Sarfira Trailer Review: ये भी रीमेक ? Akshay Kumar New Movie

Uddan जो सूर्या की फिल्म थी एक नोवल अ फ्लाई डेकन ओडिसी पर बेस्ड है मैंने देखी है हिंदी डब्ड वर्जन में ऑलरेडी उड़ान नाम था शायद हां तो उसका ऑफिशियल रिमेक आ रहा है हिंदी यानी बॉलीवुड में अक्षय कुमार इन अ लीड रोल ट्रेलर आ गया है

तो नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे Moviekreview.in ब्लॉग पर इस पोस्ट के अंदर हम बात करने वाले हैं Sarfira Movie के Trailer के बारे में यदि आप इस मूवी को देखने के बारे में सोच रहे हो तो 2 मिनट इस पोस्ट को पढ़ लीजिये उसके बाद डिसाइड कीजियेगा आपको देखनी है या नहीं |

Sarfira Trailer Review: ये भी रीमेक ? Akshay Kumar New Movie

Sarfira Trailer Review in Hindi

तो थोड़ी बात भी कर लेते हैंअब मुझे नहीं पता कि आप में से कितने लोगों ने इसका सूर्या वाला ओरिजिनल वर्जन देखा है और अगर देखा है तो बहुत अच्छी बात है क्योंकि मुझे वो फिल्म बहुत पसंद आई थी एंड क्योंकि ये ऑफिशियल रिमेक है डायरेक्टर भी सेम ही है तो ट्रेलर से तो यह सीन टू सीन कॉपी ही लग रही है इवन एक्टर्स में परेश रावल का रोल भी सेम ही है

ट्रेलर में ही सूर्या का कैमियो

बस एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए यहां ट्रेलर में ही सूर्या का कैमियो डाल दिया गया है जिससे एक्चुअल में हाइप बढ़ जाए एंड बढ़ेंगी भी क्योंकि सूर्या और अक्षय कुमार को लोग साथ में देखना भी चाहते हैं

वैसे आपको यह भी बता दूं कि सूर्या की कंपनी 2d एंटरटेनमेंट ने ही इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है तो सूर्या ने तो खुद अपने रिमेक फिल्म पर पैसा लगाया भाई तो कहीं ना कहीं उनको कॉन्फिडेंस तो है लेकिन सवाल यह है कि क्या सेम स्टोरी लाइन को लोग फिर से एक बार थिएटर में देखना पसंद करेंगे

ये भी पढ़ें –

क्योंकि देखो नो डाउट कुछ फिल्म्स ऐसी होती है जिसका रिमेक भी काफी अच्छा चल जाता है इवन हमको पता भी रहता है कि वो रिमेक है फॉर एग्जांपल गजनी दृश्यम, सिंघम अच्छी चली ब्लॉकबस्टर हो गई लेकिन सुरारा पोत्रू के केस में वो फिल्म अभी तीन या चार साल पहले ही आई थी

और इवन हिंदी ऑडियंस ने उसे हिंदी डब्ड में भी देख लिया है एंड मैंने पोल भी डाला था तो सुरा राय पोत्रू पे सबसे ज्यादा वोट्स थे तो ऑडियंस का पर्सपेक्टिव तो यहीं पर समझ में आता है बाकी नो डाउट अगर ये मूवी ओरिजिनल रहती और अगर मैं दिमाग से ये निकाल दूं कि मैंने ये मूवी ऑलरेडी देखी हुई है

तो ट्रेलर लुक्स नाइस अक्षय का लुक पहले और बाद में इंसाल्ट एंड पेपर लुक जच रहा है अब स्टोरी होगी एक ऐसे इंसान की जो सिर से पांव तक कर्जे में डूबा हुआ है लेकिन एक सपने के साथ और सपना है

ये भी पढ़ें –

Sarfira Movie Story In Hindi

अपने गांव के लोगों को एक दिन प्लेन में बिठाना है चीप पेस्ट फ्लाइट रेट पे लिटरली ₹1 में तो ये क्या और कैसे पॉसिबल होगा वो तो आपको मूवी में ही पता चलेगा

अगर आपने ओरिजिनल नहीं देखी है तो बट प्लस पॉइंट यहां बनता है कि ये उन्हीं मेकर्स ने बनाई है जिन्होंने एयरलिफ्ट बेबी जय भीम ओ माय गॉड टू टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फिल्म लोगों के सामने रखी थी और बड़ा प्लस पॉइंट यह भी है कि यहां ओरिजिनल और रिमेक दोनों के डायरेक्टर सेम ही हैं सुधा कोंगरा और डायरेक्टर सेम रहे

तो विजन भी सेम रहता है जस्ट लाइक अर्जुन रेड्डी या कबीर सिंह दोनों के डायरेक्टर सेम एंड रिमेक होने के बावजूद दोनों फिल्म्स अपने-अपने लेवल पर ब्लॉकबस्टर ही निकली तो

यहां 50-50 चांसेस तो है कि अक्षय कुमार के स्टारडम मूवी की दमदार स्टोरी लाइन सूर्या का कैमियो काम कर जाए तो यह भी बॉक्स ऑफिस पर चलने का दम रखती है बाकी तो सारा कुछ ऑडियंस पर ही डिपेंड करता है और बड़ी बात यह भी है कि उडान मूवी अभी भी प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है तो चाहे तो देख लो या 12 जुलाई का वेट कर लो मैं तो देखूंगा ही मूवी काम ही है

ये भी पढ़ें –

credit – Abundantia Entertainment Youtube Channel

ये भी पढ़ें –

Leave a comment