Emergency Trailer Review: Politics or Reality

तो भाई लोग फाइनली लॉन्ग अवेटेड मूवी Emergency का ट्रेलर आ चुका है एंड कंगना रानावत इज बैक नॉट ओनली एज एक्टर बट एज डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर आल्सो तो कैसा है ये ट्रेलर आइए बात करते हैं वैसे आपको समझ में आ ही गया होगा कि ये एक हिस्टोरिकल एरा की पॉलिटिकल ड्रामा मूवी है बेस्ड ऑन इंदिरा गांधी बायोग्राफी और उन्होंने जो 1975 में इंडिया में जो Emergency लगाई थी उसके कुछ अनसीन पहलू सामने आने वाले हैं

Emergency Trailer Review: Politics or Reality

Emergency Trailer Review

इस मूवी में 1970 में भारतीय जनता पार्टी कैसे बनी 1971 में इंडो पाक वॉर की रियलिटी क्या थी बांग्लादेश सेपरेट कैसे हुआ एंड यार जिस तरह से हम आजकल सोशल मीडिया प खालिस्तानी लोगों के वीडियोस देख रहे हैं वो क्या है एंड खालिस्तान का पहलू कैसे सामने लाया गया उस पर भी ट्रेलर के लास्ट में दिखाया गया है

एंड ये सब जो दिखाया गया है 70 का एरा होगा हालांकि उस समय आप पैदा भी नहीं हुए होंगे मैं भी नहीं लेकिन दिस इज आवर हिस्ट्री एंड इसे जानना हमारा पूरा हक है और जरूरत भी कि पॉलिटिकल पार्टीज पहले कैसा काम करती थी एंड कैसे-कैसे प्रेशराइज्ड कंडीशन में इंडिया को चलाती थी

Credit – Yogi Bolta hai

बात अगर कास्टिंग की करें तो यार कंगना रानावत इज एक्चुअली लुकिंग डैम परफेक्ट एज इंदिरा गांधी एंड आई डोंट थिंक सो कि इसके पहले जिन्होंने भी किसी मूवी या सीरीज में इंदिरा गांधी को प्ले किया होगा वो इतना परफेक्ट होगा और ट्रेलर से समझ में आ ही रहा है

कि पूरी मेहनत की गई है कंगना रानावत की तरफ से नॉट ओनली लुक वाइज बट आल्सो परफॉर्मेंस वाइज क्योंकि ऐसे हिस्टोरिकल कैरेक्टर को प्ले करना और पूरा जस्टिस देना बच्चों का खेल तो है नहीं और सरप्राइजिंगली मिलिंद सोमन एज सैम मानिक शॉ आल्सो लुकिंग डैम परफेक्ट यार क्योंकि रिसेंटली हमने विकी कौशल को एज सैम प्ले करते हुए देखा है और मुझे नहीं लगता

ये भी पढ़ें –

कि मिलिन सोमन के अलावा सैम मानिक शौ को और कोई अच्छे से प्ले कर सकता है एंड पता नहीं क्यों मुझे पर्सनली विकी कौशल से ज्यादा मिलिंद सोमन में सैम मानिक शौ दिख रहे हैं तो फुल मार्क्स फॉर दिस कास्टिंग पर देखना पड़ेगा कि अदर इंपॉर्टेंट कैरेक्टर्स जो है ऐसी आप छोड़ पाते हैं कि नहीं क्योंकि कास्ट तो कमाल की है

जिसमें बहुत सारे टैलेंटेड एक्टर्स हैं जैसे श्रेयस तड़ पदे अनुपम खेर लेट श्री सतीश कौशिक जी महिमा चौधरी मिलिन सोमन जैसे वन ऑफ द बेस्ट एक्टर्स है एंड और भी कई अदर एक्टर्स भी दिखे जो डेफिनेटली एक्टिंग में कोई कसर तो नहीं छोड़ेंगे बाकी अगर बात करें ट्रेलर की तो लग तो रहा है कि ये ट्रेलर इंदिरा गांधी के अच्छे और बुरे दोनों साइड को दिखाने की कोशिश कर रहा था तो शायद बैलेंस अप्रोच लिया गया है

ये भी पढ़ें –

मेकर्स से अगर बायोपिक है तो सिर्फ अच्छा ही नहीं दिखाना है व्हिच इज अगेन गुड डिसीजन आई मीन रियलिटी है तो रियलिटी दिखनी भी चाहिए चाहे वो कितनी भी ब्रूटल क्यों ना हो बीजीएम भी अच्छा है जिसके वजह से मूवी के कुछ सीन काफी हार्ड हिटिंग लग रहे हैं जैसे इंदिरा गांधी का अटल बिहारी वाजपेई से कहना कि एक राजनेता से मोलभाव करने आई थी पर एक सच्चा देशभक्त मुझे दिखा या अनुपम खेर का डायलॉग यही होता है

जब एक आदमी देश के लिए नहीं सत्ता के लिए लड़ता है या फिर सैम मानिक शॉ के साथ वाला सीन ओवरऑल कहूं तो डायलॉग्स आर वेल रिटन एटलीस्ट ट्रेलर में तो अच्छे डायलॉग्स सुनने को मिल रहे हैं बाकी मूवी में भी ऐसा ही एक्सपीरियंस हो तो मजा आ जाएगा वैसे ट्रेलर से समझ आ रहा है कि मूवी पूरी तरह इंदिरा गांधी के राइज एंड डाउनफॉल को दिखाएगी जिसमें सबसे इंपॉर्टेंट होगा

इसका ऑडियंस के साथ इमोशनल कनेक्शन कैरेक्टर्स का परफॉर्मेंस एंड देयर स्टोरी लाइन अगर ऑडियंस को हिट करती है तो मूवी को चलने से कोई रोक नहीं सकता तो यार इंडिपेंडेंट इंडिया के Emergency वाले एक डार्क चैप्टर को कैसे दिखाया होगा यह तो मूवी में ही देखना पड़ेगा बट ओवरऑल ट्रेलर कट इज फैंटास्टिक और मेरी उम्मीद है मूवी से ट्रेलर देखने के बाद बढ़ चुकी है मूवी आ रही है 6 सितंबर को थिएटर्स में आपने देखा है ट्रेलर तो कमेंट में जरूर बताओ मिलते हैं

ये भी पढ़ें –

Leave a comment