27 जून की सुबह प्रभास अमिताभ बच्चन कमल हासन और दीपिका पादुकोन की Kalki 2898 AD लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है लोग फिल्म की क्लिप्स शेयर कर रहे हैं फिल्म में किन एक्टर्स ने कैमियो किया उनकी फोटोज पोस्ट कर रहे हैं
कल्की में सिर्फ एक्टर्स ने ही कैमियो नहीं किया बल्कि कुछ और भी सरप्राइज है जानने के लिए बस यह पोस्ट पढ़ते जाइएगा शुरू करने से पहले याद रखिएगा कि स्पॉयलर का दरिया है डूब के जाना है
Kalki 2898 AD में इन 6 एक्टर्स ने किया है कमियों
दुलकर सलमान
पहला दुलकर सलमान प्रभास का किरदार भैरवा अनाथ होता है वह बताता है कि उसे कैप्टन नाम के एक आदमी ने पाला दुनियादारी सिखाई दुलकर ने उस कैप्टन का रोल किया था फिल्म में वो एक फ्लैशबैक सीक्वेंस में नजर आते हैं
मृणाल ठाकुर
दूसरा मृणाल ठाकुर कल्कि की दुनिया में हवा दूषित है गंगा नदी सूख चुकी है दुनिया दो हिस्सों में बट चुकी है काशी और कॉम्प्लेक्शन में नॉर्मल रोग रहते हैं वहीं कॉम्प्लेक्टेड कर पकड़ा जा रहा है जो गर्भ धारण कर सकती हो उन्हें अदिति नाम की एक लड़की मिलती है वो गर्भवती होती है कॉम्प्लेक्शन में काम आएगी या नहीं मृणाल ने अदिति का रोल किया है
रामगोपाल वर्मा
तीसरा रामगोपाल वर्मा सत्या और कंपनी के डायरेक्टर ने चिंटू नाम का किरदार निभाया है भैरवा बताता है कि चिंटू पूरे काशी में सबसे अच्छा खाना बनाता है उनका फिल्म में सिर्फ एक ही सीन है जहां वह 5000 यूनिट में भैरवा को सिर्फ एक अंडा बेचता है
ये भी पढ़ें –
- Kalki 2898 AD Movie Review: आज रिलीज हो चुकी है प्रभाष की कल्कि 2898 ऐडी
- Kalki 2898 AD Advance Booking + Day 1 Box Office Collection REPORT |
- Kalki Prabhas 300 Crore Day 1- 3 Lakh Tickets Booking Real or Fake
- GOAT – The Greatest of All Time Teaser Review | Thalapathy Vijay new Movie
Vijay Deverakonda
चौथा विजय देवर कोंडा लंबे समय से यह खबरें चल रही थी कि विजय देवर कोंडा ने कल्की के लिए शूटिंग की है हालांकि मेकर्स ने खुद कभी भी इस बात को नहीं स्वीकारा विजय की एंट्री फिल्म के सेकंड हाफ में होती है रथ पर सवार हाथ में गांडीव थामे वो कुंती पुत्र अर्जुन बने हैं उनका केमियो ऐसा था कि जो सिनेमा घर में ऑडियंस से रिएक्शन निकलवा ले
एसएस राजा मोली
पांचवा एसएस राजा मोली राजा मूली ने बाहुबली बनाई और प्रभास के करियर की दशा दिशा हमेशा के लिए बदल गई उन फिल्मों के लिए प्रभास ने अपने पांच साल दिए कल्की में इसी से जुड़ा एक जोग भी है
राजा मौली का किरदार भैरवा को पकड़ने की कोशिश कर रहा है भैरवा कहता है कि पिछली बार इसने मेरे पा साल ले लिए थे तब राजा मौली कहते हैं कि अब हाथ लग गया है तो तेरे 10 साल लूंगा राजा मौली और प्रभास वाला सीन कॉमिक रिलीफ की दिशा में सही काम करता है
ब्रह्मानंदम
छठा ब्रह्मानंदम साउथ इंडियन सिनेमा के धाकड़ कॉमेडियन और एक्टर ब्रह्मानंदम ने कल्की में भैरवा के मकान मालिक का रोल किया है भैरवा ने लंबे समय से उसे किराया नहीं दिया मकान मालिक परेशान है पर फिर भी उसका कुछ नहीं कर पाता दोनों में नोक झोक चलती रहती है
ये भी पढ़ें –
- 7 Most Watched Indian Web Series 2024 on Prime Video, Netflix, Zee5, and Sony LIV
- Maharaja Movie Review: साऊथ की एक और मास्टरपीस मूवी आ चुकी है सिनेमा में |
- Top 10 Most Watched Netflix Movies in Hindi 2024
- Chandu Champion Movie REVIEW: एक मनोरंजक फिल्म या समय की बर्बादी?, चैंपियन या फ्लॉप?
कैमियो के साथ असली सरप्राइज़
विजय देवरकोंडा ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘Kalki 2898 AD’ में सिर्फ कैमियो ही नहीं, बल्कि एक और बड़ा सरप्राइज़ है जिसे दर्शक सिनेमाघरों में जाकर ही जान पाएंगे। उन्होंने इस सरप्राइज़ के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन इतना जरूर कहा कि यह कुछ ऐसा है जो दर्शकों को हैरान कर देगा।
Vijay Deverakonda की भूमिका
विजय देवरकोंडा, जो अपने बेहतरीन अभिनय और अलग-अलग किरदारों के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनके फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इस फिल्म में किस तरह का किरदार निभाते हैं।
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताइए
ये भी पढ़ें –