विशेष फिल्म्स एक टाइम था जब बॉलीवुड में विशेष फिल्म्स का मतलब बोल्ड डिफरेंट रिस्की और दिमाग को हिलाने वाला सिनेमा हुआ करता था लेकिन फिर ना तो बॉलीवुड वही रहा और विशेष फिल्म की मूवीज भी अचानक से आना बंद हो गई बट गुड न्यूज़ अच्छे दिन अब वापस आ रहे हैं
“Savi” यह है विशेष मूवीज की कमबैक फिल्म और यकीन मानिए फिल्म का कंटेंट इतना सॉलिड है जो सच में क्लासिक पुरानी मूवीज की याद ताजा कर सकता है
तो नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे Moviekreview ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Savi Movie के बारे में तो चलिए बात करते हैं इसके के बारे में
Savi Movie Story in Hindi
खतरनाक सस्पेंस थ्रिलर है जो एकदम आखिरी सीन तक आपके दिमाग को घसीट कर ले जाएगी सेम टू सेम राज मर्डर जन्नत जैसी मूवीज की तरह सती सावित्री यह शब्द काफी बार सुना होगा आपने लेकिन इसके पीछे एक बड़ी इंटरेस्टिंग स्टोरी है
जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे बोलते हैं जब यमराज अपना मन बना लेते हैं तो फिर मौत को वापस मोड़ना नामुमकिन होता है लेकिन एक कहानी ऐसी है जब यमराज को भी हारना पड़ा था सावित्री अपने पति के साथ जंगल में थी जब यमराज उसको लेने आ गए लेकिन पत्नी का पति के लिए प्यार इतना ताकतवर कि यमराज खुद सावित्री को वरदान में पति की जान देके आ गए और इसी मजेदार कांसेप्ट का इस्तेमाल करते हुए विशेष फिल्म्स ने एक जबरदस्त मॉडर्न वर्जन कहानी तैयार की है
जिसमें पति-पत्नी और यमराज तीनों मिलेंगे इंग्लैंड की सबसे खतरनाक जेल को तोड़कर किसी को बाहर निकालना है और टेंशन वाली बात यह है कि टाइम थोड़ा कम है दिन नहीं घंटों में में सिर्फ 70 घंटे मिलेंगे निकालना किसको है एक क्रिमिनल है जिस पर इल्जाम लगे हैं अपनी अंग्रेज बॉस का सर फोड़कर उसको जान से मारने का बारिश वाली रात के अंधेरे में सबूत है
ये भी पढ़ें –
- Stree Universe Future is Fire / Munjya insane box office
- Maharaja Movie Review: साऊथ की एक और मास्टरपीस मूवी आ चुकी है सिनेमा में |
- Top 10 Most Watched Netflix Movies in Hindi 2024
उसके कोर्ट प मौजूद मरने वाली औरत के खून के लाल-लाल धब्बे कोर्ट ने तुरंत 12 साल की सजा में अंदर कर दिया बचने का नो चांस लेकिन पूरी दुनिया में सिर्फ एक इंसान ऐसा है जो इस बंदे को गिल्टी नहीं इनोसेंट मानता है लंदन पुलिस अगर यमराज है तो अपनी साबी मॉडर्न सावित्री बन गई है यकीन नहीं होगा किसी को एक मामूली सी हाउसवाइफ इंग्लैंड की सबसे खतरनाक जेल को तोड़कर अपने पति को बाहर निकालना चाहती है
लेकिन कैमरा कभी झूठ नहीं बोलता सिर्फ एक सवाल इतना आसान होता तो हर कोई नहीं कर लेता जवाब इस मास्क के पीछे है जिसके हटते ही इस पूरी कहानी का असली मास्टरमाइंड बाहर आ जाएगा लेकिन उससे भी बड़ा कंफ्यूजन क्या है जानते हो हम लोग किस साइड खड़े हैं एक क्रिमिनल जो जेल तोड़कर मर्डर को आजाद करना चाहती है इसका साथ दोगे आप क्या होगा आगे यही सोच रहे हो ना पूरी फिल्म देखने का मन कर रहा है
ना कुछ अलग कुछ डिफरेंट देखने को मिल गया थैंक यू बोलना चाहते हो पूरा क्रेडिट डिजर्व करते हैं विशेष फिल्म्स वाले जो काफी टाइम बाद एक ऐसा सिनेमा बॉलीवुड में लेकर आए हैं जो सिर्फ कहानी के दम पर पब्लिक को जीतना चाहता है
ये भी पढ़ें –
- Inside Out 2 Movie Review: एनिमेशन मूवीज जो आजकल वैसे भी बहुत कम आ रही है
- Chandu Champion Movie REVIEW: एक मनोरंजक फिल्म या समय की बर्बादी?, चैंपियन या फ्लॉप?
- Godzilla Minus One Movie Review in Hindi | Moviekreview
राज हो मर्डर हो मर्डर टू हो आवारापन हो यह सब कहानियां हमेशा थोड़ा हटकर बनाई गई थी जिनको प्रिडिक्ट करना इतना आसान नहीं होता एकदम आखिरी सीन तक सस्पेंस बना के रखना और क्लाइमैक्स में पब्लिक के दिमाग से खेल जाना सभी इस काम को बेहतरीन तरीके से रिपीट करने वाली है
सिर्फ फिल्म की एंडिंग नहीं वहां तक पहुंचने का जो पूरा लंबा रास्ता है उसको खूब एंजॉय करने वाले हो आप क्योंकि एक भी सीन पुराना देखा दिखाया ऐसा नहीं होगा मुझे पता है सबसे बड़ा डर जो आपको इस फिल्म को देखने से रोक रहा है वो खुद इसकी लीड एक्ट्रेस हैं जिनकी एक्टिंग स्किल्स पे 0% पर भरोसा नहीं होगा किसी को बट मेरी बात मानो साभ उस टाइप की फिल्म है जिसमें एक्टर कौन है
ये भी पढ़ें –
- Bad Boys: Ride or Die Movie Review & Story in Hindi
- Blackout Movie REVIEW in Hindi: Don’t miss The MasterPiece
- Munjya Box Office Collection REACTION
Savi Movie में एक्टिंग कैसी है ?
एक्टिंग कैसी है इस सब पे ध्यान देने का मौका ही नहीं मिलेगा कहानी में उलझ जाओगे आप हर्षवर्धन राने के लिए फिल्म देखना चाहते हो तो मत देखना उनका कुछ खास लंबा चौड़ा रोल नहीं है बस सपोर्टिंग टाइप है काम चलाओ हां लेकिन बिना कोई एक्सपेक्टशंस फिल्म देखना चाहते हो
तो अनिल कपूर सर के लिए रेडी रहना यह बंदा सबसे बड़ा सरप्राइज बनके आपका पैसा वसूल कराएगा सावी को मेरी तरफ से मिलेंगे पांच में से पूरे तीन स्टार्स पहला डिफ हट के हॉलीवुड जैसा सब्जेक्ट दूसरा अनएक्सपेक्टेड एंटरटेनमेंट जितना सोचा नहीं उससे ज्यादा मजा आने वाला है
फिल्म के अंदर तीसरा सती सावित्री जैसे कंसेप्ट को मॉडर्न वर्जन में यूज करना एक क्राइम थ्रिलर बनाने के लिए मान गए
ये भी पढ़ें –
- Munjya Movie REVIEW: देखने से पहले जाने ये जरुरी बातें – Kya Yeh Film Worth Watching Hai?
- Patna Shukla Movie Review: एक लेडीज स्टूडेंट और एक लेडीज वकील की अनोखी कहानी के साथ
- CREW MOVIE REVIEW: क्या “क्रू” देखने लायक है? आइये देखते हैं कैसी चली पहले दिन क्रू मूवी
Savi Movie में नेगेटिव्स में दो शिकायत हैं
नेगेटिव्स में दो शिकायत हैं पहला कहानी कहीं-कहीं पर इलॉजिकल हो जाएगी थोड़ा फिल्मी सींस जिनको दिमाग से समझना मुश्किल है दूसरा यार वो विशेष फिल्म्स का जो म्यूजिक होता है
वो इस फिल्म से गायब है इमरान हाशमी वाले गाने उस टाइप का कुछ नहीं मिला अंदर तो बॉस सावी एकदम ग्रीन लाइट है उन लोगों के लिए जो सस्पेंस थ्रिलर देखना पसंद करते हैं अब ये मत बोलना डायरेक्ट एक ही फिल्म में बॉलीवुड को हॉलीवुड बना दो वो नहीं हो पाएगा बस समझ गए
तो आपको कैसा लगा हमारा ये Savi Movie रिव्यु कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें |
ये भी पढ़ें –