेटिंग्स वगैरह की जरूरत इस शो को है नहीं आप सब लोग वैसे भी इसको ऑलरेडी देख चुके होगे या फिर आज खत्म करने का प्लान बना रहे होंगे
तो फिर शुभ काम में देरी कैसी बस प्लीज वो लास्ट एपिसोड के लिए खुद को मेंटली रेडी रखना वहां पे झटका लगेगा दिल टूट जाएगा रॉकस्टार की तरह
Credit – Netflix India Youtube Channel
तो आपको कैसा लगा हमारा ये रिव्यु कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें |
ये भी पढ़ें –